मेरा नाम मंजीत है, और मै 5 लाख रूपए म्यूच्यूअल फण्ड में lumpsum करना चाहता हु. पर मुझे यह नहीं समझ आ रहा है की मै आपना निवेश कहा और कैसे करू? कृपया मुझे अपने सुझाव दे !
आपको आपना निवेश लार्ज कैप म्यूच्यूअल फंड्स में करना चाहिए . और मै आपको सलाह दूंगा की कभी भी आप किसी एक म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश ना करे. आप एकमुश्त निवेश करना चाह रहे है, इसलिए आपके पैसे अलग – अलग फण्ड में बटे होंगे तो आपका रिस्क कम हो जायेगा. और मार्किट के उत्तार चड़ाव में आपका पोर्टफोलियो अच्हा रिटर्न बना पायेगा. आपके क्वेश्चन का डिटेल आंसर मैंने इस विडियो के माध्यम से दिया है. और अगर आप मेरी विडियो देख कर इस आर्टिकल पर आ रहे है. तो आप निचे की विडियो देखे जिसमे मैंने आपको 5 बेस्ट लार्ज कैप म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में बताया है.
कुछ लार्ज कैप म्यूच्यूअल फण्ड एकमुश्त निवेश के लिए मैंने बताये है आप उनको देख सकते है.
अपने म्यूच्यूअल फण्ड पोर्टफोलियो को कैसे बनाये ?
आपको अपने म्यूच्यूअल फण्ड पोर्टफोलियो को रिस्क और अपने उम्र के अनुसार बनाना चाहिए. इस्सी को ध्यान में रखते हुए मैंने आपके लिए यह विडियो दी है इसको जरुरु देखे.
आपका किसी भी तरह का क्वेश्चन हो तो कमेंट कर के जरुर पूछे. उम्मीद करता हु की इस आर्टिकल ने आपकी मदद की होगी. और आप समझ पाए होंगे की आपको अपना 5 लाख रूपए म्यूच्यूअल फंड्स में कैसे निवेश करना चाहिए?
- फिक्स्ड डिपाजिट क्या है ? और फिक्स्ड डिपाजिट कैसे काम करता है ? फिक्स्ड डिपाजिट के बारे में सब कुछ
- ऑनलाइन सामान खरीदते समय की जाने वाली सबसे बड़ी गलती
- क्या डिजिटल गोल्ड में निवेश करना सही है ? 5 बाते ध्यान रखे डिजिटल गोल्ड में निवेश से पहले
- Education Loan Vs Personal Loan | क्या एजुकेशन लोन की जगह पर्सनल लोन लेना सही होगा
- जुलाई से बंद हुआ यह सब – आपके पर्सनल फाइनेंस पर पड़ेगा असर