अगर आप भी जानना चाहते हो कि क्या फ़र्क पड़ने वाला है शेयर की कीमतों पर जब इन सारी टेलीकॉम कंपनी टैरिफ प्लान की क़ीमत बड़ चुकी है? ये आर्टिकल आपकी हेल्प करेगा।
एयरटेल और जिओ ने फाइव जी में अपनी एक अलग मोनोपॉली बना ली है। जैसे ही जिओ से अपने टैरिफ प्लान की प्राइस बड़ाने की घोसना की तो सभी दूसरे टेलीकॉम कंपनी ने भी अपने टैरिफ प्लान की क़ीमते बड़ाने के बारे में बात करने लगे। और उन्होंने भी अपने टैरिफ प्लान की क़ीमते बड़ा दी है।
अब इन सभी घटना से हमें ये लगता है कि इनकी क़ीमते बड़ेगी? तो इन टेलीकॉम कंपनी के शेयर की प्राइस भी बड़ेगी।आपका सोचना बिलकुल सही है पर शेयर बाज़ार में हो रहे खेल को आप समझिए पहले। वरना कही आपको मुँह की ना खानी पड़े।
शेयर मार्केट में पैसा बनाना आसान है पर उनके लिये जो समझदारी से अपने पैसों को सही जगह पर लगाते है। सही जगह से का मतलब है कि शेयर की क्वालिटी अच्छी हो ना की वो बस केवल न्यूज़ के आधार पर बड़ और घट रहा हो? ऐसे ही अगर हम इस खबर की बात करे की टेलीकॉम कंपनी के टैरिफ प्लान की प्राइस बड़ने वाली है। पर आपको क्या लगता है कि लोगो को नहीं पता था? अगर आपको ऐसा लगता है कि लोगो को नहीं पता था और Jio के एन्नाउस करने के बाद यह सबके सामने आया है तो आपको अभी बहुत कुछ समझने की ज़रूरत है।
आपकी तरह रिटेल निवेशकों का पैसा इससी तरह से लूटा जाता है शेयर बाज़ार के बड़े खिलाड़ियो के द्वारा। ये लोग पहले ही इस शेयर को ख़रीद लेते है और उससे ज़रूरी खबर आने का इंतज़ार करते है। और बस क्या जैसे ही खबर आई छोटे निवेशक शेयर बाज़ार में ख़रीदारी करने लगे और बड़े खिलाड़ी अपने शेयर को बेचकर प्रॉफिट बुक करके निकल जाते है।
इसकी डिटेल वीडियो मैंने आपको आनी यूट्यूब के चैनल पर दी है आप उससे एक बार ज़रूर चेक करे।