नमस्कार दोस्तों आज हम सभी Mutual Fund को विस्तार में जानेगे| Mutual Fund क्या हैं? इसके फायदे क्या है, यह कैसे काम करता है और क्या हैं? म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे कर सकते हैं और हमने कई बार सुना है की Mutual Fund में निवेश शेयर बाज़ार में सीधे निवेश करने के बजाए ज्यादा सुरक्षित है अगर सुरक्षित है तो किस तरह से सुरक्षित है?
अगर दोस्तों किसी नौकरी करने वाले सज्जन से आप Mutual Fund निवेश की बात करना चाहे तो वो आपसे कहेगे की Mutual Fund में निवेश करने में बहुत जोखिम है, और आपको भी निवेश करने से मना करेगे| यह सभी नौकरी करने वालो के साथ नहीं होता पर अधिकतर लोग आपको इस धरना के मिल जायेगे| तो दोस्तों अगर आपकी भी यही धरना है तो ये धारणा आपकी मै धीरे धीरे दूर कर दूंगा इसके लिए आपको हमारी वेबसाइट और हमारे YouTube के चैनल के साथ बने रहेना होगा| चलिए जानते है एक एक करके की क्या है Mutual Fund और इसके सभी पहलु को?
क्या है Mutual Fund?
Mutual Fund को समझना है, तो मै आपको बता दू यह बहुत ही आसान है, निवेशकों की एक बड़ी संख्या के द्वारा जमा पैसा राशी को Mutual Fund कहते हैं, जिसे एक फण्ड में डाल दिया जाता है। हर फण्ड का एक फण्ड मेनेजर होता है जो निवेशको के इन पैसे को अलग – अलग कंपनी या वितीय साधनों में निवेश करता है और अपने निवेश प्रबंधन कौशल की मदद से आप सभी को रिटर्न दिलाता है| आपको बता दे की म्यूचुअल फंड कई तरह के होते है, जिससे उसका रिस्क और रिटर्न निर्धारित होता है.
आइये अब जानते है Mutual Fund के फायदे :
म्यूच्यूअल फण्ड के बहुत से फायदे है हम कुछ फायदों के बारे में जानेगे:
- अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने जा रहे है तो आपको अपने हिसाब से निवेश करने का मौका मिलता है जैसे की आप किस तरह से अपने पैसे को निवेस करना चाहते है, उसपर आप कैसा return चाहते है और तो और आप किसी भी फण्ड के बारे में पूरे विस्तार में जान सकते है|
- इसके अलावा Mutual Fund म्यूचुअल फंड का सबसे बड़ा फायदा यह है की एक निवेशक जिसे बाज़ार की अधिक जानकारी नहीं है वह अपना निवेश विशेषज्ञों के हाथ में छोड़ देता है. कहाँ, कैसे और कब निवेश करना है यह विशेषज्ञों निर्धारित करते हैं|
- म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने आ रहे है तो यहाँ पर आपको सब कुछ दिखया जाता है कुछ भी कंपनी की तरफ से छुपाया नहीं जाता है जिससे आप सही तरीके सभी फंड्स का विश्लेषण कर पाते है और अपना निवेश सही जगह कर पाते है |
- म्यूच्यूअल fund की सबसे बड़ी विसेषता यह है की आपके निवेश किये गए पैसे को एक जगह ना लगाकर शेयर बाज़ार में कई जगहों पर निवेश किया जाता है जिससे आपको अपने पैसे पर जायदा रिस्क से नहीं गुजरना पड़ता |
Mutual Fund में निवेश किये गए पैसो का क्या किया जाता है?
ये बहुत की सामान्य प्रशन है जो सभी के द्वारा पुछा जाता है की हमारे पैसो का आखिर म्यूच्यूअल fund करती क्या है? तो दोस्तों सबसे पहले तो आपको जान लेना है की हर fund का एक मनजेर होता है जो आपके निवेश को लेकर कई जगहों पर निवेश करके आपको return देता है|
Mutual Fund में निवेश के तरीके
म्यूचुअल फंड कई तरीके से निवेश होता है| सबसे प्रमुख निवेश बांड तथा शेयर मार्केट्स हैं. इसके अलावा गोल्ड अथवा अन्य किसी माल (Commodities) में निवेश कर सकते है| फंड्स के कई प्रकार होते हैं जिन्हें उनके निवेश के अनुसार जाना जाता है| मुख्य हैं डेट, इक्विटी और बैलेंस्ड फण्ड. सबसे अधिक विविधिता इक्विटी फंड्स में पायी जाती है.
यहाँ म्यूच्यूअल मे बहुत से टॉपिक है जिनको हम धीरे धीरे जानकारी में लेंगे पर चलते चलते हम आपको बता दे की लोग यहाँ म्यूच्यूअल फण्ड को इतना पसंद क्यू कर रहे है?
म्यूच्यूअल fund क्यों है निवेशकों की पसंद:
हाल ही के समय में म्यूचुअल फंड निवेश कर विकल्प के रूप में बहुत तेज़ी से उभरा है और अधिक से अधिक लोग इसमें निवेश कर रहे हैं। इसका मुख्य कारण है कि म्यूचुअल फंड में निवेश करना आसान है और SIP के द्वारा म्यूचुअल फंड में निवेश करना अधिक से अधिक लोगों की पसंद बनता जा रहा है। जहाँ बंकों में ब्याज काम होता जा रहा है वहाँ निवेश करने के लिए म्यूचुअल फंड बहुत अच्छा विकल्प है। लम्बे समय तक निवेश किया जाए तो यह निवेश पर सबसे अधिक रिटर्न प्राप्त करने का ज़रिया बन सकता है।
आप हमारे साथ बने रहिये आप सभी को म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में बहुत कुछ सिखने और समझने को मिलेगा
आपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में छोड़ सकते है