PM Internship Scheme
दोस्तों सरकार की तरफ़ से अभी एक नयी योजना लॉंच की गई है PM इंटर्नशिप योजना । इस योजना के तहत करोड़ों युवाओं को भारत की टॉप कम्पनीज़ में इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा इस आर्टिकल में हम विस्तार से इस योजना के बारे में जानेंगे कि आख़िर क्या है यह इंटर्नशिप योजना और इसकी एलिजेबिलिटी, कैसे आपको आवेदन करना है ?
क्या है PM इंटर्नशिप योजना ?
2024 इलेक्शन के बाद, गवर्नमेंट द्वारा पहला प्रोजेक्ट पेश करा गया था उस बजट के अकॉर्डिंग हमारी फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सितारमण ने प्राइम मिनिस्टर इंटर्नशिप स्कीम लॉंच करने की बात कही थी। PM Internship योजना के शूरूवाती में लगभग 1-1.5 लाख इंटर्नशिप स्टूडेंट को लाभ दिया जायेगा।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम में देश की टॉप 500 कम्पनीज़। इन कम्पनीज में इंटर्नशिप स्टूडेंट को काम करने का मौक़ा मिलेगा एक इंटर्न के तौर पर। PM इंटर्नशिप योजना में 12 महीने तक की इंटर्नशिप का मौक़ा मिलेगा। आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आख़िर यह इंटर्नशिप होती है क्या है? और PM internship योजना से क्या होगा?
इंटरशिप क्या होती है ?
इंटरशिप को आम तौर पर एक टेंप्ररी वर्क होता है, जिसे कोई भी स्टूडेंट इंटर्न के रूप में किसी कंपनी में या संस्था में काम करता है। यह काम कंपनी के निचले स्तर से शुरू होता है। इसके फ़ायदे क्या है? किसी भी इंटर्न के लिये यह बहुत ही फ़ायदेमंद होता है।
- एक इंटर्न को अपना अनुभव बड़ाने का मौक़ा मिलता है। वह जिस भी फील्ड में काम कर रहा है उससे व अपने ऐम्प्लोयमेंट को मज़बूत कर पाता है।
- एक इंटर्न स्टूडेंट को किसी भी कंपनी की में इंटर्न करके वह अनुभव लेता है कि एक कंपनी का क्या मौहाल होता है और उसको आसानी हो सके वहाँ के लोगो को समझने में और कंपनी के स्ट्रक्चर को समझने में।
Benefits of PM internship scheme
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लाभ – यह केवल आपको अनुभव ही नहीं और भी बहुत सारे फ़ायदे देता है। आइये इसको समझते है?
1. मंथली पेमेंट
कंपनी द्वारा आपको ₹500 तक हर महीने आपको दिये जाएँगे यह अमाउंट आपकी अटेंडेंस और बिहेवियर और कंपनी की प्रोफाइल पर निर्भर करता है ।
2. सरकार का योगदान
कंपनी के पेमेंट के बाद सरकार आपको हर महीने ₹4,500 Direct Benefit Transfer के दावारा इंटर्न के आधार सीडेड बैंक अकाउंट में अमाउंट को डालेगी ।।
3. वन टाइम ग्रांट
सरकार द्वारा ₹6,000 की वन टाइम ग्रांट इंटर्नशिप शुरू होने पर इंटर्न को दिये जाएँगे Direct Benefit के माध्यम से ।।
4.इंश्योरेंस कवरेज
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा इंश्योरेंस कवरेज प्रोवाइड किया जाएगा लेकिन ध्यान रखें यह कवरेज आपको सिर्फ़ इंटरशिप पीरियड के लिए ही मिलेगा ।।
5. एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवरेज
कंपनी द्वारा एडिशनल एकोडेंटल इन्शुरन्स कवरेज प्रोवाइड कराया जाएगा ।।
6.हॉलीडेज़
सलेक्टेड कैंडिडेट्स को कंपनी के हॉलीडेज़ लिस्ट के हिसाब से छुट्टी मिलेगी ।।
7.ब्रेक पीरियड
किसी इमरजेंसी सिचुएशन या मेडिकल इशू की वजह से आप को 2 महीने तक का ब्रेक पीरियड मिल सकता है लेकिन यह ब्रेक पीरियड कंपनी की पुलिसीज़ कि मुताबिक़ मिलेगा ।और फिर उसके बाद आप फिर से रेजोइन कर सकते है ।
8.सर्टिफिकेट
इंटरशिप पीरियड पूरा होने के बाद आपको आपके करे हुए काम का सर्टिफिकेट प्रोवाइड कराया जाएगा ।।
इस स्कीम के माध्यम से इंटर्न्स को फाइनेंसियल हेल्प और सिक्योरिटी प्रोवाइड कराई जाएगी ।।
Eligibility Criteria
PM इंटर्नशिप स्कीम में अप्लाई करने के लिए गवर्नमेंट ने कुछ नियम दिये गये है जिन्हें आपको फॉलो करना होगा: –
उम्र सीमा
PM Internship योजना युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इस लिये इंटर्नशिप स्कीम में इंटर्न की उम्र 21 से 24 साल के बीच होनी चाइए।
नागरिकता (Nationality)
PM इंटर्नशिप योजना के लिए इंटर्न की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए।
नौकरी की पाबंदी (ऐम्प्लोयमेंट)
प्रंधामंत्री इंटर्नशिप योजना में आप्ली करने के लिए यह सबसे ज़रूरी है कि किसी भी रजिस्टर कंपनी में फुल टाइम एम्प्लोयी ना हॉग। अगर आप है तो PM इंटर्नशिप योजना आपके लिये नहीं है।
पड़ाई करते समय ( Education Limitation)
PM इंटर्नशिप योजना में अप्लाई करने से पहले यह देख ले कि आप किसी कॉलेज से फुल टाइम डिग्री तो नहीं ले रहे है? लेकिन आपको यह सुविधा मिलती है कि इंटर्न अगर कोई ऐसी डिग्री के लिए अप्लाई किया जो लौंग डिस्टेंस हो या ऑनलाइन तो इस अवस्था में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए अप्लाई किया जा सकता है।
PM इंटर्नशिप योजना में अप्लाई करने की क्या है योग्यता?
आपने Secondary School Certificate (SSC)-10th class, Higher Secondary Certificate (HSC)-12th class, Industrial Training Institute (ITI) certificate, Polytechnic Institute diploma, या graduation BCA, BBA, B.Pharma, etc.) कम्पलीट होना चाहिए ।।
क्या पीएम इंटरशिप योजना में आरक्षण मिलेगा?
प्रधानमंत्रु इंटर्नशिप स्कीम में रिजर्वेशन के लिए कोई भी प्रोविजन नहीं है लेकिन यह पोर्टल डाइवर्सिटी और सोशल इनक्लूज़न को प्रमोट करता है इसमें एक एल्गोरिदम है जो सभी सेग्मेंट्स के लिये समान रिप्रजेंटेशन इनश्योर करता है जैसे की SC , ST , OBC और PwDs।।
यह स्कीम का शॉर्टलिस्टिंग प्रोसेस डाइवर्सिटी और इनक्लूज़न पर ज़्यादा ध्यान देता है जिससे कम्पनीज़ अपने क्रिटीरिया के बेसिस पर कैंडिडेट्स को सेलेक्ट करेगा ।। PM internship scheme सभी को इक्वल ऑपोर्ट्यूनाइट्स प्रोवाइड करने वाला है जो की इनक्लूसिविटी को प्रमोट करेगा ।।
Internsip योजना में कौन अप्लाई नहीं कर सकता है?
Age Limit
अगर आपकी उम्र 21से कम है या 24 से ज़्यादा है तो आप इस स्कीम में अप्लाई नहीं कर पाएँगे ।।
Employment
अगर आप फुल टाइम ऐम्प्लॉयड है तो आप इस स्कीम के योग्य नहीं है ।
Education
अगर आप फुल टाइम कोर्स या एजुकेशन में है तो आप इस स्कीम में अप्लाई नहीं कर पाएँगे
Qualification
आपने IITs, IIMs, National Law Universities, IISER, NIDs, ya IIITs से ग्रेजुएशन किया है तो आप इस स्कीम के योग्य नहीं है ।
Advanced Qualifications
आपके पास CA, CMA, CS, MBBS, BDS, MBA, PhD, या कोई मास्टर डिग्री या हायर क्वालिफिकेशन एजुकेशन है तो आप इस स्कीम में अप्लाई नहीं कर पाएँगे ।।
Government Schemes
आप किसी Central ya State Government scheme के अंडर skill, apprenticeship, internship या training प्रोग्राम में है तो भी आप इस लाभकारी योजना से बाहर हो जाएँगे ।।
Already have Apprenticeship
आपने पहले से National Apprenticeship Training Scheme (NATS) या National Apprenticeship Promotion Scheme (NAPS) के अंडर apprenticeship कम्पलीट की है तो आप इस स्कीम के लिए इनेलिजिबल होजाएँगे ।।
Family income
अगर आपके परिवार के किसी भी मेम्बर की आय ₹8 lakh से ज़्यादा है (FY 2023-24)तो भी आप इस स्कीम के पात्र नहीं हो पाएँगे।।
Government Employee
आपके परिवार के किसी भी मेम्बर(self, parents, ya spouse)परमानेंट या रेगुलर गवर्नमेंट एम्प्लोयी है तो आप इस स्कीम में अप्लाई नहीं कर सकते ।
SELECTION PROCESS
आइए समझते हैं प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का सिलेक्शन प्रोसेस क्या है
इंटर्न का चयन (selection)
इंटर्न का चुनाव एक आसान और सही तरीके से होगा। उम्मीदवार पीएम इंटर्नशिप पोर्टल पर रजिस्टर करेंगे, अपना प्रोफाइल भरेंगे, अपना सीवी बनाएंगे, और फिर जो मौके उपलब्ध हैं, उनमें से अपनी पसंद चुनेंगे।।
आवश्यक दस्तावेज ( required documents)
पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखने होंगे:
आधार कार्ड
शैक्षिक प्रमाण पत्र ( एजुकेशनल सर्टिफ़िकेट्स -कम्पलीशन और फाइनल एग्जामिनेशन)
रीसेंट पासपोर्ट साइज फोटो (ऑप्शनल)
आवेदन प्रक्रिया (application process)
उम्मीदवार अपनी योग्यता, स्थान, क्षेत्र और भूमिका के आधार पर अधिकतम 5 इंटर्नशिप विकल्पों के लिए अप्लाई कर सकते है आप अपनी प्रेफ़्रेंस को अंतिम तिथि से पहले जितनी बार चाहें बदल सकते हैं। हालांकि, एक बार जब आप अपनी प्रेफ़्रेंस को जमा कर देते हैं, तो आप उनमें कोई बदलाव नहीं कर सकते।
आवेदन के बाद (after application process)
यदि उम्मीदवार का चयन नहीं होता है, तो वे फ्यूचर साइकिल में दोबारा आवेदन कर सकते हैं।
कैंडिडेट्स मैक्सिमम 2 इंटर्नशिप ऑफर प्राप्त कर सकते हैं और निर्धारित समय सीमा के भीतर ऑफर स्वीकार या अस्वीकार कर सकते है ।।
ऑफर लेटर पीएम इंटर्नशिप पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा और उनके रजिस्टर्ड ईमेल पर भेजा जाएगा।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना को Online कैसे apply करे?
Step 1: Visit the official website
(आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं )
Step 2 : होमपेज पर नीचे स्क्रॉल करें और आपको रजिस्टर का विकल्प दिखाई देगा। उस लिंक को चुनें और एक नई पृष्ठ खुलेगा)
Step 3: रजिस्ट्रेशन डेटेल्स और आवश्यक दस्तावेज भरें, फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें उम्मीदवार द्वारा दी गई इनफार्मेशन के बेसिस पर एक रिज्यूमे ऑटोमैटिक तैयार होगा और छात्र अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर कम से कम पांच अवसरों के लिए आवेदन कर सकता है।
Conclusion ( निष्कर्ष)
प्रधानमंत्री internship scheme एक ज़रूरी इनिशिएटिव है जो युवाओं को इंडस्ट्री में काम करने का मौक़ा दे रही है। जिससे उन्हें उनके स्किल्स को आइडेंटिफाई और इम्प्रूव करने का चांस मिलेगा।इस स्कीम का एक और बेनिफिट यह है कि इंटर्न्स कम्पनीज़ में काम करके एक्सपीरियंस गेन कर सकते है और अपने करियर में ग्रो कर सकते है।विकसित देशों के मुक़ाबले अगर हम इंडिया को देखेंग तो यहाँ पर पढ़े लिखे लोगो की संख्या काफ़ी ज़्यादा है। लेकिन उनके लिए जो रोज़गार के अवसर है वो काफ़ी कम है। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की मदद से करोड़ों युवाओ को फ़्यादा मिलेगा। और अगर वो इस योजना के द्वारा किसी कंपनी में इंटरशिप करके वहाँ के काम और कल्चर को समझते है तो उनको नौकरी मिलने की संभावना बड़ जाएगी। क्या आप इस योजना के लिए अप्लाई करेगे? क्या यह योजना लाभदायक है? आप अपने कमेंट इस पर नीचे रख सकते है।
FAQs
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 क्या है ?
यह योजना 1 करोड़ युवाओं को 5 साल में इंटर्नशिप प्रदान करने की योजना है।इस योजन के तहत करोड़ों युवाओं को भारत की टॉप कम्पनीज़ में इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा।
PM internship scheme के लिए क्या योग्यताएँ है ?
PM internship scheme के लिए किसी व्यक्ति की उम्र 21-24 साल होनी चाइए और वह किसी भी फुल टाइम एम्प्लॉयमेंट में नहीं होना चाइए ।
PM internship scheme में आवेदन कैसे करें?
PM internship scheme में आवेदन करने कि लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in विजिट करना होगा ।
PM internship scheme में आवेदन कब से शुरू होंगे?
PM internship scheme में 12 अक्टूबर 2024 से आवेदन शुरू हो हो जाएँगे ।
PM internship scheme में आवेदन कैसे करें?
PM internship scheme में आवेदन करने कि लिए आपको
आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in विजिट करना होगा ।
PM internship scheme की अवधि कितने समय की है ?
PM internship scheme ki अवधि 1 साल तक की है यानी की 12 महीने ।।
PM internship scheme से इंटर्न्स को क्या लाभ मिलेगा?
PM internship scheme se इंटर्न्स को ₹4,500 सरकार द्वारा दिये जाएँगे और कंपनियों से ₹500 इंटर्न्स के अकाउंट में ट्रांसफ़र किए जाएँगे ।
PM internship scheme में क्या दस्तावेज़ चाहिए?
ज़रूरी डॉक्युमेंट्स
- आधार कार्ड ( Aadhaar card)
- आईडेंटिटी प्रूफ (identity proof)
- शैक्षिक प्रमाण पत्र (education certificate
- पासपोर्ट साइज फोटो (photo)