हाल ही में रनवीर अल्लाहबादिया का चैनल हैक हो गया है। यह घटना यूट्यूब समुदाय के लिए एक बड़ा खतरा है और हमें साइबर सिक्योरिटी के बारे में सोचने पर मजबूर करती है। और कई सारे सवाल खड़ा करती है कि क्या यूट्यूब क्रिएटर के लिये सेफ नहीं है? आइये जानते है रणवीर अल्लाहबादिया के बारे में और कैसे क्रिएटर्स अपने यूट्यूब अकाउंट को सुरक्षित रख सकते है?
कौन है रनवीर अल्लाहबादिया?
रनवीर अल्लाहबादिया, एक प्रसिद्ध यूट्यूब क्रिएटर है, उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल “Beerbiceps” को 2015 में शुरू किया था। उनके चैनल पर 3.5 मिलियन+ सब्सक्राइबर्स हैं। उन्होंने फिटनेस, लाइफस्टाइल, और मोटिवेशन पर कई वीडियोज बनाए हैं।
आख़िरकार रनवीर अल्लाहबादिया यूट्यूब चैनल हैक कैसे हुआ?
1. कमजोर पासवर्ड:
कमजोर पासवर्ड को क्रैक करना बहुत ही आसान है इसलिए हमेशा अपने पासवर्ड को थोड़ा अलग बनाये जिसमे आपके डेट ऑफ़ बर्थ या आपसे निजी जानकारी कम हो और अधिकतर यूज़ किए जाने वाले पासवर्ड से दूर रहे । और यही कारण है कि कमजोर पासवर्ड ने रनवीर अल्लाहबादिया का चैनल hack करवा दिया।
2. पुराना सॉफ्टवेयर:
कभी भी कोई भी सॉफ्टवेर को आउटडेटेड रखना आपकी बहुत बड़ी भूल हो सकती है। क्योकि आउटडेटेड सॉफ्टवेर का मतलब की उस पुराने सॉफ्टवेर में किसी तरह की कमियाँ रही होंगी इसलिए सॉफ्टवेर कंपनी ने उस सॉफ्टवेर में कुछ बदलाव किए है। इसलिए सिक्योरिटी को और मज़बूत करने के लिए आपको अपने सॉफ्टवेर को भी अपडेट करते रहना चाहिए। और यही कारण हो सकता है कि रणवीर का चैनल हैक हुआ हो और उनको उनके कंप्यूटर में मैलवेयर डालने का एक रास्ता मिल गया हो।
3. फिशिंग अटैक:
फ़िसिंग मेल जो आजकल हैकर्स का एक नया तरीक़ा है किसी भी कंप्यूटर का एक्सेस पाने के लिए या किसी भी सॉफ्टवेर के पासवर्ड को निकालने के लिए। फ़िसिंग अटैक आपको लिंक बेझकर किया जाता है। जिसमे आपको मेल के थ्रू कुछ ऑफर दिये जाते है और आपको उस ऑफर पर क्लिक करने के लिए एक लिंक प्रोवाइड किया जाता है उस लिंक को क्लिक करते ही आपके कम्प्यूटर या स्मार्टफ़ोन में मैलवेयर इनस्टॉल कर दिया जाता है। जिससे हैकर्स के पास आपके अकाउंट का एक्सेस आ जाता है और वो आपके अकाउंट के साथ कुछ भी कर सकता है जैसे की रनवीर अल्लाहबादिया के साथ हुआ।।
अनओथराइज्ड ऐक्सेस
रनवीर अल्लाहबादिया का यूट्यूब अकाउंट हैक होने का सबसे बड़ा कारण Unauthorised एक्सेस यानी की उनकी परमिशन के बिना उनके अकाउंट को एक्सेस किया गया। क्योकि सामान्य सी बात है कि कोई भी अपने इतने बड़े यूट्यूब कैरियर को किसी को यूही एक्सेस नहीं देगा। इसलिए यह ज़रूरी है कि अगर कुछ स्टेप को फॉलो कर लिया जाये तो हम इस तरह के फ्रॉड से बच सकते है। और अपने आप को आईएसएसए डिजिटल दुनिया के हैकर्स से सुरक्षित रख सकते है।
- टू फैक्टर ऑथोंटिकेशन को ऐक्टिव कर लीजिए यानी की जब भी आपका अकाउंट कही और से एक्सेस किया जा रहा हो तो आपके अनुमति के बिना यह ना पाए।
- अपने अकाउंट के किसी और दूसरे एक्सेस को सीमित कर दीजिए। यानी की बहुत से लोगो को अपने अकाउंट से जोड़ कर ना रखे।
- अगर आपके अकाउंट में किसी भी तरह की गड़बड़ी नज़र आ रही है तो आप उसकी रिपोर्ट ज़रूर करे। जिससे की आपके एक्सेस को सीमित किया जा सके और आपके विंडो को और मज़बूत बनाया जा सके।
हैकर्स ने रनवीर अल्लाहबादिया के चैनल के साथ क्या-क्या किया?
1. वीडियोज डिलीट किए: हैकर्स ने रनवीर के कई वीडियोज डिलीट कर दिए।
2. नए वीडियोज अपलोड किए: हैकर्स ने रनवीर के चैनल पर नए वीडियोज अपलोड किए।
3. चैनल का नाम बदल दिया: हैकर्स ने रनवीर के चैनल का नाम बदल दिया।
4. चैनल का प्रोफाइल पिक्चर बदल दिया: हैकर्स ने रनवीर के चैनल का प्रोफाइल पिक्चर बदल दिया।
5. कमेंट्स और मैसेजेज डिलीट किए: हैकर्स ने रनवीर के चैनल पर कमेंट्स और मैसेजेज डिलीट किए।
6. सब्सक्राइबर्स को फिशिंग मेल भेजा: हैकर्स ने रनवीर के सब्सक्राइबर्स को फिशिंग मेल भेजे।
आज के दौर में कई ऐसी घटनाएँ सामने आई हैं जो यह बताती हैं कि हमें साइबर सिक्योरिटी को सीरियसली लेना चाहिए और हमेशा सतर्क रहना चाहिए। टेक्नोलॉजी इतनी बढ़ गई है इसके कई फ़ायदे हैं लेकिन साथ में कई नुक़सान भी हैं और हमें इनकी जानकारी भी होनी चाहिए। जैसा कि रणवीर अल्लाहबादिया के केस में हुआ, ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है, इसलिए सतर्क रहें।