भारत में विदेशी इलेक्ट्रिक कार का क्या फ्यूचर है? कब तक आ सकती है इलेक्ट्रिक कार?

इलेक्ट्रिक कार को लेकर बहुत सारी बारे चल रही है जैसे की इलेक्ट्रिक कार एकॉफ़्रेंडली तो है पर उनके मेकिंग ईको फ्रेंडली नहीं है। बात इन सब से हटकर देखा जाये तो इलेक्ट्रिक कार पेट्रोलियम कारों से महँगी भी है। साथ ही अगर भविष्य की बात करे जहां पर इंपोर्ट ड्यूटी टैक्स एक एहम रोल अदा करती है। जिसकी वजह से इलेक्ट्रिक कार की क़ीमती इंपोर्ट करने बड़ जाती है और इसकी वजह भारत में कार की क़ीमते दोगुनी हो जाती है।

अगर इंपोर्ट ड्यूटी पर थोड़ी राहत बरती जाये तो विदेशी इलेक्ट्रिक कार भी भारत में देखने को मिल जाएगी। और अगर हम विदेशी कार की बात करे तो आप ज़रूर टेस्ला के बारे में जानना चाहेगे। आइये जानते है इसके बारे में कुछ।

सबसे पहले तो गवर्नमेंट अगर इंपोर्ट ड्यूटी करती है इलेक्ट्रिक कार पे तो टेस्ला जैसी कंपनी की कार आप सस्ते में इंपोर्ट कर सकते है। पर आपके लिये अभी एक ख़ुशख़बरी है कि सरकार कुछ महिनो के लिए इंपोर्ट ड्यूटी कम करना चाहती है। इसकी कोई पुश्ता खबर तो नहीं है पर आने वाले फाइनेंसियल ईयर से पहले हमें इंपोर्ट ड्यूटी टैक्स में कमी देखने को मिल सकती है। जिससे आप टेस्ला जैसी कार विदेशों से मंगा सकते है।

मेरी बात की पुस्ती करने के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और इलोन मस्क की मीटिंग से यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है इनकी बातचीत टेस्ला को भारत में लाने की है। साथ ही इसकी पुष्टि कुछ न्यूज़ एजेंसी की खबरो को पढ़कर भी लगाया जा सकता है। जैसे की The Wire, Writers और कुछ और नामचीन न्यूश एजेंसी।

साथ ही यह भी खबर आ रही है कि सरकार जनवरी २०२४ तक टेस्ला को भारत में मैन्यूफ़ैक्चरिंग यूनिट डालने की मंज़ूरी दे सकती है। जिससे इलेक्ट्रिक सेगमेंट कंपीटिशन के साथ साथ इलेक्ट्रिक कारो के लिए भारत में रास्ता और आसान हो जाएगा।

कस्टम ड्यूटी चार्ज ऑन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

अभी की बात की जाये तो अगर विदेश से कोई भी कार इंपोर्ट करते है तो आपको ४०००० डॉलर तक की क़ीमत वाली कारो पर आपको ७०% तक कस्टम चार्ज देने पड़ेगे और उससे ज़्यादा की क़ीमत वाली कारो पर आपको १००% तक का कस्टम टैक्स देना पड़ेगा।

क्या आप भी इलेक्ट्रीक कार ख़रीदना चाहते है? क्योकि इसके लिये बहुत सारे ऑप्शन इंडिया में भी उपलब्ध है पर क्या आप टेस्ला का ही इंतज़ार कर रहे है? कमेंट करके ज़रूर बताये।

Leave a Comment