हाल ही में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से रेपो रेट की जानकारी दी गई है, और रेपो रेट में किसी भी तरह से बदलाव नहीं किया गया है. पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया जो की भारत का सबसे बड़ा बैंक है. इसने तुरंत अपने फिक्स्ड डिपाजिट की ब्याज दरो में बदलाव किये है.
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) जी नयी ब्याज दरे जो की निचे बताई गई है. यह ब्याज दरे सीनियर सिटीजन के लिए भी है. SBI के नयी ब्याज दरे अभी लागू है. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में पुरानी फिक्स्ड डिपाजिट पर वही ब्याज दरे मिलती रहेगी. सभी नए अवधी को ध्यान से देखिएगा, क्योकि सभी अवधी की ब्याज दरो में बदलाव नहीं किया गया है.
SBI की रेगुलर फिक्स्ड डिपाजिट पर ब्याज दरे
अवधि पुराने रेट नए रेट
7 दिन से 45 दिन तक के लिए : 4.50% 4.50%
46 दिन से 179 दिन तक के लिए: 5.50% 5.00%
180 दिन से 210 दिन तक के लिए: 5.80% 5.50%
211 दिन से 1 साल से कम तक पर: 5.80% 5.50%
1 साल से 2 साल से कम तक पर: 6.10% 6.00%
2 साल से 3 साल से कम तक पर: 6.10% 6.00%
3 साल से 5 साल से कम तक पर: 6.10% 6.00%
5 साल से 10 साल तक के लिए : 6.10% 6.00%
सीनियर सिटीजंस के लिए
अवधि पुराने रेट नए रेट
7 दिन से 45 दिन तक के लिए : 5.00% 5.00%
46 दिन से 179 दिन तक के लिए: 6.00% 5.50%
180 दिन से 210 दिन तक के लिए: 6.30% 6.00%
211 दिन से 1 साल से कम तक पर: 6.30% 6.00%
1 साल से 2 साल से कम तक पर: 6.60% 6.50%
2 साल से 3 साल से कम तक पर: 6.60% 6.50%
3 साल से 5 साल से कम तक पर: 6.60% 6.50%
5 साल से 10 साल तक के लिए : 6.60% 6.50%
- फिक्स्ड डिपाजिट क्या है ? और फिक्स्ड डिपाजिट कैसे काम करता है ? फिक्स्ड डिपाजिट के बारे में सब कुछफिक्स्ड डिपाजिट क्या है ? क्या फिक्स्ड डिपाजिट से आमिर बना जा सकता है ? फिक्स्ड डिपाजिट में निवेश करने का सही तरीका है ? जाने फिक्स्ड डिपाजिट के बारे में सबकुछ
- ऑनलाइन सामान खरीदते समय की जाने वाली सबसे बड़ी गलतीक्या आप भी अमेज़न और फ्लिप्कार्ट से चल रही सेल में सामान खरीदना चाहते है तो इन बातो का रखे ध्यान वरना ये दोनों मिल कर आपको लुट लेगे
- क्या डिजिटल गोल्ड में निवेश करना सही है ? 5 बाते ध्यान रखे डिजिटल गोल्ड में निवेश से पहलेडिजिटल गोल्ड में निवेश करना आज कल लोग ज्यादा पसंद करते है क्योकि इसमें रख रखाव करने की कोई समस्या नहीं रहती पर क्या आपको डिजिटल गोल्ड में निवेश करना चाहिए? अगर आप करना चाहते है तो इन 5 बातो का जरुर ध्यान रखे
- Education Loan Vs Personal Loan | क्या एजुकेशन लोन की जगह पर्सनल लोन लेना सही होगाएजुकेशन लोन ले या पर्सनल लोन? पर्सनल लोन लेंगे तो कितनी ब्याज दरे देनी होगी ? क्या एजुकेशन लोन की जगह पर्सनल लोन लेना सही है ? किनते समय के लिए एजुकेशन लोन मिलता है ? क्या एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन में सामान समय होता है लोन को चुकाने के लिए ? इस तरफ…
- जुलाई से बंद हुआ यह सब – आपके पर्सनल फाइनेंस पर पड़ेगा असरकोरोना वायरस महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने बहुत सारे अपडेट दिए थे. जिसमे गवर्नमेंट ने लोगो को बैंकिंग, योजनाये, बिमा, लोन की जा रही ई एम् आई, टैक्स से राहत जैसी कई सारी सुविधाए दी है | पर इन सब छुट की कुछ समय सीमा थी जो की अब समाप्त हो चुकी है…