कौन है फेमिना मिस इंडिया 2024 की विजेता निकिता पोरवाल ? अनसुनी बाते निकिता पोरवाल के बारे में

फेमिना मिस इंडिया 2024 की विजेता की घोषणा हो चुकी है। और फेमिना मिस इंडिया 2024 की विजेता बन चुकी है निकिता पोरवाल जिनके खूब चर्चे है। हर कोई जानना चाहता है आख़िर कौन है निकिता पोरवाल?  तो चलिए है निकिता पोरवाल  की ज़िन्दगी से जुडी कुछ ऐसी बातें जो की बहुत कम लोग ही जानते होंगे । 

चलिए आपको बताते हैं निकिता पोरवाल कौन है और उनके परिवार में भी कौन कौन है ?

पर्सनल लाइफ 

निकिता पोरवाल अभी सिर्फ़ 23 साल की है।वह उज्जैन( मध्य प्रदेश ) की रहने वाली है। निकिता एक पेट्रोकेमिकल बिजनेसमैन अशोक पोरवाल की बेटी है उनकी माँ राजकुमारी पोरवाल हाउसवाइफ है निकिता की बड़ी बहन, वैशाली जायसवाल, इंदौर में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) हैं और उनके भाई, प्रद्युमन पोरवाल, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में एक इंजीनियर हैं।

मम्मी पापा की लाड़ली और मिस इंडिया बन चुकी निकिता ने अपनी स्कूली शिक्षा उज्जैन में पूरी की। इसके बाद, उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बाहर जाने का फ़ैसला लिया। निकिता पोरवाल ने महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ़ बड़ौदा से अपनी  ग्रेजुएशन की डिग्री बैचलर ऑफ़ परफार्मिंग में ली है।

उनके माता-पिता ने हमेशा उनके सपनों को समर्थन दिया, जो उनकी सफलता का एक बड़ा हिस्सा है।और ऐसा ही समर्थन हम सभी अपने माता-पिता से चाहते है।

करियर और रुचिया

निकिता पोरवाल ग्रेजुएशन डिग्री से ड्रामा में महारथ हासिल ही है। निकिता पोरवाल की बात करें तो उन्हें पढ़ने लिखने पेंटिंग और फिल्में देखने का शुरुआत से ही शौक रहा है। निकिता ने महज 18  साल की उम्र में अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत कर दी थी। इतनी सी उम्र में ही वो एक टीवी शो की होस्ट बन गयी थी। मज़े की बात ये है की निकिता एक कमाल की  राइटर भी है, इन्होंने कई सारे  नेशनल और इंटरनेशनल स्टेज के लिए ड्रामा लिखा है। जिसमे 250 पन्नो की कृष्णा लीला भी शामिल है। बता दें फेमिना मिस इंडिया 2024 के विजेता निकिता पोरवाल  फिम्लो में भी काम कर चुकी है। उनकी आने वाली फिल्म इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में है निकिता की हाल ही में चेंबर पार फिल्म  का ट्रेलर  रिलीज़ हो चूका है। जो उनहोंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर किया है । 

निकिता पोरवाल एक अभिनेता और लेखिका होने के साथ-साथ पशु कल्याण के प्रति भी गहरी रुचि रखती हैं।निकिता पोरवाल को जनवरो से बहुत प्रेम है ।

फेमिना मिस इंडिया 2024 निकिता पोरवाल के जीवन का आदर्श वाक्य है, “ऐसा जीवन जिएं जो मायने रखता हो, ऐसा नुकसान जो महसूस किया जाए।”

निकिता ने फेमिना रिपोर्ट को यह भी बताया कि उनकी आइडल पूर्व मिस वर्ल्ड विनर  ऐश्वर्या राय है।उनका कहना है कि ऐश्वर्या राय सुंदरता और बुद्धिमत्ता का बेहतरीन कॉम्बिनेशन हैं।

उनकी शालीनता, बुद्धिमत्ता और आकर्षण मुझे प्रभावित करता है। फेमिना की रिपोर्ट के मुताबिक़ निकिता पोरवाल ने बताया कि उनका सपना है बॉलीवुड के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का । 

फेमिना मिस इंडिया 2024 

फेमिना मिस इंडिया 2024 में 30 महिलाएं शामिल थीं। प्रतियोगिता में फैशन, टैलेंट और पर्सनालिटी  के टेस्ट हुए है ।16 अक्टूबर 2024 को, मुंबई के फेमस स्टूडियो में फेमिना मिस इंडिया 2024 के 60 वें संस्करण का आयोजन किया गया।अपनी खूबसूरती, अक्ल और जरूरी कामों के लिए लगन से निकिता पोरवाल को मिस इंडिया वर्ल्ड 2024 का ताज पहनाया गया। साथ ही फेमिना मिस इंडिया 2024 की फर्स्ट रनर-अप रेखा पांडे हैं, जो दादरा और नगर हवेली को रिप्रेजेंट कर रही हैं, जबकि सेकेंड रनर-अप आयुषी ढोलकिया हैं, जो गुजरात को रिप्रेजेंट करती हैं। निकिता को पिछले साल की विजेता रही नंदिनी गुप्ता, उन्होंने ताज पहनाया और नेहा धूपिया ने उन्हें मिस इंडिया सैश सौंपा था ।।

फेमिना मिस इंडिया 2024 ख़िताब जीतने के बाद निकिता पोरवाल के जवाब ने सबको हैरान कर दिया और इससी की वजह से लगता है कि 2024 फ़ैमीना की ट्रॉफी उन्हें ही मिलना चाहिए। निकता ने सवाल जवाब के सत्र में अपने बारे में बताते हुए कहा कि 

“मेरी जिंदगी में सबसे प्रभावशाली इंसान मैं खुद हूं। मुझे अपनी ताकत का एहसास है, जो मुझे हर दिन बेहतर बनने के लिए प्रेरित करती है।”

और उन्होंने यह भी कहा:

“मैं अपनी भारतीय परंपराओं को मनाना चाहती हूं और आधुनिकता को अपनाना चाहती हूं। सुंदरता और दिमाग का संतुलन बहुत जरूरी है।

फेमिना मिस इंडिया जीतने के बाद  आने वाले टाइम में निकिता पोरवाल मिस वर्ल्ड के लिए करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व।

ऐसे ही न्यूज़ एंड आर्टिकल के लिए आप हमारे पेज को फॉलो कर सकते है या हमारे Youtube चैनल को भी स्कब्सक्राइब कर सकते है।

Leave a Comment