नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारे इस ब्लॉग वेबसाइट पर स्वागत करता हु | मै आपको बताऊंगा की आपको 2020 में सुरक्षित निवेश करने के लिए कहा पर पैसा डालना चाहिए | सुरक्षित निवेश से मतलब है आपके किये गए निवेश पर जीरो रिस्क हो |
आइये जानते है की आप क्या जानने वाले है इस ब्लॉग में:
- क्यों जरुरी है सुरक्षित निवेश ?
- बेस्ट आप्शन क्यों चुनना चाहिए ?
- आपके लिए 2020 में निवेश के जरुरी सुरक्षित विकल्प
- क्या करना चाहिए?
तो चलिए दोस्तों हम सभी टॉपिक को एक एक करके कवर करते है :
क्यों जरुरी है सुरक्षित निवेश ?
आपको यह आचे तरीके से पता होना चाहिए की आपको आपका निवेश हमेसा अलग-अलग जगह पर समझदारी से करना चाहिए | आपको सर वारेन के द्वारा कही एक अनुभवी लाइन तो याद ही होगी आपको डोंट पुट योर आल एग इन ए सिंगल बास्केट | इस्सी को ध्यान में रखकर आपको अपने निवेश की तरफ भी देखना चाहिए | अगर आप सर वारेन की बातो को अपने निवेश की सलाह मान कर देखे तो इनका यह कहना है की आप अपने मेहनत से कमाए पैसो को किसी भी एक ही तरह के निवेश विकल्प में ना डाले |
उधारण के तौर पर: अगर आप अपना निवेश केवल इक्विटी या शेयर बाज़ार की तरह रखते है और आपका इक्विटी बाज़ार मंदी की चपेट में आ गया तो आपको बहुत भारी नुकसान हो सकता है | और अगर आप अपने पैसो को इक्विटी के साथ कुछ सुरक्षित जगहों पर निवेश करते है जहा से फिक्स रिटर्न मिल सकता है तो आपको इक्विटी बाज़ार या शेयर बज्ज़र की उथल पुथल से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा |
इसलिए अगर आप ट्रेडर है, सीनियर सिटीजन है, या निवेश को समझ रहे है, तो आपको अपने निवेश को सुरक्षित जगहों से शुरु और अपने निवेश के संसाधनों में सुरक्षित निवेश (Safe Investment) को सामिल करना चाहिए |
बेस्ट आप्शन क्यों चुनना चाहिए?
अगर आप निवेश के विकल्प की बात करते है और वो भी सुरक्षित या पेपर निवेश की तो आपके सामने सबसे पहले आता है, बैंक के डिपाजिट आप्शन | पर आप अपने से पूछिए की क्या बैंक के डिपाजिट आप्शन आपको सही बेनिफिट देंगे आपके निवेश पर |
अगर हम अपना पैसा सुरक्षित जगह पर निवेश करना चाहते है तो हमारे पास दो बाते है जो की हमे चाहिए ही होता है :
पहला तो हमारे निवेश पर सुरक्षा और दूसरा हमे हमारे निवेश पर बेहतर रिटर्न या जिससे आप ब्याज भी समझ सकते है |
अगर आप इस समय के निवेश वातावरण को देखते है तो आपके मन में एक प्रश्न आना चाहिए की क्या बैंक के डिपाजिट विकल्प आपको साल 2020 में भी 2018 की तरह ही रिटर्न देगे ?
क्योकि दोस्तों अगर आप बीते 2019 को देखेगे तो भारतीय रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने रेपो रेट बहुत कम कर दिया है जिससे की आपके बैंक्स के लोन तो सस्ते हो गए है पर बैंक के डिपाजिट पर ब्याज दरे कमी हो गई है |
ऐसे में मुझे लगता है की आपको साल 2020 में भी तैयार रहना होगा और रेट कट के लिए, क्योकि भारतीय रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने यह संकेत दिए है की साल 2020 मे वो और रेपो रेट कम कर सकता है | इसका सीधा असर बैंक के डिपाजिट योजनाओ पर पड़ेगा जिससे आपके ब्याज कम होंगी और आप अपने पैसो पर सही रिटर्न नहीं कमा पायेगे |
इसलिए आपको पहले से ही तैयार होना होगा और अपने लिए साल 2020 में बेस्ट सुरक्षित निवेश (safe investment) की तरफ ध्यान देना होगा |
आपके लिए साल 2020 में बेस्ट सुरक्षित निवेश के विकल्प (Safe investment)
मैने आपके लिए कुछ सुरक्षित निवेश के विकल्प को बताया है जिन्हे आप ध्यान रखियेगा:
पोस्ट ऑफिस की डिपाजिट योजनाए
पोस्ट ऑफिस के निवेश की तरफ आपको ध्यान होगा क्योकि पोस्ट ऑफिस पर केंद्रीय बैंक के रेपो रेट का किसी भी तरह से असर नहीं पड़ता है | क्योकि पोस्ट ऑफिस केंद्रीय सरकार की अक संस्था है और पोस्ट ऑफिस का सारा काम और खर्चा सेंट्रल गवर्नमेंट की देख रेख में होता है |
इस वजह से आपको आपके पैसो पर सौ प्रतिसत सुरक्षा मिलती है | चाहे कुछ भी हो आपका पैसा आपको जरुर वापस मिलेगा | तो चलिए देखते है की बेस्ट आप्शन आपके लिए कौन से है पोस्ट ऑफिस में जिससे आप अपने निवेश में सामिल करेगे साल 2020 में:
पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड: यह निवेश उन सभी के लिए जरुरी है जो अपना गोल लम्भी अवधी के लिए बना रहे है और जो अपने पैसो पर टैक्स बचत भी चाहते हो क्योकि यह योजना आपको हर तरह से धनवान बना सकती है |
यह योजना आपके सारे निवेश किये हुए पैसो को टैक्स फ्री कर देती है | उधारण के तौर पर जो भी पैसा आप इसमे निवेश करेगे वह आपका पूरी तरह से टैक्स छुट में आएगा और जो भी पैसा आप यहाँ से ब्याज के रूप में कमाएगे वह पैसा टैक्स छुट साथ ही आपका पूरा निकासी के पैसो पर भी किसी तरह का टैक्स देय नहीं होगा |
इस योजना में अभी अभी आपको 7.6% का ब्याज सालाना मिल रहा है जोकि तिमाही पर कंपाउंड होता है और साल के अंत में आपके पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड के खाते में जमा कर दिया जाता है |
आप इस खाते को बैंक में भी खुलवा सकते है और आपको सारा लाभ पोस्ट ऑफिस की तरह ही मिलेगा |
जायदा जानकारी के लिए यह विडियो जरुर देखे:
सोवेरेग्न बांड में निवेश: यह एक बेहतरीन तरीका है आपके पैसो को निवेश करने का | अगर आप मुद्रा स्फीति को मात देकर अपने निवेश पर अच्हा पैसा कमाना चाहते है तो यह निवेश का साधन आपके लिए काफी मददगार होगा |
सावेरन बांड में निवेश आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है | इस निवेश से आप टैक्स बचत के साथ अपने सालाना 7% से जायदा का रिटर्न ब्याज के रूप में निकाल सकते है | अगर हम इस निवेश की बात करे तो इसमे निवेश किया हुआ पैसा आपके सरकारी कंपनी में किये जाते है | जिसकी वजह से आपको आपके निवेश किये हुए पैसो पर सुरक्षा और साथ ही अच्हा ब्याज भी मिलता है |
कॉर्पोरेट बांड में निवेश: कॉर्पोरेट बांड भी आपके सुरक्षित निवेश के लिए बहुत जरुरी साधन है | इस निवेश से आप अच्हा रिटर्न बना सकते है जो की 8% या उससे भी ज्यादा हो सकता है | इस निवेश पर थोडा सा रिस्क होता है | और यह रिस्क कम किया जा सकता है और इसको कम करने के लिए आप देश की सबसे बड़ी मार्किट कैप की कम्पनी के बांड में निवेश कर सकते है | और मै आपको बता दू अगर आप कॉर्पोरेट बांड की बात करते है तो इससे शेयर बाज़ार से जोड़ कर मत देखिएगा | शेयर बाज़ार दिन भर की ट्रेडिंग पर निर्भर करता है और निवेशको के आक्रामक और स्थिर तरीको पर | पर बांड निवेश कंपनी की छवि पर निर्भर करता है और यह आप चुन सकते है कंपनी की रेटिंग से |
अगर आप AAA रेटेड कंपनी के बांड में निवेश करते है तो आपके पैसो पर निवेश की गारंटी ली जा सकती है |
क्या करना चाहिए ?
जैसा की मैने आप सभी को तीन तरीके बताये है ऊपर आप इनमे निवेश करने के बारे में सोचिये | और बैंक में डिपाजिट स्कीम के बारे में बात करते है तो आपको बैंक में अच्हा ब्याज मिल सकता है पर अगर रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया दोबारा से रेट कट करती है तो बैंक के डिपाजिट पर इसका सीधा असर पड़ेगा |
आप स्माल फाइनेंस बैंक की तरफ अपना रुख करने के बारे में आप सोच सकते है अच्हे ब्याज के लिए पर हमने बात की थी सुरक्षित निवेश की |
आप भी अपनी राय लिखे कमेंट में आप कहा निवेश करेगे अपने पैसो को?