New Train Ticket Booking Rule 2024: अब केवल 60 दिनों तक कि टिकट बुक होगी

भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेबसाइट IRCTC ने यात्रियों की सुविधा के लिए Train Ticket booking की समय सीमा 120 दिन तय की थी, जिससे वे आसानी से अपना टिकट बुक कर सकें। लेकिन ट्रेन रद्द होने पर, यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था।अब New Train Ticket Booking का नियम दिया है। जिसमें ट्रेन टिकट बुक की समय सीमा को 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया है।यह नियम 1 नवंबर 2024 से लागू किया जाएगा। हालांकि, 31 अक्टूबर तक टिकटों की बुकिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

क्या है Train Ticket Booking का नया नियम ? 

रेल मंत्रालय की तरफ़ से गुरुवार यानी की 17 अक्तूबर 2024  को जारी  सूचना के मुताबिक़ अब एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा घाटी दी गई है। जिससे लोगो को ख़ास परेशानी का सामना करना पढ़  सकता है। ख़ास तौर से टिकट  की उपलब्धता को लेके परेशानी देखने को मिल सकती है । रेलवे ने जानकारी दी है कि ट्रेनों में अब एडवांस बुकिंग की समय सीमा को 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया गया है।  ध्यान दे  ARP के तहत यात्रा की तिथि को छोड़कर कर 60 दिन गिने जाएँगे ।120 दिनों के ARP के तहत 31 अक्तूबर 2024 तक की गई सभी बुकिंग वैलिड रहेंगी । 

 ARP यानी की Advance Reservation Period के तहत पहले ट्रेन टिकटों को 120 दिन पहले ही बुक करने की सुविधा थी।ताकि यात्री एडवांस में अपना टिकट बुक कर सकें। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस विंडो को 120 दिनों से 60 दिन कर दिया है। यानी की अब कोई भी यात्री केवल भविष्य के 60 दिनों तक कि ही बुकिंग कर सकते है।

25 अक्तूबर 2015 के पहले यह सीमा 60 दिन की थी लेकिन उसके बाद इस सीमा को बढ़ा कर 120 दिन कर दिया गया लेकिन अब फिर से रेलवे बोर्ड ने इन नियमों में बदलाव करके ARP को 60 दिन करने का फ़ैसला लिया है। 

New Train Ticket Booking की सीमाये क्या है?

 रेलवे ने यह भी बताया कि फॉरेन ट्रैवलर के लिए 365 दिन पहले तक ट्रेन टिकट एडवांस में बुक करने से जुड़े नियम में कोई बदलाव नहीं किया है।

नया बदलाव छोटी दूरी की ट्रेनों पर लागू नहीं होगा । जैसे दिल्ली से लखनऊ जाने वाली ट्रेन और रेलवे बोर्ड के पत्र के मुताबिक़ ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस जैसी कुछ ख़ास स्पेशल ट्रेन जो कुछ ही दिन चलती है इन ट्रेनों के मामले में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा । 

रेलवे बोर्ड ने अपनी नोटिफिकेशन में यह भी मेंशन किया कि 31 अक्तूबर से पहले बुक हुई टिकटों पर यह नया नियम लागू नहीं होगा । 

New Train Ticket Booking Rule 2024

Ticket बुकिंग को 120 दिनों से 60 दिनों की ARP में क्यों बदला जा रहा है?

भारत में हर दिन ट्रेन से लाखों लोग यात्रा करते है ARP के तहत लोग चार महीने पहले ही टिकट बुक कर लेते थे जिससे उनको कन्फर्म टिकट मिल जाती थी लेकिन इसकी  वजह से ट्रेन तीन से चार महीने पहले ही वेटिंग में आने लगती थी इसलिए भरतिये रेलवे  ने टिकट बुक करने की समय सीमा को घाटा दिया है । 

पहले कोई भी व्यक्ति अपनी टिकट यात्रा से 120 दिन पहले बुक करा लेता  था लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा यह  नये नियम  

  1 नवंबर 2024 से लागू होने जा रहे है इसकी मदद से लंबे बुकिंग अवधि का फ़ायदा  उठाने वाले दलालों को भी रोका जा सकेगा

 लोग अब जायदा  सहजता से यात्रा की योजना बना सकेंगे ध्यान देने वाली बात यह है कि यह नया नियम पहले से बुक किए टिकटों पर लागू नहीं होगा । 

 रेलवे की सूत्रों की अनुसार यह बदलाव इसलिए किए गए है ताकि यात्रियो को बहुत पहले से यात्रा की योजना बनाने में कोई परेशानी ना हो और अगर ट्रेन रद्द हो जाती है  तो उनका टाइम और पैसा बर्बाद ना हो ।

 इस नए रूल से रेलवे टिकट बुकिंग के दौरान यात्रियों को अधिक ध्यान देना होगा। क्योंकि बुकिंग का विंडो अब 60 दिन पहले खुलेगा और बिजी रूट्स पर टिकट जल्दी सेल भी हो जाएंगे।ऐसे में अगर आप शादी फेस्टिवल जैसे अवसरों पर टिकट बुक करने वाले है तो आपको अपने प्लान्स में थोड़ा चेंज करना होगा और  60 दिन के विंडो के शुरुआती समय में ही बुकिंग करानी होगी। ट्रेन से ट्रैवल करने वाले यात्रियों को  यह जरूरी है कि वे नए नियमों के मुताबिक अपनी बुकिंग करें, ताकि टिकट लेने में कोई परेशानी न हो।

Share Market पर क्या असर पड़ेगा?

आपको बता दे कि  रेलवे ने 2024-2025 में 750 करोड़ यात्रियो  को लाने ले जाने की योजना बनाई है यह अकड़ा पिछले वर्ष से 9 फ़ीसद अधिक है । लेकिन विशेषक यह मानरहे है कि ARP की समय सीमा कम होने से IRCTC की ब्याज और कैंसलेशन से कमाई कम होगी साथ ही रेलवे अपने लक्ष्य से चूक सकती है । यही कारण है की जहां यह नियम यात्रियो को खुश करने वाला था  वही शेयर बाज़ार को IRCTC में हुआ यह बदलाव रास नहीं आया इस घोषणा के बाद IRCTC का शेयर 2 फ़ीसदी से जायदा गिरा । 

वैसे रेल यात्रियो के बारे में बात करें तो त्योहारों के दिनों में कन्फर्म्ड टिकट पाना यात्रियो के लिये इतना आसान नहीं होता त्योहारों के दिनों में वेटिंग सैकड़ा पार कर जाती है हालाकी रेलवे ट्रेनों  में रिजर्वेशन की सुविधा को बढ़ाने के लिए कई  प्रयास भी कर रही है इसमें AI (Artificial intelligence) की भी मदद भी  ली जा रही है। हाल में एक इंटरव्यू में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया था कि रेलवे यात्री का सफ़र आसान बनाने के लिए AI model का इस्तेमाल कर रही है। हाल के दिनों में इसका असर भी देखने को मिला रेल मंत्री के  अनुसार  AI model की मदद से कन्फर्म टिकटों की दर में 30 % से अधिक की वृद्धि हुई ।

Leave a Comment