नमस्कार दोस्तों LIC ने शुरू किया नया इनकम प्लान जिसमे आप सभी को सालाना इनकम प्राप्त करने की सुविधा देता है जिसका नाम LIC JIVAN Shanti है | तो दोस्तों आज मै आप सभी को इस आर्टिकल में जीवन शांती से जुड़ी सारी जानकारी दूंगा|
- क्या है एलआईसी जीवन शांती बीमा
एलआईसी जीवन शांती बीमा आप सभी को इनकम पाने का मौका देती है जो की हो सकता है महीने का, तिमाही का, छमाही का या फिर हो सकता है सालाना यह चारो विकल्प आप लोग अपनी इच्हा अनुसार चुन सकते है |
एलआईसी जीवन शांती आप सभी को एकमुश्त राशी जमा करके उस पर ब्याज के रूप में इनकम पाने की सुविधा देती है, जिसे आप अपनी इच्हा अनुसार चुन सकते है| आप अपनी एकमुस्त राशि को जितना जायदा समय देंगे उससे आप उतना ज्यादा रिटर्न पा सकते है आगे हम सबकुछ विस्तार मई जानेगे|
- LIC जीवन शांती कैसे खरीदे
एलआईसी जीवन शांती आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खोल सकते है | अगर आप ऑनलाइन खोलना चाहते है तोह आपको अल आई सी की अधिकारिक वेबसाइट (www.licindia.in) पर जाना होगा और इसके लिए आवेदन करना होगा और साथ ही अगर आप ऑफलाइन खोलना चाहते है तो आपको किसी भी एलआईसी एजेंट से मिलना होगा और एलआईसी जीवन शान्ति को खुलवा सकते है |
- LIC जीवन शांती किस तरह का निवेश करने का मौका देती है
अगर दोस्तों LIC जीवन शांती के निवेश प्लान को समझे तो हमे यह दो तरह से निवेश करके हमेसा मिलने वाले इनकम को क्रिएट करता है, यानि की आप लोग LIC जीवन शांती को एकल राशी जमा करके आजीवन महीने की सालाना या फिर तिमाही या फिर छमाही की इनकम को क्रिएट कर सकते है| जैसा की मैने आपको इस पैराग्राफ में कहा की दो तरह से LIC जीवन शांती में निवेश कर सकते है तो दोस्तों इसमे आप एकल राशी जमा करके तत्काल वार्षिकी (Immidiate Annuity) और स्थगित वार्षिकी (Deffered Annuity) के लिए खता खोल सकते है और अपने महीने/सालाना की इनकम/पेंशन का लुफ्त उढा सकते है|
अब दोस्तों आप लोगो क मन में आ रहा होगा की Immidiate Annuity और Deffered Annuity क्या है तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते है
- तत्काल वार्षिकी क्या है
lic आपको जीवन शांती के आपको तुरंत ही इनकम कमाने का मौका देता है यानि की आप तत्काल वार्षिकी की मदद से आप प्रत्यक सालाना एक निर्धारित राशी इनकम या पेंशन के रूप में बना पायेगे और जिससे आप महिना, तिमाही या छमाही भी पा सकते है|
- स्थगित वार्षिकी क्या है
LIC आपको जीवन शांती के तेहत कुछ सालो बाद भी इनकम को पाने का मौका देता है, जैसे की अगर आपकी इच्हा है की आप 5 सालो क बाद अपने महीने की या सलाना इनकम चाहते है तो आप यहाँ अक्मुस्त राशि जमा करके छोड़ दे और 5 सालो बाद आपको इनकम के रूप में कुछ राशि आपको मिलने लगेगी| यह आप केवल 5 साल ही नहीं अपनी मर्जी के हिसाब से चुन सकते है|
- LIC जीवन शांती में एक्मुस्त राशी जमा करने की सीमा क्या है
न्यूनतम राशी : 1,50000
अधिकतम राशी : कोई सीमा नहीं
- LIC जीवन शांती के लिए योग्यता
LIC जीवन शांती कोई भी भारतीय नागरिक और NRI खरीद सकता है, लेकिन उस भारतीय की उम्र 30 पूरी होनी चाहिए| अगर हम आधिकतम उम्र की बात करते है तो जीवन शांती में कुछ अलग अलग नियम बनाये है जो की नीचे लिखे हुए है:
तत्काल वार्षिकी (Immediate Annuity): 85 साल से 100 साल तक (शर्ते लागु)
आस्थगित वार्षिकी (Deferred Annuity): 79 साल तक
तो चलिए दोस्तों अब हम जानते है की आपको तत्काल वार्षिकी (Immediate Annuity) और आस्थगित वार्षिकी (Deferred Annuity) में कौन – कौन से विकल्प मिल जाते है?
- वार्षिकी विकल्प (Annuity Options):
आपको नीचे दिए गए कुछ विकल्प में वार्षिकी विकल्पो को समझाया गया है जो की जीवन शांती में आप सभी को मिल जाता है :
विकल्प A: जीवनभर के लिए तत्काल वार्षिकी।
विकल्प B: 5 साल की गारंटी अवधि के साथ तत्काल वार्षिकी और उसके बाद जीवनभर ।
विकल्प C: 10 साल की गारंटी अवधि के साथ तत्काल वार्षिकी और उसके बाद जीवनभर ।
विकल्प D: 15 साल की गारंटी अवधि के साथ तत्काल वार्षिकी और उसके बाद जीवनभर ।
विकल्प E: 20 साल की गारंटी अवधि के साथ तत्काल वार्षिकी और उसके बाद जीवन।
विकल्प F: खरीद की वापसी के साथ जीवनभर के लिए तत्काल वार्षिकी।
विकल्प G: जीवन के लिए तत्काल वार्षिकी जो एक साधारण दर से 3% पीए का बड़ेगी
विकल्प H: संयुक्त खाता (joint account) प्राथमिक Annuitant की मौत पर द्वितीयक Annuitant को सालाना 50% के लिए प्राथमिक Annuitant की मौत पर।
विकल्प I: संयुक्त खाता (joint account) प्राथमिक Annuitant की मौत पर द्वितीयक Annuitant को सालाना 100% के लिए प्राथमिक Annuitant की मौत पर।
विकल्प J: संयुक्त खाता (joint account) प्राथमिक Annuitant की मौत पर द्वितीयक Annuitant को सालाना 100% के लिए प्राथमिक Annuitant की मौत पर, खरीद मूल्य की वापसी पर आखिरी उत्तरजीवी की मौत पर
- आस्थगित वार्षिकी (Deferred Annuity)
विकल्प 1: एकल जीवन के लिए स्थगित वार्षिकी
विकल्प 2: संयुक्त जीवन के लिए स्थगित वार्षिकी
तत्काल वार्षिकी (Immediate Annuity) और आस्थगित वार्षिकी (Deferred Annuity) में यह सभी विकल्प मिलते है तो चलिए इन विकल्पों के फायदों के बारे में जान लेते है|
- तत्काल वार्षिकी (Immediate Annuity) के लाभ:
नीचे बताये गए सभी विक्लपो को समझने के लिए उपर के सभी विकल्पों को एक बार देख ले तब ही समझ आएगा
विकल्प A के लाभ:
-
वार्षिकी भुगतान उप्भोक्ता के खाते में किया जायेगा उसके चुने गए मोड के अनुसार जब तक वो जीवित रहता है |
-
उप्भोक्ता की मौत पर, कुछ भी देय नहीं होगा और वार्षिकी भुगतान तुरंत बंद हो जाएगा
विकल्प B,C,D,E, के लाभ:
अगर दोस्तों आप देखेगे ऊपर बताये गए सारे विकल्पों को तो पायेगे की विकल्प B,C,D,E, सामान है तो इनके लाभों को हम एक साथ समझेगे
- वार्षिकी भुगतान उप्भोक्ता के लिए किया जाएगा उसके चुने हुए मोड के अनुसार, जब तक उप्भोक्ता जीवित है|
- गारंटी समय के दौरान उप्भोक्ता की मौत पर वार्षिकी भुक्तान किया जायेगा जिसको उप्भोक्ता ने नमकित कर रखा होगा लेकिन केवल गौरिन्टी समय अवधी तक ही|
- गारंटीकृत अवधि के बाद उप्भोक्ता की मौत पर, कुछ भी देय नहीं होगा और वार्षिकी भुगतान को भी तुरंत बंद कर दिया जायेगा।
विकल्प F के लाभ:
- वार्षिकी भुगतान उप्भोक्ता को किया जाएगा उसके चुने हुए मोड के अनुसार, जब तक उप्भोक्ता जीवित है|
-
उप्भोक्ता की मृत्यु पर, वार्षिकी भुगतान तुरंत बंद हो जाएगा और खरीद की पूरी राशी उप्भोक्ता द्वारा नामांकित व्यक्तियों को देय होगा |
विकल्प G के लाभ:
- वार्षिकी भुगतान उप्भोक्ता को किया जाएगा उसके चुने हुए मोड के अनुसार, जब तक उप्भोक्ता जीवित है|
-
वार्षिकी की मौत पर कुछ भी देय नहीं होगा और वार्षिकी भुगतान तुरंत समाप्त हो जाएगा।
विकल्प H के लाभ:
- वार्षिकी भुगतान उप्भोक्ता को किया जाएगा उसके चुने हुए मोड के अनुसार, जब तक उप्भोक्ता जीवित है|
- प्राथमिक उप्भोक्ता की मृत्यु पर, 50% राशि जीवित उप्भोक्ता को देय होगी जब तक उप्भोक्ता जीवित है तब तक। दुसरे उप्भोक्ता की मौत पर वार्षिकी भुगतान को समाप्त कर दिया जाएगा।
- यदि दुसरे उप्भोक्ता की मौत पहले हो जाती है तो वार्षिकी भुगतान जारी रहेगा भुगतान किया जाएगा और प्राथमिक की मौत पर भुक्तान को समाप्त कर दिया जायेगा।
विकप्ल I के लाभ:
- वार्षिकी राशि का 100% भुगतान किया जाएगा जब तक प्राथमिक उप्भोक्ता और प्राथमिक उप्भोक्ता के द्वारा नामाकिंत किया गया उप्भोक्ता जीवित है।
- वार्षिकी भुगतान को बंद कर दिया जायेगा जब दोनों उप्भोक्ता की मौत हो जाएगी और कुछ भी देय नहीं होगा।
विकल्प J के लाभ:
- वार्षिकी राशि का 100% भुगतान किया जाएगा जब तक प्राथमिक उप्भोक्ता और प्राथमिक उप्भोक्ता के द्वारा नामाकिंत किया गया उप्भोक्ता जीवित है।
- दोनों उप्भोक्ता के मौत पर वार्षिकी भुक्तान को बंद कर दिया जायेगा और जीवन शांती खरीद की पूरी राशी नामांकित व्यक्ति को देय होगी।
- आस्थगित वार्षिकी (Deferred Annuity)
नीचे बताये गए सभी विक्लपो को समझने के लिए उपर के सभी विकल्पों को एक बार देख ले तब ही समझ आएगा|
विकल्प 1 :
आस्थगित अवधि के दौरान (During Deferment Period):
- आस्थगित अवधि के दौरान उप्भोक्ता को कुछ भी देय नहीं होगा।
- आस्थगित अवधि के दौरान उप्भोक्ता की मौत हो जाती है तो पूरी धनराशी उप्भोक्ता द्वारा नामाकिंत व्यक्ति को दिया जायेगा|
आस्थगित अवधि के बाद (After Deferment Period):
- वार्षिकी भुगतान उप्भोक्ता को किया जाएगा उसके चुने हुए मोड के अनुसार, जब तक उप्भोक्ता जीवित है|
- वार्षिकी भुक्तान को उन्प्भोक्ता की मौत पर तुरंत बंद कर दिया जायेगा और सारा लाभ नमकित व्यक्ति को दे दिया जायेगा|
विकल्प 2:
आस्थगित अवधि के दौरान (During Deferment Period):
- उप्भोक्ता को किसी भी तरह की राशी देय नहीं होगी
- आस्थगित अवधि के दौरान उप्भोक्ता की मौत हो जाती है तो पूरी धनराशी उप्भोक्ता द्वारा नामाकिंत व्यक्ति को दिया जायेगा
आस्थगित अवधि के बाद (After Deferment Period):
- वार्षिकी राशि का 100% भुगतान किया जाएगा जब तक प्राथमिक उप्भोक्ता और प्राथमिक उप्भोक्ता के द्वारा नामाकिंत किया गया उप्भोक्ता जीवित है।
- वार्षिकी भुक्तान को दोनों उप्भोक्ता की मौत पर तुरंत बंद कर दिया जायेगा और सारा लाभ नामांकित व्यक्ति को दे दिया जायेगा|
इस लेख में आपको अभी और जानकारी मिलेगी, पेज को रिफ्रेश करते रहे जिससे आप सभी को पूरी जानकारी मिलती रहे या आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना ईमेल छोड़ डे लेख पूरा होने पर आपको ईमेल कर दिया जायेगा… और दुसरो के साथ शेयर कर के उनको भी जानने का मौका दे…
“>
Good knowledge for lic Agent.Simple language.Thanks.
Thank Your Sir..
Imidiate Annuily me 500000 ka kitna hoga.
If the nominee gets money after the death of the beneficiary , would that money be taxable
yes it is in annual icome