गोल्ड में निवेश करना आज कल ट्रेंड बन चूका है क्योकि गोल की कीमते बाजार में भारी गिरावट के साथ बड़ी है| इस वजह से निवेशको का भी मन गोल्ड की तरफ खीचा चला आया है | गोल्ड में निवेश करने के कई तरीके है जिसमे से डिजिटल गोल्ड भी एक ऐसा विकल्प है जिसे इस समय निवेशक काफी वरीयता दे रहे है |
पर रुकिए कही आप गलती तो नहीं कर रहे है? क्या डिजिटल गोल्ड में निवेश करना सही फैसला होगा ? क्या डिजिटल गोल्ड और बाकि निवेश के विकप्ल से बेहतरीन निवेश का साधन है ? आइये कुछ 5 बातो के बारे में जानते है जो आपको डिजिटल गोल्ड में निवेश करने से पहले ध्यान रखना चाहिए?
डिजिटल गोल्ड में निवेश क्या होता है ?
डिजिटल गोल्ड यानी की आप गोल्ड में निवेश तो करते है पर वह गोल्ड आपको केवल आपके पैसो के अनुसार जितना भी गोल्ड आपका बनता है उतना गोल्ड आपको आपके खोले गए खाते में दिखेगा| जैसे की आप अगर बैंक में बचत या चालु खाता खोलते है तो आपको पैसे केवल दिखते है लेकिन जब आप उनको निकालते है तब आपको वो पैसे प्राप्त होते है | ठीक उसी तरह आपके डिजिटल गोल्ड भी होते है आप उनको देख सकते है की आपके पास कितनी कीमत के गोल्ड है और वो कितने भार के है | मुझे लगता है अब आप डिजिटल गोल्ड के बारे में समझ चुके है | अब आपको कुछ और 5 ध्यान रखनी है डिजिटल गोल्ड में निवेश करने से पहले |
डिजिटल गोल्ड किसी भी रेगुलेटरी के अंतर्गत नहीं आता है
डिजिटल गोल्ड की सबसे बड़ी कमी है की यह किसी भी रेगुलेटरी के अंतर्गत नहीं आता है | इसको आप इस तरह से समझे की अगर आप गोल्ड के ETF ने निवेश करते है तो आपके लिए सेबी नाम की एक रेगुलेटरी है जो शेयर बाज़ार से जुड़े सभी तरह के लेनदेन का और साथ यह ख्याल रखती है किसी के फ्रॉड ना हो | और फ्रॉड करने वालो पर कारवाही करती है | पर डिजिटल गोल्ड में इस तरह की कोई भी रेगुलेटरी नहीं होती है |
डिजिटल गोल्ड केवल सेलर के रख रखाव पर निर्भर करता है | जिस तरह से आप अपने पास के सोनार से सोना खरीद कर लाते है जिसमे कोई भी रेगुलेटरी काम नहीं करती है ठीक उसी तरह से आपका डिजिटल गोल्ड भी है |
इतना कुछ सुनने के बाद आप यह मत सोच लीजिये की डिजिटल गोल्ड बेकार इन्वेस्टमेंट है इसमे फ्रॉड के चांस ज्यादा है | डिजिटल गोल्ड के निवेश के एक ट्रसटी को अप्पोइंत किया जाता है जो आपके डिजिटल गोल्ड की शुद्धता की माप करता है |
Watch this video for full information about gold Investment.
अगर आपको किसी और आर्टिकल के बारे में जानना है तो नीचे कमेंट जरुर करे और अपने सवालों के पीछे