शेयर मारकेट की सभी बेसिक जानकारी आपको यहाँ मिलेगी. आज मै आपको शेयर बाज़ार इन हिंदी में समझाऊंगा की ट्रेडिंग क्या होती है? शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग कैसे काम करता है? ट्रेडिंग करते समय किन एहम बातो का ध्यान रखना चाहिए? ट्रेडिंग करते समय प्रयोग में लाये जा रहे कुछ जरुरी शब्दों के बारे में भी जानेगे. अगर आपको किसी भी तरह की कही भी परेशानी आती है तो हमे कमेंट करके जरुर बताये. या आप हमारे सोशल मीडिया के अकाउंट पर विजिट कर डायरेक्ट सारे प्रशन हो पुछ सकते है. चलिए शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग को सीखते है.
शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग क्या है
शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग को समझने के लिए सबसे पहले आपको यह जानना होगा की शेयर बाज़ार क्या है ? मुझे पता है की आपको पता है शेयर बाज़ार क्या है? पर फिर भी आपको यह जानना जरुरी है. शेयर बाज़ार, किसी भी कंपनी के हिस्सेदारी को खरीदने के लिए बनाया गया है. इसको और सरल करते है. अगर आपको लगता है की रिलायंस कंपनी देश की सबसे बड़ी कंपनी है और यह बहुत पैसा बनाती है. मुझे भी रिलायंस में निवेश करने का मौक़ा मिल जाता तो मै भी कंपनी में निवेश कर अच्हा पैसा बना सकता हु. तो शेयर बाज़ार आपको यही मौका देता है. शेयर बाज़ार इस्सी तरह की बहुत साड़ी कंपनी का बाज़ार है जिसमे निवेश हमे कंपनी के शेयर खरीदकर करना होता है. मुझे लगता है की आपको मेरी ये विडियो देखनी चाहिए. जिससे आपको मदद मिलेगी शेयर बाज़ार को और आसानी से समझने में. कोई क्वेश्चन होगा तो कमेंट करियेगा.
शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग, किसी भी कंपनी में की जा सकती है. किसी भी कंपनी में कहने का मतलब है की जो भी कंपनी शेयर बाज़ार के दो स्टॉक एक्सचेंज ‘नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट हो.
अगर आप शेयर बाज़ार को बिज़नस की तरह लेते है तो आपके लिए यह ट्रेडिंग हो जाती है. यानी की शेयर बाज़ार में शेयर की खरीद-बेच को ट्रेडिंग कहते है. ट्रेडिंग करना निवेश नहीं है इस बात को आप समझे. इसलिए मैंने आपको शेयर मारकेट क्या है? उप्पर समझाया. शेयर मारकेट में ट्रेडिंग, का नाम तब आना चाहिए जब शेयर की खरीद बेच आप फायदा और नुकसान देखकर कर रहे है. दूसरी भाषा में इससे समझे तो आप शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग कर अपने पैसो से जायदा से ज्यादा रिटर्न कमाना चाहते है. इसलिए मैंने आपसे कहा यह निवेश नहीं है. ट्रेडिंग एक व्यापर है यानी की बिज़नस है. अगर आपको मेरी किसी भी बात से असहमत है तो कमेंट कर जरुर बताये और अपने क्वेश्चन को पुच सकते है. अब चलते है कुछ जरुरी ट्रेडिंग के के शब्द जो की मुख्य रूप से प्रयोग किये जाते है.
शेयर बाज़ार में निवेश करने के लिए यहाँ से खाता खोले (LINK)
ट्रेडिंग कई तरीके से की जाती है शेयर बाज़ार में. बहुत से ट्रेडर अपने खुद के बनाये हुए फोर्मुले पर ट्रेड करते है और कुछ निवेशक पुराने सफल ट्रेडर के ट्रेडिंग तरीको को अपनाकर शेयर बाज़ार में ट्रेड करते है. शेयर बाज़ार में इंट्रा डे ट्रेडिंग, कैश एंड कैर्री ट्रेडिंग, आप्शन ट्रेडिंग, फ्यूचर ट्रेडिंग,आप्शन राइटिंग ट्रेडिंग इत्यादि. यह कुछ ट्रेडिंग के टर्म है जो हमेसा प्रयोग में लिए जाते है और इन्ही ट्रेडिंग आप्शन को चुनकर ट्रेडर्स अपनी ट्रेडिंग को करते है.
मुझे उम्मीद है की आपको ट्रेडिंग क्या है? समझ आया होगा. अगर नहीं आया है तो परेशां होने की जरुरत नहीं है कमेंट करे और पूछे. और अगर आपको यह आर्टिकल अपने लिए हेल्पफुल लगा हो तो दुसरो के साथ शेयर जरुर करे.
- कोरोना वायरस के कहर से शेयर बाज़ार में कैसे बचे?कोरोना वायरस और बस कोरोना वायरस पूरी दुनिया इसके कहर से नहीं बच पाई है. लगभग 148 देश में इसका सीधा असर पडा है. कोरोना वायरस के कहर से शेयर बाज़ार भी नहीं बचा है. इसलिए हमे यह जानकारी होनी चाहिए की हमे किस तरह से शेयर बाज़ार में निवेश करना चाहिए? क्योकि शेयर बाज़ार…
- Trading क्या होता है और ट्रेडिंग कैसे काम करता है ? शेयर बाज़ार हिंदी मेंशेयर मारकेट की सभी बेसिक जानकारी आपको यहाँ मिलेगी. आज मै आपको शेयर बाज़ार इन हिंदी में समझाऊंगा की ट्रेडिंग क्या होती है? शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग कैसे काम करता है? ट्रेडिंग करते समय किन एहम बातो का ध्यान रखना चाहिए? ट्रेडिंग करते समय प्रयोग में लाये जा रहे कुछ जरुरी शब्दों के बारे में…
- Share Market से पैसा कैसे कमाएशेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाए? तो आप लोग शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहते हैं? मैं आपको बता दूं कि यह इतना आसान काम नहीं है। शेयर मार्केट से पैसा कमाना, कई लोगों को बहुत आसान लगता है। कुछ लोगों को बीएसई और एनएसई से शेयर्स को खरीदना और बेचना काफी आसान लगता होगा।…
- अपने पैसे को दोगुना कैसे करे ?तो दोस्तों कैसे दोगुना किया जाए अपना पैसा। अगर आप भी यह जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए मैं इस आर्टिकल में आप लोगों को पैसे को दोगुना करने के कुछ तरीकों के बारे में बताने वाला हूं। इन तरीको से गारंटी तो नहीं पर लाखों लोग इन तरीकों को यूज करके…
- Share Market में निवेश कितना सुरक्षित है ?शेयर मार्किट में निवेश कभी भी शुरक्षित नहीं रहा है और ना ही कभी आगे रहेगा . इसका मतलब यह नहीं की शेयर मार्किट जुवा है और इसमें आपके निवेश किये हुए पैसो को भी खो देगे . मैंने आपको शेयर मार्किट की वास्तविकता शुरू में ही बता दिया. पर आप अपने निवेश को सही…
- Share Market क्या है? और कैसे काम करता है share मार्किटशेयर मार्केट क्या है? और यह कैसे काम करता है? यह प्रश्न सभी शुरुआती निवेशकों के मन में होता है। आप लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है कि आप लोग अभी तक शेयर मार्केट के बारे में नहीं जानते हैं तो। मैं भी दोस्तों जब शुरुआत में निवेश करने आया था तो मेरे…
- Share Market vs Mutual Fund कहा से शुरू करे निवेशतो इन्वेस्टर्स कहा करना चाहिए आपको निवेश, शेयर बाज़ार या म्यूच्यूअल फंड्स ? बेस्ट आप्शन क्या है इन दोनों ही आप्शन में से? मैंने भी जब निवेश की शुरवात कर रहा था तो यह प्रशन था की कहा से शुरू करू निवेश ? और मैंने यह निर्णय लिया की मै शेयर मारकेट से अपना investment…