NPS Vatsalya Scheme 2024 में माइनर्स की लिए लॉंच की गई है जिसका मुख्य उद्देश्य यह है कि ये योजना NPS का लाभ माइनर्स यानी की 18 साल से कम उम्र के बच्चों को मिल सके। NPS वात्सलय योजना में बच्चों के पड़ाई को भी ध्यान में रखा गया है साथ ही अगर किसी इमरजेंसी में उनको पैसों की ज़रूरत पड़ती है तो वात्सल्य योजना के तहत वो पैसा विथड्रॉ भी कर सकते है।
आइये NPS वात्सलय योजना के बारे में सब कुछ जानते है।
Table of Contents
क्या है NPS Vatsalya Scheme?
NPS वात्सल्य योजना 2024 में लॉंच की गई एक ऐसी योजना है जो NPS के दरवाज़े माइनर्स के लिये भी खोलती है। यानी की अब माइनर्स भी NPS का लाभ ले सकते है। इस योजना के लिए सरकार ने ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू कर दिया है। वात्सल्य योजना बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल करने की एक पहल है सरकार की तरफ़ से।
NPS वात्सल्य योजना में कौन निवेश कर सकता है?
- जो भी बच्चे 18 साल से कम की उम्र के है वो बच्चे निवेश कर सकते है।
- इस योजना में निवेश करने के लिए माता पिता या किसी अभिभावक की ज़रूरत पड़ेगी
- NPS वात्सल्य योजना केवल भारतीय नागरिकों के लिए खोली गई है।
NPS वात्सल्य योजना में कैसे निवेश कर सकते है?
निवेश के लिए सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया जिसके थ्रू कोई भी निवेशक इस योजना में निवेश कर सकता है। आइये पूरी प्रक्रिया को समझते है:
- सबसे पहले आपको ऑनलाइन पोर्टल https://enps.nsdl.com पर जाना होगा
- नया अकाउंट खोलिए जिसमे आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- इसमें आपको पैन नंबर, आधार कार्ड, और मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होगी
- बैंक से केवाईसी भी देनी होगी
- रजिस्ट्रेशन कम्पलीट होने के बाद आपको PRAN नंबर यानी की स्थायी रिटायरमेंट खाता संख्या मिल जाएगा।
- अब आप इसमें अपना निवेश शुरू कर सकते है जो मिनिमम Rs. 1000 रुपए से होगा।
NPS Vatsalya Scheme खोलने में क्या डॉक्यूमेंट लगेगे?
NPS वात्सल्य योजना में कुछ ज़रूरी डॉक्युमेंट्स बताये गये है, जिनके बिना आप अकाउंट नहीं खोल सकते है, उन सभी की लिस्ट आपको नीचे मिल जाएगी:
- माइनर का जन्म प्रमाण पत्र। इसमें आप बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट लगा सकते है, स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट, PAN, पासर्ट, या ऐसे कोई भी दस्तावेज जो उसकी उम्र को बताते हो।
- माता या फिर पिता या जिसके भी देखरेख में लड़का/लड़की हो उसके पूरे KYC डॉक्यूमेंट लगेगे। और इसी के साथ एड्रेस प्रूफ भी देना होगा।
- PAN (permanent Account Number) या फिर form 60 भर कर प्रमाणित करना होगा जो की Rule 114बू के तहत आएगा।
- अगर गार्डियन NRI/OCI है तो उनके लिए NRE/NRO खाता होना ज़रूरी है, और यह खाता सिंगल या जॉइंट भी हो सकता है।
NPS Vatsalya Scheme में कितना निवेश कर सकते है?
NPS वात्सलय योजना में अकाउंट खोलते समय निवेशक मिनिमम 1000 रुपए से खोल सकते है बाक़ी ऊपर के लिये कोई भी लिमिट नहीं रखी गई है।
साथ ही अगर कोई NPS Vatsalya Scheme में खाते को चालू रखना चाहता है तो उस अवस्था में खाता खुलने के बाद सालाना Rs 1000 का मिनिमम योगदान करना ही होगा।
NPS Vatsalya yojna Calculator:
अगर आप अपने बच्चे के लिए ये निवेश देख रहे है तो आपको यह भी ज़रूर जानना चाहिए कि आख़िर कितना पैसा बनेगा? मैं आपको अपनी एक वीडियो अटैच करता हूँ आप इस वीडियो के माध्यम से समझ सकते है कि कैसे आप अपने बच्चे के लिए साल का 10000 रुपए निवेश कर 11 करोड़ तक का फण्ड बना सकते है?
NPS Vatsalya Scheme में Pension Fund कैसे चुने?
एनपीएस वात्सलय योजना में ये बहुत ही अच्छा विकल्प दिया गया है। जिसकी मदद से आप अपने प्रिय बच्चों के लिए रिस्क के आधार पर पेंशन फण्ड चुन सकते है। और यह पेंशन फण्ड NPS में Lifecyle Fund के नाम से जाना जाता है, जिसमें Aggressive, Moderate, Conservative, के विकल्प दिए जाते है। आइये समझते है;
Default Choice (LC-50(50% equity).
NPS Vatsalya Scheme में अगर निवेश करते है और आप किसी भी तरह के विकल्प को नहीं चुनते हैं। तो वात्सल्य योजना में NPS का LIfecyle Fund जिसका कोड आपको LC-50 (50% equity). यानी की आपका पैसा 50% डायरेक्ट इक्विटी या शेयर बाज़ार में निवेश किया जायेगा और बाक़ी का 50% फिक्स सिक्योरिटी में डाला जाएगा। जिससे आपका निवेश सुरक्षित रहेगा और आपको लंबे समय में थोड़ा रिस्क लेकर अच्छे रिटर्न बनाने का मौक़ा मिलेगा।
Auto Choice
NPS वात्सलय योजना में ऑटो चॉइस का फ़ीचर्स बहुत ही बढ़िया विकल्प है। क्योकि इस फ़ीचर्स से आप अपने लक्ष्य के अनुसार पेंशन फण्ड को चुन पाएगे। जैसा कि मैंने आपको बताया कि Vatsalaya योजना में Aggressive, Moderate, Conservative पेंशन फण्ड चुनने का मौक़ा मिलता है। तो इन तीनों विकल्प में से आपको जो सही लगता है उसमे आप निवेश कर सकते है? Aggressive, Moderate, Conservative को समझने के लिए आर्टिकल के FAQ सेक्शन को चेक करे।
Active Choice
NPS Vatsalaya Scheme में अगर इस विकल्प को कोई भी गार्डियन चुनता है तो उसको अपने निवेश पर पूरा कंट्रोल मिलता है। यानी की वात्सल्य योजना में आप equity में 75% तक का निवेश चुन सकते है बाक़ी का 25% निवेश पर आपका कंट्रोल नहीं रहेगा।
अभी यही नहीं NPS Vatsalya Scheme में आप पेंशन फण्ड को यह भी बता सकते हो कि आप इक्विटी में 0% का निवेश करना चाहते है। यानी की आप यह चुनाव कर सकते है कि आपका पैसा पूरी तरह से Corporate Debt(100%) में जाये, Government Security (100%) में जाये और कोई भी अल्टरनेट एसेट (5%) में।
यानी की Active Choice NPS Vatsalya Scheme को और बेहतर बना देता है। जिसमें आपका पूरा कंट्रोल आपके निवेश पर रहता है। ये विकल्प उन सभी निवेशकों के लिए अच्छा है जिनको इक्विटी और डेब्ट सिक्योरिटी की अच्छी जानकारी हो।
NPS Vatsalya Scheme में 18 साल का होने के बाद क्या होगा?
NPS वात्सल्य योजना बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इसलिए जब बच्चा एडल्ट होता है तो उसके खाते को दोबारा KYC करवानी पड़ती है।
- NPS Vatsalya स्कीम 18 साल के होने के बाद रेगुलर NPS अकाउंट में बदल जाएगा जो की NPS Tier -1 (All citizen) अकाउंट होगा।
- बच्चे की दोबारा से KYC करवानी होगी। और यह KYC 18 साल के होने के बाद उसके 3 महीने के अंदर हो जानी चाहिए।
- इसके बाद वात्सल्य योजना बंद हो जाएगी और जो भी ट्रांजेक्शन होंगे या फिर जो भी NPS के फ़ीचर्स, बेनिफिट एंड एग्जिट के नियम NPS Tier -1 अकाउंट में बताये गये है वो लागू हो जायेगी।
FAQ
NPS Vatsalya Scheme में मिनिमम निवेश कितना है?
NPS वात्सल्य योजना में मिनिमम निवेश 1000 रुपए सालाना रखा गया है।
NPS Vatsalya Scheme में Maximum निवेश कितना है?
इस योजना में किसी भी तरह की अधिकतम सीमा नहीं दी गई है। निवेशक अपने हिसाब से NPS वात्सल्य योजना में कंट्रीब्यूट कर सकते है।
Moderate Life Cycle Fund -LC-50(50% equity). क्या है?
NPS Vatsalaya Scheme में निवेशक का 50% कंट्रीब्यूशन Equity में किया जाएगा और बाक़ी का 50% कंट्रीब्यूशन Corporate Debt, Government Security में किया जाएगा।
Lifecycle Fund – Aggressive -LC-75(75% equity) क्या है?
NPS Vatsalaya Scheme में निवेशक का अधिकतम 75% कंट्रीब्यूशन Equity में किया जाएगा और बाक़ी का 25% कंट्रीब्यूशन Corporate Debt, Government Security में किया जाएगा।
Lifecycle Fund – Conservative-LC-25 क्या है?
NPS Vatsalaya Scheme में निवेशक का अधिकतम 25% कंट्रीब्यूशन Equity में किया जाएगा और बाक़ी का 75% कंट्रीब्यूशन Corporate Debt, Government Security में किया जाएगा।