मार्च के आख़िरी तक में टैक्स कैसे बचाए?

हम सभी चाहते है कि हमारा ज़्यादा से ज़्यादा टैक्स सेव हो सके पर क्या हम उसके लिए सही तरीक़े से प्लान करते है? आइये मैं आपको ऐसे ही कुछ पाँच तरीको के बारे में बताता हूँ जो आपको टैक्स सेव करने में काफ़ी मदद करेगी। इन तरीको को आप फॉलो करके टैक्स की प्लानिंग ही नहीं आपको इस आर्टिकल से ये भी समझ आएगा कि हमारे पास इन्वेस्टमेंट ऑप्शन कौन से है जहां पर हम इन्वेस्ट करके टैक्स सेविंग के साथ साथ पैसा भी बचा सकते है। आइये इनके कुछ तरीको को अछे से समझते है:

अपने निवेश को एक बार देखे (Watch On Your Investment):

सबसे पहले आपको अपने निवेश को एक बारे देखना चाहिए। यानी की आपने कहा कहा अपने पैसों को इन्वेस्ट कर रखा है? उनको आप उसकी एक डिजिटल नोट बना लीजिए या उसको आपको पेन पेपर से कही लिख ले। पूरे निवेश को यानी की पूरे निवेश को वो आपकी छोटी से छोटी FD से लेकर Stock या किसी भी तरह के इंस्ट्रूमेंट में अपना पैसा डाल रखा है। यह तक अगर आपने एक रुपए क्रिप्टो में भी डाल रखा हो तो उससे लिखे।क्योकि अगर आपने इनपर ध्यान नहीं दिया तो आपको टैक्स फिलिंग पर अपने निवेशों को समझने मैं परेशानी होगी। इसके केवल यही फ़ायदे नहीं है इससे आप दूसरी टैक्स की समस्याओं से बच सकते है जो बाद में आपके ऊपर आ सकती है।

यहा मैंने आप सभी के लिए एक वीडियो के माध्यम से डिटेल में जानकारी दी है एक बार इस वीडियो को ज़रूर देखे और समझे की हम क्या और कैसे अपने टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट में ग़लतिया ना करे?

Leave a Comment