आयुष्मान भारत योजना डेल्ही में लांच तो बहुत पहले हो जानी चाहिए पर नहीं हुई. आइये जानते है इसके पीछे का कारण और इसके क्या फायदे और नुक्सान है ? अगर आयुष्मान भारत योजना डेल्ही में लांच की जाती है.
आयुष्मान भारत योजना को लेकर भारतीय जनता पार्टी और अरविन्द केजरीवाल ने बहुत सारे दाव पेंच लगाये. पर इसका असर डेल्ही के चुनाव में देखने को नहीं मिला. पर अरविन्द केजरीवाल ने इसके बारे में जानकारी दी है. की वो क्यों नहीं आयुष्मान भारत योजना को डेल्ही में लांच करना चाहते है?
आयुष्मान भारत योजना डेल्ही में क्यों नहीं लांच हो रही है?
किसी भी राज्य में अगर कोई भी केंद्र की सरकारी योजना लांच होती है तो दोनों सरकारों की रजामंदी होना जरुरी है यानी की केंद्र और राज्य सरकार. आयुष्मान भारत योजना की डेल्ही में लांच ना होने का यही सबसे बड़ा कारण है उससे राज्य सरकार यानी की आम आदमी पार्टी की सरकार लागू होने की परमिशन नहीं दे रही है.
अरविन्द केजरीवाल क्यों नहीं लांच कर रहे है आयुष्मान भारत योजना ?
अरविन्द केजरीवाल का कहना है राज्य सरकार अपने सभी नागरिको को आयुष्मान भारत योजना में फ्री इलाज दे रही है. वो नागरिक किसी भी वर्ग का हो इसके लिए किसी भी तरह की योग्यता की जरुरत नहीं है. पर आयुष्मान भारत योजना में लाभ लेने के लिए बहुत सारी सीमाए है जिससे डेल्ही के सभी नागरिक इस योजना का लाभ ले नहीं ले पायेगे.
देल्ही का यह भी कहना है की सरकार से उन्होंने गुजारिस की थी की वो आयुष्मान भारत योजना और देल्ही में चल रही हेल्थ स्कीम दोनों को लागू कर दे. पर इस बात पर केन्द्रीय सरकार उनकी बात को नहीं सुन रही है. इसलिए देल्ही सरकार देल्ही में आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं कर रही है.
अरविन्द केजरीवाल का क्या कहना है आयुष्मान भारत योजना को लेकर जरुर देखे इस विडियो को:
मुझे उम्मीद है की आपको आपका जवाब मिल गया होगा. पर केजरीवाल का यह भी कहना है की वो चाहते है की केद्र सरकार अपनी आयुष्मान भारत योजना लांच कर सकती है. पर केंद्र सरकार डेल्ही में चल रही योजना को बंद करेगी तब ही वो आयुष्मान भारत योजना को लांच करेगी. यानी की दोनों में से कोई भी एक स्कीम का डेल्ही में रहने वाले लोग लाभ ले सकते है.
आयुष्मान भारत योजना को लागू ना करने पर नुक्सान क्या है ?
यही बहुत ही जरुरी प्रश्न है की अगर आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं होती है तो इससे क्या नुक्सान होगा? आपको मै सीधे बताना चाहता हु की आयुष्मान भारत योजना पुरे देश के लिए है. यानी की आप कही भी चले जाए में पुरे देश में आपको 5 लाख तक का फ्री इलाज कराया जायेगा. पर आयुष्मान भारत योजना में आपकी योग्यता होनी चाहिए.
अगर देल्ही में रहने वाले लोग दुसरे स्टेट में फ्री इलाज करना चाहे तो वो नहीं कर सकते है. पर वो किसी सरकारी अस्पताल का लाभ तो ले ही सकते है. मै आप लोगो से भी पूछना चाहता हु की आप सभी के अनुसार क्या आम आदमी पार्टी यह सही कर रही है? अपनी राय जरुर कमेंट कर के बताये.
- फिक्स्ड डिपाजिट क्या है ? और फिक्स्ड डिपाजिट कैसे काम करता है ? फिक्स्ड डिपाजिट के बारे में सब कुछफिक्स्ड डिपाजिट क्या है ? क्या फिक्स्ड डिपाजिट से आमिर बना जा सकता है ? फिक्स्ड डिपाजिट में निवेश करने का सही तरीका है ? जाने फिक्स्ड डिपाजिट के बारे में सबकुछ
- ऑनलाइन सामान खरीदते समय की जाने वाली सबसे बड़ी गलतीक्या आप भी अमेज़न और फ्लिप्कार्ट से चल रही सेल में सामान खरीदना चाहते है तो इन बातो का रखे ध्यान वरना ये दोनों मिल कर आपको लुट लेगे
- क्या डिजिटल गोल्ड में निवेश करना सही है ? 5 बाते ध्यान रखे डिजिटल गोल्ड में निवेश से पहलेडिजिटल गोल्ड में निवेश करना आज कल लोग ज्यादा पसंद करते है क्योकि इसमें रख रखाव करने की कोई समस्या नहीं रहती पर क्या आपको डिजिटल गोल्ड में निवेश करना चाहिए? अगर आप करना चाहते है तो इन 5 बातो का जरुर ध्यान रखे
- Education Loan Vs Personal Loan | क्या एजुकेशन लोन की जगह पर्सनल लोन लेना सही होगाएजुकेशन लोन ले या पर्सनल लोन? पर्सनल लोन लेंगे तो कितनी ब्याज दरे देनी होगी ? क्या एजुकेशन लोन की जगह पर्सनल लोन लेना सही है ? किनते समय के लिए एजुकेशन लोन मिलता है ? क्या एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन में सामान समय होता है लोन को चुकाने के लिए ? इस तरफ…
- जुलाई से बंद हुआ यह सब – आपके पर्सनल फाइनेंस पर पड़ेगा असरकोरोना वायरस महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने बहुत सारे अपडेट दिए थे. जिसमे गवर्नमेंट ने लोगो को बैंकिंग, योजनाये, बिमा, लोन की जा रही ई एम् आई, टैक्स से राहत जैसी कई सारी सुविधाए दी है | पर इन सब छुट की कुछ समय सीमा थी जो की अब समाप्त हो चुकी है…