Online Shopping पर कैसे मिलेगा ज़्यादा Discount और कैशबैक? 9 Shopping hack

Online Shopping: जैसा कि आप सभी जानते है कि त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और भारत  में त्योहारों को बहुत धूम धाम से मनाया जाता है। इन्ही में से एक त्योहार है दिवाली का त्योहार जो आज कल सब सेलिब्रेट करते है। हर कोई इस फेस्टिवल को बहुत ही ख़ुशी से सेलिब्रेट करता है । घरों में दिवाली की तैयारी बहुत दिन पहले से ही शुरू हो जाती है जिनमे से एक सबसे ज़रूरी हिस्सा है वह है दिवाली की Online Shopping का । Online Shopping करना सबको अच्छा लगता है और दिवाली की शॉपिंग की बात आती है तो हर कोई ज़ोर शोर से Festival Shopping करता है। दिवाली एक ऐसा त्योहार है जो अपने साथ बहुत सारी डील्स, डिस्काउंट, बेस्ट ऑफर लाता है जैसे की आपने सुना होगा आमेजन,फ़्लिपकर्ट  ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल यह सेल्स आपको बेस्ट डस्काउंट ऑफर करती है आज हम इस आर्टिकल में आपको यही बताएँगे  कि कैसे आप एक अच्छी बजट फ्रेंडली शॉपिंग कर सकते है, अच्छी डील्स को ग्रैब कर सकते है ज़्यादा से ज़्यादा डिस्काउंट पा सकते है। 

Festival Shopping में अच्छी Deal और ज़्यादा Discount कैसे मिलेगा?

दिवाली की शॉपिंग में बेस्ट डील्स पाने के लिए ये टिप्स आपको जरूर मदद करेंगी। क्योकि इन्ही टिप्स को मैं भी फॉलो करता हु और अपने लिए बेस्ट डील ले पाता हूँ। तो इस सीजन फेस्टिवल शॉपिंग को और आसान बनाइए इन टिप्स से:

शॉपिंग लिस्ट और बजट बनाए 

एक स्मार्ट और  बजट फ्रेंडली शॉपिंग करने के लिए सबसे पहले हमे बजट बनाना ज़रूरी है । जैसे की अपनी ज़रूरतों की लिस्ट बनाना, उन आइटम्स को इंक्लूड करे जो हमे दिवाली के अवसर पर ख़रीदनी है। दिवाली के अवसर पर बहुत सारी सेल्स और डील्स देखने को मिलती है जिससे हम कंफ्यूज हो जाते है और जायदा  डिस्काउंट देख कर हम ऐसी चीज़ ख़रीद लेते है जो हमारी ज़रूरत कि थी ही नहीं तो हमे यह गलती नहीं करनी है हमे पैसों और ज़रूरतों के हिसाब से एक अच्छा बजट तैयार करना है जिसे हम जायदा से जायदा डील ग्रैब कर सकें । 

प्राइस ट्रैक करें 

शॉपिंग लिस्ट में ऐड किए गए आइटम्स के प्राइस को नियमित रूप से ट्रैक करना एक अच्छी स्ट्रेटेजी है। इससे आपको यह पता चलेगा कि:

•⁠  ⁠कौन से आइटम्स की कीमतें बढ़ रही हैं

•⁠  ⁠कौन से आइटम्स की कीमतें घट रही हैं

•⁠  ⁠कब कौन से आइटम्स पर डिस्काउंट मिल रहा है

•⁠  ⁠आपके बजट के अनुसार कौन से आइटम्स खरीदने का सबसे अच्छा समय है। प्राइस ट्रैकिंग से आप एक अच्छी डील ग्रैब कर सकते है । और अपने Festival Shopping को इंजॉय कर पायेगे।

अर्ली बर्ड ऑफर्स / Early Birds Offers

Fesitval Shopping में Early Birds Offers वे ऑफर होते हैं, जो विशेष रूप से उन ग्राहकों के लिए होते हैं जो पहले खरीदारी करते हैं। ये ऑफर अक्सर दिवाली जैसे त्योहारों के अवसर पर दिए जाते हैं और इनमें डिस्काउंट, कैशबैक, और अन्य लाभ भी मिलते है । 

Early Birds Offers के उदाहरण:

1.⁠ ⁠पहले 100 ग्राहकों को 15 % डिस्काउंट।

2.⁠ ⁠दिवाली की पहली रात में खरीदारी करने वालों को 25% कैशबैक।

3.⁠ ⁠पहले 500 ग्राहकों को फ्री गिफ्ट।

4.⁠ ⁠दिवाली के पहले दिन खरीदारी करने वालों को 50% डिस्काउंट। 

इन ऑफर्स को देख कर कस्टमर अट्रैक्ट होता है और जायदा डिस्काउंट पाने के लिए आइटम्स को ख़रीद लेता है । Early birds offer का लाभ उठा कर आप भी ज़्यादा से ज़्यादा डिस्काउंट पा सकते है  इन ऑफर्स की जानकारी आपको कंपनी के वेबसाइट या फिर किसी सोशल मीडिया की थ्रू दी जाती है । 

कूपन कोड्स का इस्तेमाल करें 

Online Shopping का सबसे बड़ा फ़ायदा Festival Shopping में ही देखने को मिलता है। क्योकि सेल प्राइसेस के अलावा अलग-अलग ब्रांड्स कूपन ऑफर करते है यह कोड्स आपको वेबसाइट ऐप्स और सोशल मीडिया पर मिल जाते है। जब भी आप कोई परचेज करेंगे तो आप इन कूपन कोड्स का यूज़ करके एक्स्ट्रा डिस्काउंट ग्रैब कर सकते है । 

सही समय पर ख़रीदारी करें 

Festival Shopping की जब भी शूरवात होती है ऑनलाइन तो सेल के शुरुवाती दौर में हॉट प्रोड्यूट्स की स्टॉक लिमिटेड होते है। जिन्हें हॉट प्रोडक्ट भी कहा जाता है। जैसे की टीवी, स्मार्टफोनस, लैपटॉप, दिवाली सेल में सबसे ज़्यादा हॉट प्रॉडक्ट्स की ही सेल होती है और इनका स्टॉक लिमिटेड ही होता है लेकिन कभी कभी ब्रांड्स सेल के मिड टाइम में या फिर फिर सेल के  एंड में एडिशनल डील्स इंट्रोड्यूस कर देती है।

प्राइस कॉम्पेरिजन टूल्स का उपयोग करें 

प्राइस कॉम्पेरिजन ऐप्स या ब्राउज़र्स का इस्तेमाल करें अलग अलग प्लेटफार्म पर अवेलेबल आइटम्स के प्राइस देखें ऑनलाइन टूल्स का यूज़ करके प्राइस हिस्ट्री और डील्स को कम्पेर करें और फिर तय करें कि आपको कब और क्या ख़रीदना है । 

बैंक और पेमेंट ऑफर्स का लाभ उठाए 

अक्सर Online Shopping करते वक्त आपने देखा होगा अलग-अलग बैंक या फिर कार्ड से पेमेंट करने पर आपको एडिशनल कैशबैक या  डिस्काउंट मिलता है। लेकिन इस फेस्टिव सीजन में यह ऑफर और डिस्काउंट बड़े हो जाते है। जैसे की अगर आपके पास HDFC का क्रेडिट कार्ड है तो Amazon या Flipkart पर आपको ख़ासतौर पर इन कार्ड से पेमेंट करने पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल जाता है। ऐसे ही और भी कार्ड प्रोवाइडर के कार्ड को उसे करने पर डिस्काउंट मिलता है। इसलिए पेमेंट करने से पहले कार्ड पर मिलने वाले ऑफर्स को एक दूसरे से ज़रूर मिलाये। जहां पर आपको ज़्यादा डिस्काउंट या कैशबैक मिल रहा हो वहाँ से अपनी Festival Shopping करे।

फ्री शिपिंग ऑफर्स का लाभ उठाएँ 

कई ब्रांड्स फेस्टिव सेल्स को अट्रैक्ट बनाने  के लिए फ्री शिपिंग का भी ऑफर देते है तो आप यहाँ से भी फ्री शिपिंग का लाभ उठा सकते है । जैसे की अगर आपको कोई प्रोडक्ट ख़रीदना है, और उस प्रोडक्ट पर आपको 1 से ज़्यादा सेलर दिख रहे है तो यह ज़रूर चेक करे कि कौन सा सेलर आपसे ज़्यादा और कौन सा सेलर आपसे कम या उस प्रोडक्ट की शिपिंग कौन फ्री दे रहा है। इससे आप अपने एक्स्ट्रा पैसे बचा सकते है।

ब्रांड को फॉलो करें सोशल मीडिया पर 

Online Shopping करते से समय हमे अगर पैसे सेव करने है तो यह करना ही होगा। जो भी ब्रांड हमे अच्छा लगता है उसके प्रोडक्ट महगे है तो आपको ब्रांड को ज़रूर सोशल मीडिया पर फॉलो करना चाहिए। क्योकि अच्छी डील्स , इक्साइटिंग ऑफर्स , डिस्काउंट्स , कूपन कोड्स इन सभी की जान कारी आपको ब्रांड के सोशल मीडिया पेज से मिल सकती है। एक अच्छी सस्ती डील टाइमली ग्रैब करने के लिए आप अपने फेवरेट ब्रांड को फॉलो कर सकते है जिससे आपको टाइमली अपडेट मिलता रहता है जैसे कब कौनसी डील आने वाली है कितने समय के लिए आएगी आदि । इससे आपकी festival shopping और भी आसान और किफ़ायती हो जाएगी।

यह स्मार्ट शॉपिंग हेक्स आपको दिवाली सेल में बेस्ट डील्स ग्रैब करने में हेल्प कर सकती है आप एक अच्छी सस्ती बजट फ्रेंडली शॉपिंग कर सकते है । 

नीचे कुछ पॉपुलर वेबसाइट दी हुई है जहां से आप दिवाली पर बेस्ट डील्स ग्रैब कर सकते

1.⁠ ⁠Amazon

2.⁠ ⁠Flipkart

3.⁠ ⁠Paytm Mall

5.⁠ ⁠Myntra

निष्कर्ष 

दिवाली की शॉपिंग में बेस्ट डील्स पाने के लिए यह टिप्स आपको जरूर मदद करेंगी। इन टिप्स को अपनाकर आप अपने पैसे तो बचा ही सकते हैं  साथ में अपने बजट के अनुसार शॉपिंग कर सकते हैं। यह स्मार्ट शॉपिंग हेक्स आपको एक बजट फ्रेंडली शॉपिंग करने में मदद करेगा और बेस्ट डील्स को  ग्रैब करने और  अधिक से डिस्काउंट पाने में भी हेल्प करेगा ।।

उम्मीद करता हूँ आपको इन शॉपिंग हैक से मदद मिलेगा। और आप अपनी ऑनलाइन शॉपिंग बेहतर और किफ़ायती तरीक़े से कर पयेगे। जिससे आपको ज़्यादा से ज़्यादा डिस्काउंट या फिर बचत के साथ कैशबैक भी मिले। आपको हमारे TheIndianFever पर और भी बहुत सारे आर्टिकल और ऐसी बचत हैक मिल जाएगी उनको एक बार ज़रूर चेकआउट करे। और अपनी राय कमेंट बॉक्स में ज़रूर छोड़े।

Leave a Comment