NPS से पैसा कैसे निकाले? NPS Withdraw Rule 2024 With full Procedure

नेशनल पेंशन स्कीम, भारत की वो पेंशन स्कीम है जिसे हर कोई खोल सकता है, चाहे वो सरकारी कर्मचारी हो या प्राइवेट कर्मचारी। लेकिन कई बार हमें इमरजेंसी में पैसों की ज़रूरत पड़ती है तो NPS का ख़याल हमारे दिमाग़ में ज़रूर आता है।

इस आर्टिकल में आप NPS के नए नियम जो 2024 में प्रीमेच्योर विथड्रॉ के लिये दिये गये है उसके बारे में बात कि है। साथ ही आप किस तरह से पैसा विथड्रॉ कर सकते है उसके बारे में बताया है और अंत में यह आर्टिकल आपकी मदद करेगा कि क्या आपको NPS से पैसा निकालना चाहिए?

क्या है नया नियम NPS से विथड्रॉ का?

एनपीएस में हाल्ही में गवर्नमेंट ने अपडेट दी है कि अगर कोई एनपीएस अकाउंट तीन साल पुराना है तो उसमे से पार्शियल विथड्रॉ किया जा सकता है। यह विथड्रॉ आपके द्वारा जमा राशि का केवल 25% ही हो सकता है।

अगर आपने 3 साल में अपनी तरह से 4 लाख रुपए जमा किया है और सरकार की तरह से भी 4 लाख जमा किया गया है। और इस बीच में आपका NPS की पूरी राशि 10 लाख रुपए हो जाती है। तो NPS अकाउंट होल्डर केवल अपने जमा राशि का 25% ही निकाल सकता है यानी की वह मात्र 1 लाख रुपए ही निकल सकता है। और फिर उसके बाद अगली निकासी वह 5 साल के बाद कर पाएगा। और अपने पूरे NPS खाते से वह केवल 3 बार ही निकासी कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो भी देख सकते है।

NPS खाते से पैसे कैसे निकाल सकते है?

अगर आप एनपीएस खाते से प्रीमेच्योर विथड्रॉ करना चाहते ह? तो सबसे पहले आपका NPS Account 3 साल पुराना होना चाहिए। अब आपको फॉर्म डाउनलोड करके उसको पूरी तरीक़े से भरकर अपने Nodal ऑफिसर को देना होगा। फॉर्म की लिंक यह Click करेगी तो आपको मिल जाएगी।

NPS खाते से विथड्रॉ के करने के लिए आपको कुछ करणों को बताना होगा। जैसे की अगर कोई बीमारी है या फिर शादी के लिए, अपना पहला घर बनाने के लिए इत्यादि। इस फॉर्म में जैसा कि आप देख सकते है कि दिया हुआ है। साथ ही आपको यह भी बताना होगा की आप कितना परसेंट पैसा निकलना चाहते है जो की 25% अधिकतम है।

क्या NPS से पैसा निकालना चाहिए?

देखिए एनपीएस रिटायरमेंट के लिए बनाया गया है। और अगर आप ऐसे ही पैसा निकालते रहेगे तो वो आपके रिटायरमेंट गोल कभी पूरे नहीं हो पायेगे। इसलिए अगर आप यह से पैसा निकालना ही चाहते है तो आप तभी सोचे जब आपके पास और कोई तरीक़ा ना हो अपने पैसों की ज़रूरत को पूरा कर पाने का।

इसके लिए आप कुछ इमरजेंसी फण्ड के लिए सेविंग स्टार्ट कर दीजिए जो की आपकी सैलरी का कम से कम 3 गुना हो। यानी की अगर आपकी सैलरी 50000 रुपए महीने है तो आपको इमरजेंसी फण्ड मैं 1,50,000 ज़रूर रखने चाहिए?

Leave a Comment