पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड से करोड़ रूपए बन सकता है ? क्या पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड आपके रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए एक बेस्ट आप्शन है ? तो इन्वेस्टर इस आर्टिकल में आप लोगो के लिए यही है , की कैसे आप पब्लिक प्रोविडेंट से करोड़ रूपए तक का फण्ड बना सकते है ? और कैसे आपके लिए पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड रिटायरमेंट के लिए एक बेस्ट आप्शन हो सकता है ? आर्टिकल में कम्पलीट इनफार्मेशन है तो थोडा समय निकाल कर इस आर्टिकल को पड़ियेगा !
Table of Contents
पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड क्या है ?
पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड एक गवर्नमेंट स्कीम है | जिसे 1984 में लाया गया था | पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड अपनी तरह में एक ख़ास तरह की स्कीम है जो गवर्नमेंट ने मुद्रा स्फीति या महगाई दर (Inflation) को मात देने के लिए इस योजना को लांच की थी | पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड को टैक्स बचत के लिए डिजाईन किया गया है और यह पूरी तरह से टैक्स छुट के साथ आता है | इस प्रोविडेंट फण्ड स्कीम को गवर्नमेंट पोस्ट ऑफिस के माध्यम से लांच की है | और अधिक जानकारी के लिए यह विडियो देखे :
पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड को कैसे खुलवाए?
जैसा की मैने आप सभी को बताया की पब्लिक प्रोविडेंट पोस्ट ऑफिस के माध्यम से लांच की गई है और साथ ही पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड (PPF) को आप बैंक में भी खुलवा सकते है | पब्लिक प्रोविडेंट को खुलवाने के लिए आपको पैन कार्ड (PAN : Permanent Account Number) की जरुरत पड़ेगी ख़ास तौर पर | पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड को खोलने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस में अपने सारे डॉक्यूमेंट (PAN Card, Aadhar Card, 2 Passport size photo ) के साथ पहुचना होगा | और आप पोस्ट ऑफिस के ऑफिसियल काउंटर पर जाकर इससे आसानी से खोल सकते है | बैंक में पब्लिक प्रोविडेंट खोलने के लिए आपको बैंक विजिट करना होगा या अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग ओपन कर रखे है तो आप घर बैठे अपने पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड को खोल सकते है |
पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड के फायदे क्या है ?
पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड में निवेश करने से टैक्स लाभ मिलता है, ब्याज अच्हा मिलता है , हम लोन ले सकते है , पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड को इमरजेंसी में यूज़ किया जा सकता है चलिए पॉइंट्स में समझते है इसको डिटेल में |
- पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड में टैक्स बेनिफिट
पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड पूरी तरह से टैक्स छुट के साथ आता है | पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड में निवेश किये हुए पैसो और निवेश से कमाए हुए पैसो पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगता और तो और पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड में परिपक्वता पर मिले पैसो पर भी किसी तरह का टैक्स नहीं लगता |
- पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड पर कैपिटल की सुरक्षा
पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड पर आपको पूरी तरह से निवेश किये हुए पैसो पर सुरक्षा मिलता है | क्योकि PPF में आपको केंद्रीय सरकार की तरह से सावेरेन गारंटी मिलती है | इसका मतलब है की अगर बैंक या पोस्ट ऑफिस किसी तरह से दिवालिया हो जाते है और वो आपके पैसे लौटने के काबिल नहीं है तो आपको सारे पैसो गवर्नमेंट लौटाएगी | है ना सुरक्षित योजना | आप लोगो का क्या मानना है कमेंट कर के जरुर बताये |
- पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड में लोन कैसे मिलता है ?
पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड में लोन की भी सुविधा मिलती है | पर यह पूरी तरीके से आपके जमा पैसो पर निर्भर करता है की कितना आपका पैसा पब्लिक प्रोविडेंट में जमा है |और एक बात और ध्यान रखियेगा की पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड से अगर आप लोन ले रहे है तो आपका PPF कम से कम ३ साल पुराना होना चाहिए | और आप इसमें लोन कई बार ले सकते है | पर पहला लोन चुकाने के बाद | इसमें अगर आप लोन ले रहे है तो ध्यान रखे की आप 3 साल और 5 साल के बीच लोन ले | इस बीच आप जो भी लोन लेंगे पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड से वो लोन आपके पिछले दो साल के 25% अमाउंट तक ही मिलेगा | जैसे की अगर आपके पब्लिक प्रोविडेंट में पिछले दो साल का क्लोजिंग बैलेंस 1 लाख रूपए है तो आपको 25,000 रूपया लोन के रूप में मिल जायेगा | और इस लोन को चुकाने के बाद आप दूसरा लोन ले सकते है |
- पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड पर ब्याज का फायदा
पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड अपने केटेगरी में बेहतर ब्याज देने के लिए काफी फेमस है | पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड में निवेश करते है तो आपको 7.9% का अभी ब्याज मिल रहा है | PPF में ब्याज तिमाही पर कंपाउंड होता है और इसका जो भी लाभ होता है वो हर फाइनेंसियल इयर के अंत में आपके पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड के खाते में जोड़ दिया जाता है |
पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड से करोड़ रूपए कैसे बनेगे ?
पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड लॉन्ग टर्म का निवेश है | अगर आप इसमे निवेश करते है तो कम से कम आपको 15 इसके साथ बने रहना होगा | और पब्लिक प्रोविडेंट में अगर आप 15 साल तक बने रहते है और पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड आपको 7.9% का ब्याज देती रहती है तो आपके PPF अकाउंट में आपके 43 लाख रूपए तक कलेक्ट हो जायेगा | मैने आपको नीचे आपको पूरा कैलकुलेशन दिखाया है |

अभी आर्टिकल का अंत नहीं है आपको अभी करोड़ रुपए का रिटायरमेंट प्लान भी दिखाना है | जो आपको अपनी रिटायरमेंट ऐज बेफिक्र होकर जीने में मदद करेगी |
अबी मै पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड के एक फीचर को बताना चाहुगा जिससे आप करोड़ रूपए तक पहुच सकते है |
पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड में एक सबसे बहरीन फीचर है की आप PPF को परिपक्वा हनी पर 5 सालो तक आगे बड़ा सकते है | और यह 5 साल आप कई बार कर सकते है इसकी कोई सीमा नहीं है | चलिए देखते है की कितना रूपया बनेगा आपके लिए अगर आप 5 साल और अपने पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड के खाते को आगे बढ़ाते है ?
पहला 5 साल आगे बढाने पर आपका निवेश अब 20 सालो के लिए हो जायेगा और अब जो आपका पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड में पैसा बनेगा वो 73 लाख 25 हजार से ज्यादा होगा |
दूसरा 5 साल आगे बढाने पर आपका निवेश अब 25 सालो के लिए हो गया और अब जो आपका पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड में पैसा बनेगा वो 1 करोड़ 16 लाख से ज्यादा होगा |

है ना दोस्तों एक अच्हा निवेश जो लॉन्ग टर्म में अच्हा पैसा बना के दे सकता है| मै आप लोगो से भी जानना चाहता हु की आप लोगो क्या लगता है ? पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड आपके लिए एक अच्हा इन्वेस्टमेंट है ? अगर रिटायरमेंट के पॉइंट ऑफ़ व्यू से देखते है हम ! कमेंट करे निचे :
पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड के साथ करोड़ रूपए की रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए ध्यान रखने वाली कुछ जरुरी बाते
पहला की आपको आपने इन्वेस्टमेंट को हमेशा जारी रखना होगा जो की अधिकतम होगी | पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड में मैक्सिमम निवेश की लिमिट साल भर में 1,5 लाख रूपए है |
दूसरा की आपको यह निवेश जारी रखना है जब तक आप पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड में निवेश कर रहे है (1.5 लाख रुपये एक साल में ) |
तीसरा अगर आपके पास समय है तो यह विडियो भी देख डालिए आपको और बेहतर तरीके से क्लियर हो जायेगा |
मुझे आशा है की आपको यह क्लियर हो गया होगा की आप कैसे अपने पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड के खाते है करोड़ रूपए कैसे बना सकते है ? अगर आपका किसी भी तरह का क्वेश्चन हो कमेंट करे और मुझे आपके क्वेश्चन का सलूशन देने दीजिये !
हां, आप कर सकते है | पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड आप को चार तरह से ये आप्शन देता है | इसमे आप महीने, तिमाही , छमाही और सालाना का निवेश कर सकते है |
हा , पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड में सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा ब्याज दरे हर तिमाही पर घटाई या बड़ाई जा सकती है | यह तिमाही अप्रैल से शुरू होते है (अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर और जनुअरी )|
पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड में ब्याज बदलता है तो आपको वही ब्याज मिलेगा जो बदला हुआ है | जैसे की जब आपने पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड खाते को खोला है और आपको ब्याज 7.9% का मिल रहा है और अगली तिमाही में ब्याज दर 8% हो गया तो आपको 8% पर ब्याज मिलेगा |
पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड में ब्याज तिमाही आधार पर जोड़ा जाता है और खाते (पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड ) में सालाना डाला जाता है |यह ब्याज काम्पौन्डिंग आधारित होता है |
हा , पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड आपको हर महीने अलग अ- अलग निवेश करने का मौका देता है | अगर आपके पास पैसे नहीं है या ज्यादा पैसे डालना चाहते है PPF में तो आप दाल सकते है ध्यान रखियेगा की 1.5 लाख ररूपए से ज्यादा अमाउंट नहीं डाल सकते है
और भी जानकारी पब्लिक प्रोविडेंट की आपको हमारे ब्लॉग में दी गई है जाकर पड़े और सारी जानकारी ले |
धन्यवाद !