अटल पेंशन योजना में 10,000 की पेंशन आज नहीं 1 साल पहले से ही यह प्रश्न बना हुआ है, कब होगी पेंशन 10,000 की और इसमे आवेदन करने की सीमा कब बड़ेगी? चलिए जानते है:
साल 2019 के फ़रवरी बजट के आने से पहले भी इसकी बात उठी थी | अटल पेंशन योजना की पेंशन सीमा को बढाया जाये और इसे 5000 से 10,000 रूपए कर दिया जाए | पर किसी भी तरह की अपडेट नहीं हुई बजट में |
साल 2020 के फ़रवरी बजट आने से पहले पेंशन फण्ड रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (PFRDA) ने सरकार को यह शलाह दी है की अटल पेंशन योजना में 5000 तक की पेंशन सीमा को बढाकर 10,000 रूपए कर दी जाए | और PFRDA का यह भी कहना है ही अटल पेंशन योजना की अधिकतम आवेदन करने की सीमा को भी बढाकर 40 से 50 साल कर दी जाए |
PFRDA एक सरकारी संस्था है, जो देश की पेंशन योजना और उससे जुड़े सभी तरह की समस्या की देखरेख करती है |
PFRDA ने अटल पेंशन योजना के साथ ही नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) के लिए भी बदलाव करने को कहा है | जिसमे टैक्स छुट को बढाने की बात कही है | यह टैक्स छुट इसमे साल भर जमा किये हुए पैसो को है | जिसमे PFRDA ने कहा है की नेशनल पेंशन स्कीम में टैक्स छुट 1,00,000 रूपए तक कर दिया जाये | आपको बता दे की अभी nPS में टैक्स छुट 50,000 रूपए तक की जमा राशि पर ही है |
अटल पेंशन योजना में कब होगा बदलाव ?
अटल पेंशन योजना में अगर आप यह उम्मीद कर रहे है की साल 2020 के बजट में आपको किसी तरह का बदलाव देखने को मिलेगा तो रुकिए थोडा | पिछले साल के भी बजट में PFRDA ने यह सुझाव दिया था पर सरकार ने इससे बजट में सामिल नहीं किया था |
पर अगर इस बार की बात करे तो यह आप मान सकते है की इस साल के बुदेत में आपको यह बदलाव देखेने को मिल सकता है | मै ऐसा इसलिए कह रहा क्योकि पिछली बार बजट में सरकारी खजाने को पहले ही बहुत चोट पहुच चुकी थी | क्योकि 2019 के बजट में मानधन योजना जैसी स्कीम को लांच किया गया था और यह सब योजना सरकार के बराबर कॉन्ट्रिब्यूशन के साथ चलती है | जैसा की अटल पेंशन योजना में गवर्नमेंट आपके जितना कॉन्ट्रिब्यूशन करती है उतना ही कॉन्ट्रिब्यूशन इन योजनावो में भी करती है |
तो अनुमान लगाया जा सकता है की आपको इस साल के बजट यानि की 2020 के बजट में आपको अटल पेंशन योजना में पेंशन सीमा को बढाया जाएगा और इसमे उम्र की अधिकतम सीमा को बदाय जा सकता है |
अब आप लोग भी बताये की आप सब का क्या मानना है ?
क्या अटल पेंशन योजना में पेंशन सीमा बड़ेगी ?
क्या अटल पेंशन योजना में उम्र की अधिकतम सीमा बड़ेगी ?
कमेंट कर के बताये:
धन्यवाद !