अटल पेंशन योजना केंद्र सरकार की सबसे सफल पेंशन योजनावो में से एक है. अटल पेंशन योजना को भारत में काफी लोगो ने पसंद किया है और इसमें निवेश भी किया है. हाल ही के आकड़ो को देखा जाए तो अटल पेंशन योजना में लगभग 1.25 करोड़ से ज्यादा लोगो ने हिस्सा लिया है. पर रुकिए क्या अटल पेंशन योजना में निवेश करना सही है आपके लिए? अटल पेंशन योजना में क्यों निवेश करना चाहिए आपको? आप लोगो से इस आर्टिकल में यही चर्चा करेगे. और यह बहुत जरुरी है जानना की अटल पेंशन योजना हमारे निवेश के लिए एक बेस्ट आप्शन है की नहीं?
अटल पेंशन योजना क्या है?
अटल पेंशन योजना एक पेंशन योजना है जिसे भारतीय जनता पार्टी को नेतृत्व कर रहे श्रीमान नरेन्द्र मोदी (प्रधानमंत्री) की तरफ से लांच की गई थी. अटल पेंशन योजना का नाम अटल जी के सम्मान में रखा गया है.
अटल पेंशन योजना की मदद से भारत में रहने वाले लोग अपने लिए 1000 रूपए से लेकर 5000 रूपए तक की पेंशन का इंतजाम अपनी 60 साल की उम्र पर कर सकते है. और यह पेंशन उनको जीवनभर मिलती रहेगी. और उनके ना होने के बाद उनकी पत्नी/पति को मिलती रहेगी.
अटल पेंशन योजना में हर उम्र के लिए अलग – अलग प्रीमियम जमा करने का प्रावधान है. इस योजना में आपकी प्रीमियम आपकी उम्र निर्धारित करता है. यानी की अटल पेंशन योजना में जो भी पैसा जमा करते है आप वह आपकी उम्र पर आधारित है. अटल पेंशन योजना में निवेश करने की सीमा 40 साल तक की है और इस योजना में कम से कम आने की सीमा 18 साल है.
अटल पेंशन योजना में किसे निवेश करना चाहिए?
अटल पेंशन योजना के बारे में आप लोगो को विस्तार में ऊपर समझ आया होगा. अगर फिर भी कोई समस्या है तो कमेंट कर के जरुर पूछे. रही बात अटल पेंशन योजना के किसे निवेश करना चाहिए? इस बात को समझने के लिए मै आपसे कहूँगा की क्या आप अटल पेंशन योजना में निवेश करने के योग्य है? यानी की अटल पेंशन योजना की जो भी योग्यताये है, उसके अन्दर है आप. तो आपको निवेश करना चाहिए.
अटल पेंशन योजना पूरी तरीके से सरकारी योजना है तो आपको इस योजना में निवेश करने से डरना नहीं चाहिए. क्योकि आपको गारंटी आपके 60 साल के हो जाने के बाद पेंशन मिलने लगेगी. और आपके ना होने के बाद आपके पति या पत्नी को उतनी ही पेंशन मिलती रहेगी.
अगर आप 5000 रूपए तक की एक्स्ट्रा पेंशन अपने 60 साल पर चाहते है तो आपको निवेश करना चाहिए अटल पेंशन योजना में. साथ ही अगर आप असंगठित छेत्र में काम करने वाले है तो आपको अटल पेंशन योजना खोल लेना चाहिए.
अटल पेंशन योजना में किसे निवेश नहीं करना चाहिए?
अटल पेंशन योजना में आप सभी को पता है की 1000 रूपए से लेकर 5000 रूपए तक की पेंशन मिलती है. तो मै आपसे पूछना चाहता हु की क्या आपको 5000 तक की पेंशन चाहिए 60 साल की उम्र में? अगर आपका जवाब नहीं है तो आपको इस पेंशन योजना में निवेश नहीं करना चाहिए. पर केवल यही एक कारण नहीं होना चाहिए आपके निर्णय का.
अटल पेंशन योजना में उन लोगो को निवेश करने से फले सोचना चाहिए जिनकी उम्र 30 से 40 साल के बिच है. क्योकि इस योजना में आपके उम्र के हिसाब से आपके प्रीमियम का निर्णय होता है. इसलिए अटल पेंशन योजना में निवेश करने से पहले दुसरे विकल्प को भी देखे की आपको दूसरी जगहों से इससे अच्हा रिटर्न पेंशन के रूप में मिल सकता है.
अटल पेंशन योजना में लिक्विडिटी को ध्यान में रख कर निवेश करे. इस बात को याद दिलने का मुख्य कारण यह है की इस योजना में आप जब मन हो तब आपना सारा जमा हुआ पैसा नहीं निकल सकते है. अटल पेंशन योजना में उन निवेशको को निवेश नहीं करना चाहिए जो अपने निवेश में लिक्विडिटी चाहते है.
अटल पेंशन योजना में निवेश करने से पहले इसमें मिलने वाली पेंशन की वैल्यू का भी अंदाज़ा लगा ले. क्योकि आज से 20 साल पहले 5000 रुपये की वैल्यू क्या थी और अब उस 5000 रुँपये की वैल्यू क्या है. ठीक इसी तरह आपको यह भी सोचना होगा की जो वैल्यू आज 5000 रूपए की है वो आने वाले 20 साल में क्या होगी? मुझे लगता है आप समझ गए है मै क्या कहना चाहता हु.
मुझे लगता है, इतना आप सभी के लिए काफी होगा और इन बातो से आप निर्णय ले सकते है की आपको क्या करना चाहिए अटल पेंशन योजना को लेकर. अगर फिर भी कोई प्रश् है तो कमेंट कर जरुर पूछे मुझे आपके सवालो के जवाब देकर काफी खुशी होगी.
- किसान क्रेडिट कार्ड: कैसे बनता है किसान क्रेडिट कार्ड, 4% के ब्याज पर लोनकिसान क्रेडिट कार्ड सभी किसानो के लिए एक वरदान है| जैसा की आप सभी को पता है, किसान की वजह से ही आज हम अपने घरो में खाना देख पा रहे| इसलिए किसानो के लिए सरकार ने भी कुछ अपने तरफ से प्लान बना रखे है| उस्सी में है किसान क्रेडिट कार्ड| हम लोग इस…
- क्या अरविदं केजरीवाल डेल्ही में आयुष्मान भारत योजना लागू करेगे?आयुष्मान भारत योजना डेल्ही में लांच तो बहुत पहले हो जानी चाहिए पर नहीं हुई. आइये जानते है इसके पीछे का कारण और इसके क्या फायदे और नुक्सान है ? अगर आयुष्मान भारत योजना डेल्ही में लांच की जाती है. आयुष्मान भारत योजना को लेकर भारतीय जनता पार्टी और अरविन्द केजरीवाल ने बहुत सारे दाव…
- पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड से करोड़ रूपए का रिटायरमेंट प्लानपब्लिक प्रोविडेंट फण्ड क्या है ? पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड की क्या लाभ है और पब्लिक पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड से करोड़ रूपए बनाकर कैसे रिटायर हो सकते है आप | जाने सब कुछ इस आर्टिकल में |
- Hawkins Cookers दे रहा है 10.75 FD पर return जाने क्या है पूरा प्लान यहाँ सेनमस्कार दोस्तों, अगर आपको चाहिए FD पर Mutual fund की तरह return चाहिए तो यहाँ पर मौका है आप सभी क लिए Hawkins Cookers के साथ FD में निवेश करने का जहा से आप आधिकतम 10.75 का return पा सकते है | इस लेख में आप सभी से Hawkins Cookers के FD स्कीम के बारे…
- आयुष्मान भारत योजना में आपका नाम है की नहीं यहाँ से देखे, NHA ने वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर दियानीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे आप आयुष्मान भारत योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर पहुच जायेगे https://mera.pmjay.gov.in/search/ अधिक जानकारी के लिए इस विडियो को देखना ना भूले जहा आपको बताया गया है की कैसे देख सकते है अपना नाम नमस्कार दोस्तों आज हम सभी इस आर्टिकल में जानेगे की कैसे हम अपना नाम आयुष्मान…