किसान विकास पत्र पोस्ट ऑफिस की वो योजना जो लोगो के पैसे दोगुना करती है। आइये KVP के बारे में सबकुछ जानते है। इस योजना की ब्याज दर यह योजना काम कैसे करती है? और इस योजना में आपके निवेश पर आपको कितना पैसा मिलेगा?
क्या है किसान विकास पत्र योजना?
किसान विकास पत्र योजना पोस्ट ऑफिस की योजना है। इस योजना में आपका पैसा सबसे ज़्यादा सूरिक्षित रहता है। ये सरकारी योजना है इसलिए इसपर आपको सॉवरेन गारण्टी मिलती है। इस योजना की मदद से लोग अपने पैसे को निवेश कर उन पैसों को दोगुना होने तक इस योजना में रखते है और यही इस योजना की ख़ासियत है।
किसान विकास पत्र योजना को इंदिरा विकास पत्र योजना के नाम से भी जाना जाता है। आइये किसान विकास पत्र को थोड़ा और विस्तार में समझते है।
किसान विकास पत्र योजना को 1988 में शुरू किया गया था। यह एक छोटी बचत प्रमाण पत्र योजना है। यह लंबे समय में लोगो को सूरिक्षित तरीक़े से अपना रुपयों को ग्रो करने में मदद करता है। इस योजना को किसानों के लिए शुरू की गई थी पर अभी अगर आप इस योजना के योग्य हो तो किसानों के अलावा भी कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना में निवेश कर सकता है।
किसान विकास पत्र योजना काम कैसे करती है?
किसान विकास पत्र योजना पोस्ट ऑफिस में पैसा दोगुना करने के लिए बनाया गया था। यानी की किसानों को सुरक्षित निवेश करके उन पैसों पर अच्छे रिटर्न बनना था। जैसे की अगर हम किसान विकास पत्र में कुछ पैसा निवेश करते है। तो kVP आपका मैच्युरिटी पीरियड देगा जब आपका पैसा दोगुना हो रहा हो। यानी की अगर आप अभी के ब्याज दर पर अपना पैसा निवेश करते है किसान विकास पत्र में तो यह आपको 113 महीनों की परिपक्वता देगा। इतने समय में आपका पैसा दोगुना होगा जाएगा।
किसान विकास पत्र योजना कितने प्रकार का होता है?
किसान विकास पत्र योजना को लगभव सभी लोगो के लिये बनाया गया है इसलिए इस खाते को खोलने के लिए तीन तरह किसान विकास पत्र योजना पेश किया जाता है, आइये समझते है:
सिंगल खाता धारक
किसान विकास पत्र योजना में सिंगल अकाउंट खोला जा सकता है। यह खाता किसी भी एडल्ट के नाम पर होना चाहिए। बाक़ी अगर कोई इस योजना को नाबालिक के नाम पर लेना चाहता है तो वो अपने आधार पर नाबालिक के लिये भी आवेदन कर सकता है।
जॉइंट A अकाउंट
किसान विकास पत्र के जॉइंट A अकाउंट में दो व्यक्ति महिला या पुरुष या जो भी जुगलबंदी बनती है उस पर किसान विकास पत्र के लिये आवेदन किया जा सकता है।
लेकिन एक बात ध्यान रखने वाली है की अगर किसी एक खाता धारक की मृत्यु हो जाती है तो दूसरा इसका हक़दार बनेगा।
जॉइंट B अकाउंट
किसान विकास पत्र के जॉइंट B विकल्प में दो व्यक्ति के नाम पर किसान विकास पत्र के लिए सिंगल आवेदन किया जा सकता है। वही ध्यान देने वाली बात यह है कि इस योजना में केवल एक ही को परिपक्वता राशि का लाभ मिलता है।
किसान विकास पत्र योजना में आवेदन के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
आवेदन के लिए कुछ योग्यताएँ बताई गई है जिनको आपको ध्यान में रखना होगा तभी आप किसान विकास पत्र योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
- अगर आप इंडियन नागरिक है तो इस योजना के पात्र है।
- आवेदक की उम्र 18 साल के अपर होने चाहिए।
- इसमें माइनर भी आवेदन कर सकते है लेकिन किसी एडल्ट के आधार पर।
किसान विकास पत्र योजना में कैसे निवेश करे?
किसान विकास पत्र योजना पोस्ट ऑफिस की योजन है। और इसमें निवेश करने के लिए आप online या offline दोनों ही तरीको से निवेश कर सकते है।
किसान विकास पत्र योजना में ऑफलाइन कैसे निवेश करे?
किसान विकास पत्र योजना में ऑफ़लाइन निवेश करने के लिए आप नीचे दिये गये स्टेप को फॉलो कर सकते है:
- यह पोस्ट ऑफिस में मिलेगी तो आपको नज़दीकी पोस्ट ऑफिस में विजिट करना होगा।
- पोस्ट ऑफिस से आपको Form A लेना होगा।
- फॉर्म में आपको इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी पूछी जाएगी जिस्म आपका KYC डॉक्यूमेंट भी माँगा जाएगा।
- Form A को भरने के बाद पोस्ट ऑफिस में ही जमा करे।
- अगर आप ऑफलाइन किसी दलाल या एजेंट के द्वारा निवेश कर रहे है तो आपको Form-A1 भरना होगा और सारी जानकारी जैसा कि Form A में दिया है, उसके साथ पोस्ट ऑफिस में सबमिट करना होगा।
यह सारे स्टेप पूरे होने के बाद पोस्ट ऑफिस उसका वेरिफिकेशन करेगा और आपके नाम पर किसान विकास पत्र योजना जारी कर दी जाएगी।
किसान विकास पत्र योजना को Online कैसे भरे?
किसान विकास पत्र योजना को आप पोस्ट ऑफिस से ऑनलाइन भी ले सकते है। आइये इन स्टेप को समझते है:
- आपको पोस्ट ऑफिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। LinK
- ध्यान रहे कि आपका पोस्ट ऑफिस के साथ खाता होना चाहिए और आपका इंटरनेट बैंकिंग सुविधा सक्रिय होनी चाहिए।
- लॉगिन करने के बाद आपको Form A डाउनलोड करना होगा। इस फॉर्म को पूरी तरीक़े से भरने के बाद ले जाकर पोस्ट ऑफिस में जमा करना होगा। और सारी वेरिफिकेशन के बाद आपका अकाउंट आपके नाम पर ओपन कर दिया जाएगा।
- अगर आप किसी बैंक से भी अप्लाई करना चाहते है तो इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा यह सेम स्टेप दोहरा कर अपने बैंक से भी खोल सकते है। ध्यान रहे कि आपका अकाउंट पोस्ट ऑफिस में ही खुलेगा।
किसान विकास पत्र योजना में निवेश के लाभ:
किसान विकास पत्र योजना पोस्ट ऑफिस की योजना है और इसमें निवेश करने के बहुत सारे फ़ायदे है आइए समझते है विस्तार में:
गारण्टी रिटर्न
किसान विकास पत्र योजना में निवेशकों को सॉवरेन गारण्टी मिलती है। पोस्ट ऑफिस की हर योजना में आपको यही गारण्टी दी जाती है जो की सरकारी वादा होता है। आपको इक्विटी मार्केट की तरह उतार चढ़ाव से नहीं गुजरना पड़ता है। आपको निवेश करते समय ही इस योजना से मिलने वाली राशि का पता चल जाता है। जिससे आप अपनी फाइनेंसियल प्लानिंग बहुत ही अच्छे तरीक़े से कर पाते है।
Here is the video that you should watch for full information about Kisan Vikas Patra: