देश में पिछले कुछ सालो से बैंक्स का विलय किया जा रहा है. इन बैंको के विलय में सरकारी बैंक और कुछ छोटे प्राइवेट बैंक का विलय किया जा रहा है. कुछ बैंक के विलय तो संपन्न हो गए है पर कुछ बैंक्स के विलय होना अभी भी बाकी है. हाल ही में एक खबर आई है की जल्द ही 10 बैंक का विलय किया जायेगा. यह सारे 10 बैंक सरकारी बैंक होंगे. यह विलय अब तक का सबसे बड़ा विलय हो सकता है, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ विलय हुए बैंक के बाद.
क्यों कर रही है सरकार बैंको का विलय
बैंको के विलय की सबसे बड़ी अर्थव्यस्था को सुधरने में है. सरकार का मानना है की अगर देश में बहुत सारे बैंक ना होकर केवल कुछ बैंक रहे जिससे बैंक की दुर्दशा आशानी से सुधारी जा सके. इस समय में बैंक में सबसे बड़ी समस्या है, बैंक में बड़ते NPA यानी की बैंक के खराब एसेट. सरकार का मानना है की अगर बैंक्स का विलय किया जाए तो बैंक के NPA को कम किया ज सकता है.
कब होगा 10 बैंको का विलय
यह सबसे बड़ा प्रश्न है की कब होगा 10 बैंको का विलय? अभी इकनोमिक टाइम से आरी खबरों की बात करे तो. यह साफ़ पता चलता है की बैंक के विलय के सारे रस्ते तैयार हो चुके है और सरकार इसकी जल्द ही घोषणा कर सकती है. बैंको के विलय को लेकर यह भी कहा जा रहा है की अगले वित्तीय वर्ष की 2 तिमाही बैंक्स के बैलेंस शीट बताएगी और तब जाकर इनका विलय संपन्न किया ज सकेगा. तो इस बात से साफ़ होता है की बैंक का विलय अगस्त से होना शुरू हो जायेगा. जिसकी घोषणा मार्च या अप्रैल में मिल सकती है.
किन 10 बैंक का विलय होगा
सरकार की तरफ से आ रही खबरों की बात को ध्यान में रखे तो सरकार इन 10 बैंक के विलय में केवल सरकारी बैंक का विलय कर रही है. इस सरकारी बैंक में छोटे और बड़े 10 सरकारी बैंक सामिल है, जिनका विलय एक दुसरे के साथ होगा. जो की मैंने निचे बताये है.
- पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में ओरिन्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक का विलय होने वाला है. यह विलय तीन बैंक्स के साथ है. इन तिन बैंक्स के विलय के बाद यह एक बैंक हो जायेगा. और यह बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन जायेगा. जिसकी कुल सम्पति 17 लाख करोड़ से ज्यादा की हो जाएगी.
- दूसरा सबसे बड़ा विलय, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (UBI) के साथ कारपोरेशन बैंक और आंध्र बैंक का विलय संपन्न किया जायेगा. यह विलय भी तीन बैंक्स के बिच किया जायेगा. अगर इन तीन बैंक का विलय होता है तो यह बैंक देश का 5वा सबसे बड़ा देश का बैंक हो जायगा. अगर इन तीनो बैंक की सम्पति और कारोबार का आकलन लगाया जाए तो यह लगभग 14.60 लाख करोड़ तक का हो जायेगा.
- तीसरा विलय केनरा बैंक के साथ सिंडिकेट बैंक का होगा. यह विलय दो बैंक के बिच होने वाला है. इन दो बैंको का विलय होने के बाद यह देश का चौथा सबसे बड़ा बैंक हो जायेगा. अगर इनके कारोबार को देखे तो यह लगभग 15 लाख करोड़ से ज्यादा का हो जायेगा.
- चौथा विलय अल्लाहाबाद और इंडियन बैंक का होगा. यह दो बैंक का विलय होगा. इन दो बांको के विलय के बाद यह देश का सातवा सबसे बड़ा बैंक हो जायेगा. और इन दोनों बैंक का कारोबार लगभग 8 लाख करोड़ से ज्यादा हो जायेगा.
तो ये है 10 बैंक जिनका विलय होना है आने वाले महीनो में. पर इनके विलय में अभी काफी समय है. जो की २ से 3 साल तक लग सकता है. पर इन बैंक्स के बिलय की घोषणा जल्द ही सरकार की तरफ से की जाएगी.
- फिक्स्ड डिपाजिट क्या है ? और फिक्स्ड डिपाजिट कैसे काम करता है ? फिक्स्ड डिपाजिट के बारे में सब कुछफिक्स्ड डिपाजिट क्या है ? क्या फिक्स्ड डिपाजिट से आमिर बना जा सकता है ? फिक्स्ड डिपाजिट में निवेश करने का सही तरीका है ? जाने फिक्स्ड डिपाजिट के बारे में सबकुछ
- ऑनलाइन सामान खरीदते समय की जाने वाली सबसे बड़ी गलतीक्या आप भी अमेज़न और फ्लिप्कार्ट से चल रही सेल में सामान खरीदना चाहते है तो इन बातो का रखे ध्यान वरना ये दोनों मिल कर आपको लुट लेगे
- क्या डिजिटल गोल्ड में निवेश करना सही है ? 5 बाते ध्यान रखे डिजिटल गोल्ड में निवेश से पहलेडिजिटल गोल्ड में निवेश करना आज कल लोग ज्यादा पसंद करते है क्योकि इसमें रख रखाव करने की कोई समस्या नहीं रहती पर क्या आपको डिजिटल गोल्ड में निवेश करना चाहिए? अगर आप करना चाहते है तो इन 5 बातो का जरुर ध्यान रखे
- Education Loan Vs Personal Loan | क्या एजुकेशन लोन की जगह पर्सनल लोन लेना सही होगाएजुकेशन लोन ले या पर्सनल लोन? पर्सनल लोन लेंगे तो कितनी ब्याज दरे देनी होगी ? क्या एजुकेशन लोन की जगह पर्सनल लोन लेना सही है ? किनते समय के लिए एजुकेशन लोन मिलता है ? क्या एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन में सामान समय होता है लोन को चुकाने के लिए ? इस तरफ…
- जुलाई से बंद हुआ यह सब – आपके पर्सनल फाइनेंस पर पड़ेगा असरकोरोना वायरस महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने बहुत सारे अपडेट दिए थे. जिसमे गवर्नमेंट ने लोगो को बैंकिंग, योजनाये, बिमा, लोन की जा रही ई एम् आई, टैक्स से राहत जैसी कई सारी सुविधाए दी है | पर इन सब छुट की कुछ समय सीमा थी जो की अब समाप्त हो चुकी है…