नमस्कार दोस्तों पब्लिक प्रोविडेंट में कब निवेश करना चाहिए ? यह प्रश्न बहुत जरुरी है,क्योकि अगर आप पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड में सही समय पर निवेश नहीं करते है तो आपको लाखो का नुकसान हो सकता है | चुकी पब्लिक प्रोविडेंट एक लॉन्ग टर्म का बेहतरीन निवेश है और इसमें थोड़ी सी भी गलती हमारे निवेश पर बुरा असर दाल सकता है |
लेख में आगे बढ़ने से पहले मै आपको कुछ शोर्ट विवरण दे दू इस ब्लॉग के बारे में:
इस ब्लॉग में हम लोग जानेगे:
- पब्लिक प्रोविडेंट के बारे में
- पब्लिक प्रोविडेंट में कैसे ब्याज मिलता है?
- कब निवेश करना चाहिए ?
- गलत समय पर निवेश करने से नुकसान क्या होगा ?
तो चलिए शुरू करते है:
पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड के बारे में
पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड एक बहुत ही बेहतरीन निवेश का विकल्प है | अगर आप चाहते है की आपके निवेश किये हुए रुपयों पर किसी भी तरह का टैक्स ना देना हो तो पब्लिक प्रोविडेंट आपकी मदद करेगा | इस निवेश में आपको निवेश किये हुए रुपयों और निवेश से प्राप्त ब्याज और परिपक्व हुए फण्ड पर किसी भी तरह का टैक्स नहीं देना होता है |
ज्यादा जानकारी के लिए ये विडियो देखे:
पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड में ब्याज कैसे मिलता है ?
यह बहुत जरुरी प्रशन है और इसके बारे मै आपको जानना इसलिए जरुरी है क्योकि इसी प्रश्न से आपको आपका उतर मिलेगा की पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड में आपको कब निवेश करना चाहिए ?
- पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड का ब्याज साल में 4 बार जोड़ा जाता है आपके पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड के खाते में और साल में एक बार आपके पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड के खाते में डाल दिया जाता है |
- पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड का ब्याज हर वित्य वर्ष (1 अप्रैल से 31 मार्च ) में 1 अप्रैल से आने वाली तिमाही पर जोड़ा जाता है और इसको हर वितीय वर्ष के अंत में आपके पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड के खाते में डाल दिया जाता है |
- पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड में ब्याज उन्ही पैसो पेय मिलता है अगली गाड़ना में जिन पैसो को पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड में महीने की 5 तारीख तक डाल दिया गया हो
- पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड सरकारी योजनावो में से एक योजना है जो की केंद्रीय सरकार की तरह से चलाई जाती है | और हर तिमाही पर सरकार इसमे बदलाव करती रहती है |
- पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड में अभी सरकार की तरफ से 7.9% की ब्याज दिया जा रहा है
पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड में कब निवेश करना चाहिए ?
जैसा की मैने आपको बताया ऊपर की पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड मै कैसे ब्याज मिलता है ? तो दोस्तों आपको पता होना चाहिए की आपको पैसा जमा करना के चार तरीके मिलते है :
- महीने
- तिमाही
- छमाही
- सालाना
आप जो चाहे वो विकल्प चुन सकते है और इससे कभी भी आप बदल सकते है अपनी सुविधा के अनुसार | तो चलिए देखेते है आपको हर विकल्प के अनुसार कब निवेश करना चाहिए जिससे आपको सही तरीके से ब्याज मिल पाए |
- महीने में निवेश के लिए आपको हर महीने की 5 तारीख से पहले कर देना चाहिए जिससे आपका जमा किया हुआ पैसे पर आपको ब्याज मिल सके |
- तिमाही में निवेश करना चाहते है आप तो आपको अप्रैल के आगे आने वाली हर तिमाही के 5 तारीख तक आपको पैसा अपने पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड के अकाउंट में जमा कर देना चाहिए | और यह तिमाही होनी चाहिए अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर और जनुअरी |
- छमाही में निवेश करना चाहते है तो आप अप्रैल और अक्टूबर में अपना निवेश जारी रखिये हर महीने 5 तारीख तक
- सालाना निवेश के लिए आप अप्रैल का महिना चुनिए जिससे आपको पूरा साल ब्याज मिलता रहे |
गलत समय पर निवेश से क्या नुक्सान होगा?
अगर आप मेरे बताये गए तरीको से या आप 5 तारीख से पहले निवेश नहीं करते है तो आपको आने वाली तिमाही में जो ब्याज की गड़ना होगी उसमे वह अमाउंट को नहीं जोड़ा जायेगा तो आपके उन पैसो को जमा करने का कोई भी मतलब नहीं निकलेगा | और यह गलती आपके पूरे 15 साल के फण्ड पर असर डालेगी यानी की जितना आपको ब्याज मिलना चाहिए था और जितनी भी पैसो के हक़दार होंगे आप, आपको वह नहीं मिल पायेगा |
उम्मीद करता हु की आपको मै सारी जानकारी दे पाया और आप उसको समझे भी होंगे अगर आप और इनफार्मेशन चाहते है तो कमेंट बॉक्स में बता सकते है |