म्यूच्यूअल फंड्स निवेश रेकरिंग investment के लिए एक बहुत ही बेहतरीन निवेश है. और यह बहुत जरुरी है जानना की अगर हमारे पास 5000 रूपए हर महीने निवेश करने के लिए उसे कैसे निवेश किया जाए म्यूच्यूअल फंड्स में?
म्यूच्यूअल फंड्स निवेश क्या है? म्यूच्यूअल फंड्स में सिप क्या होता है? म्यूच्यूअल फण्ड का निवेश कैसे काम करता है? और म्यूच्यूअल फंड्स में 5000 रूपए की सिप किस तरह निवेश करे? इस तरह के किसी भी तरह के प्रश्न है तो यह आर्टिकल आपका सलूशन है.
Table of Contents
म्यूच्यूअल फंड्स क्या होता है?
म्यूच्यूअल फण्ड शेयर मारकेट में निवेश करने का अप्रत्यक्ष तरीका है. यानी की अगर आपके पास शेयर बाज़ार और डेब्ट इंस्ट्रूमेंट के निवेश की ज्यादा जानकरी नहीं है तो आप अनुभवी निवेशक के निवेश प्लान में निवेश कर सकते है. अगर आप इससे सरल भाषा में समझे तो म्यूच्यूअल फण्ड उन सभी निवेशको को एक प्लेटफार्म देता है जिससे वो शेयर बाज़ार के चमत्कारी निवेश का फायदा ले सके एक अनुभवी निवेशक के द्वारा. अनुभवी निवेशक से मतलब है फण्ड मनेजेर.
म्यूच्यूअल फण्ड कैसे काम करता है?
म्यूच्यूअल फण्ड क्या होता है? यह तो आप समझ ही गए है. म्यूच्यूअल फण्ड आपका पैसा लेकर शेयर बाज़ार और डेब्ट और मनी मारकेट इंस्ट्रूमेंट में निवेश करता है, एक म्यूच्यूअल फण्ड के फण्ड मनाजेर के द्वारा.
शेयर बाज़ार जिस भी तरह का रिटर्न देगा वह रिटर्न आपके निवेश की कमाई होगी यानी की आपके म्यूच्यूअल फण्ड के रिटर्न होंगे. म्यूच्यूअल फण्ड में फण्ड मनेजेर आपका पैसा लेकर अलग-अलग स्टॉक में निवेश करता है और वह सारे स्टॉक/शेयर मिलकर आपके म्यूच्यूअल फण्ड का पोर्टफोलियो बनाते है. इन सब को मैनेज करने के लिए आपको कुछ पैसे भी देने पड़ते है म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी को जिसे एक्सपेंस रेश्यो कहा जाता है. यह चार्ज उस फण्ड की फीस होती है जो म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी आपसे वाशुलती है उस फण्ड के मैनेज करने के लिए. आपको मै सुझाव दूंगा की आप और आर्टिकल जाकर पड़े म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में, निचे दे रखे है:
- Mutual Funds में 5000 रूपए कैसे निवेश करना चाहिए?
- पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड Vs म्यूच्यूअल फंड्स
- Mutual Funds Vs Fixed Deposit in Hindi
- अपने पैसे को दोगुना कैसे करे ?
- Share Market vs Mutual Fund कहा से शुरू करे निवेश
- Mutual Fund में SIP करे या Lumpsum 2020 में – SIP OR Lumpsum
- क्या आपको Emergency Fund के लिए Mutual Funds में Invest करना चाहिए
- Expense Ratio क्या होता है और कैसे काटा जाता है
म्यूच्यूअल फण्ड में सिप क्या होता है?
म्यूच्यूअल फण्ड सबसे पॉपुलर निवेश SIP(Systematic investment Plan) है. इस निवेश के माध्यम से आप हर महीने रेकरिंग निवेश कर सकते है म्यूच्यूअल फण्ड में. यानी की हर महीने आपके द्वारा फिक्स डेट के अनुसार आपके म्यूच्यूअल फण्ड में उतने पैसे आपके खाते से जाते रहेगे. इस निवेश से आपको बहुत लाभ होता है. शेयर बाज़ार किस भी तरह से परफॉर्म कर रहा हो आपका पैसा उसमे निवेश होता है. जिससे आपको कास्ट एवरेजिंग का फायदा मिलता है.
म्यूच्यूअल फण्ड में 5000 रूपए कैसे निवेश करे?
म्यूच्यूअल फण्ड में 5000 रूपए निवेश करना एक शुरवात होती है. इसलिए आपको एक सही गाइड मिलना जरुरी है. इसलिए आपको सबसे पहले यह पता करना चाहिए की म्यूच्यूअल फण्ड में क्यों निवेश करे? और अपने निवेश से आप किस तरह का निवेश रिटर्न निकलना चाहते है? जैसे की 8%, 9 , 10, 11,…. 20+% रिटर्न? क्योकि हमारे पास सुरक्षित निवेश के आप्शन फिक्स्ड डिपाजिट, रेकरिंग डिपाजिट, पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड या पोस्ट ऑफिस की और भी स्माल सेविंग स्कीम. इस तरह के फिक्स्ड रिटर्न में निवेश करने से हमे 6-8% तक का रिटर्न निकल जाता है.
क्या आपको 5000 रूपए म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना चाहिए?
आप अपने आप से यह प्रश् पूछिए की क्या आपको म्यूच्यूअल फण्ड में 5000 रूपए निवेश करना चाहिए? या आपके सामने फिक्स्ड रिटर्न के आप्शन है. मै आपकी मदद करता हु इसमें. अगर आप 9% से ज्यादा के रिटर्न की उम्मीद करते है आपने निवेश से तो आपको म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना चाहिए. क्योकि फिक्स्ड रिटर्न के निवेश से आप 8% से ज्यादा की उम्मीद नहीं लगा सकते है.
म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने से पहले अपने रिस्क लेने की छमता और अपने निवेश पर रिटर्न की उम्मीद आपको पहले ही कर लेना चाहिए.
म्यूच्यूअल फण्ड में 5000 रुँपये निवेश करने उन्ही लोगो को मै कहूँगा जिन्होंने अपने कुछ निवेश को फिक्स्ड रिटर्न देने वाले निवेश के आप्शन में क्या हो या कर रहा हो. अगर आपके पास केवल 5000 रूपए निवेश करने के लिए है तो आपको 5000 रूपए के कुछ हिस्सों को ही म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना चाहिए.
अगर मेरे पास केवल 5000 रूपए निवेश करने के लिए है. तो मै अपने 2000 रूपए फिक्स्ड रिटर्न के निवेश विकल्प में करता और बाकि के पैसे म्यूच्यूअल फण्ड
म्यूच्यूअल फण्ड में 5000 रूपए कैसे निवेश करे?
आपको यह पता होना चाहिए की 5000 रूपए निवेश करने जा रहे है म्यूच्यूअल फण्ड में तोह कैसे शुरू करे अपना निवेश?
अगर आपकी शुरवात है म्यूच्यूअल फण्ड में तो आप अपना निवेश लार्ज कैप के म्यूच्यूअल फण्ड से स्टार्ट करे. जिसमे से आप अपना पैसा डिस्ट्रीब्यूट कर सकते है दो मार्किट कैप के म्यूच्यूअल फंड्स में जो की लार्ज कैप और दूसरा मल्टी कैप फण्ड.
आप लार्ज कैप के फण्ड में 3000 रूपए और 2000 रूपए मल्टी कैप में निवेश कर सकते है.
अगर आपने म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश किया है, तो आपको अपना निवेश मिड कैप और स्माल कैप के म्यूच्यूअल फण्ड में भी करना चाहिए. इससे आपके रिस्क तो बड जायेगा पर आपको अच्छे रिटर्न भी मिल सकते है.
म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने से पहले क्या ध्यान रखे?
म्यूच्यूअल फण्ड का निवेश इक्विटी के जोखिमो से जुडा हुआ है, इसलिए आपको कुछ निवेश से जुड़े सुझावों को जानना चाहिए.
एसेट एलोकेशन का रखे ध्यान
एसेट एलोकेशन बहुत जरुरी फैक्ट है अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर रहे है. क्योकि अगर आपका एसेट एलोकेशन सही नहीं होगा तो आपके निवेश पर आपको नुक्सान हो सकता है.
एसेट एलोकेशन का मतलब है की आपको कितना पैसा म्यूच्यूअल फण्ड की इक्विटी मै और कितना पैसा आपके डेब्ट सिक्यूरिटी में निवेश होना चाहिए? जिससे आपके म्यूच्यूअल फण्ड के रिस्क को कम किया जा सके.
म्यूच्यूअल फण्ड में समय अवधी
म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की आप कितने समय के लिए निवेश कर रहे. म्यूच्यूअल फण्ड इक्विटी के जोखिम से घिरा है इसलिए आपको हमेसा लम्बी अवधी का निवेश प्लान सोचना चाहिए. लॉन्ग टर्म के निवेश से म्यूच्यूअल फण्ड में लोगो को अच्छे रिटर्न निकल कर आये है. लॉन्ग टर्म से मतलब है की आप ३ साल से ज्यादा समय तक अपने म्यूच्यूअल फण्ड की यूनिट को होल्ड कर पाए.
शेयर बाज़ार की वोल्तिलिटी को इगनोर करे
शेयर बाज़ार की वोलिटिलिटी से मतलब है की शेयर बाज़ार हमेसा से उतार चदाव से गुजरता है. इसलिए आपको यह पता होना चाहिए की शेयर बाज़ार हमेसा से ही लॉन्ग टर्म में लोगो को अच्हा रिटर्न दिया है. इसलिए आपको बज्ज़र के उतार चदाव को इगनोर करना चाहिए. और जब भी बाज़ार अचानक से शोर्ट डाउन हो आपको निवेश करने के लिए तैयार रहना चाहिए.