श्री तिरुपति बाला जी IPO
श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी का पब्लिक इश्यू 5 सितंबर से 9 सितंबर 2024 तक खुला रहेगा.
कंपनी का पुराना प्रदर्शन
पिछले 1 साल में कंपनी का रेवेन्यू 16% और टैक्स के बाद मुनाफा 74% बढ़ गया है| ये कंपनी 20 साल पुरानी है और 10 रुपये का शेयर 83 रुपये में बेचना चाहती है
IPO का क्या साइज है और क्या उपयोग है आइए जानते हैं
कंपनी शेयर बाजार में कुल 169.65 करोड़ रुपये जोड़ने आई है| इसमे से निवेशकों को 47 करोड़ रुपये बांटे जाएंगे और 122 करोड़ रुपये कंपनी के काम में इस्तेमाल किए जाएंगे।
IPO सब्सक्राइब करने पर विचार
अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं तो पहले आप कंपनी के मालिक और कंपनी के निवेशकों के बारे में जानकारी लेनी चाहिए| फ़िलहाल श्री तिरूपति बाला जी कंपनी के पास कोई नया और बड़ा ऑर्डर नहीं है | आपके पैसे से कंपनी अपना प्रोडक्शन नहीं बढ़ाएगी, कंपनी अपनी पुरानी उधार देगी|
श्री तिरुपति बाला जी IPO की कीमत क्या है?और इसका लॉट साइज क्या है?
श्री तिरुपति बालाजी आईपीओ के बिडिंग 78 रुपये से 83 रुपये प्रति शेयर रखी गई है | कंपनी ने आईपीओ से पहले संस्थागत निवेशकों से 50.90 करोड़ रुपये जुटाए | अब बात करते हैं आईपीओ के लॉट साइज के बारे में, तो आईपीओ का लॉट साइज 180 शेयर का है। आईपीओ अप्लाई करने के लिए मिनिमम 1 लॉट यानी की 180 शेयर के लिए आवेदन करना पड़ेगा जिसकी क़ीमत 14040-14940 रुपए होंगे।
श्री तिरूपति बालाजी IPO में रिटेल निवेशकों के लिए शेयर आवंटन प्रक्रिया क्या है? आइए बताते हैं आपको.
अगर आप मिनिमम बिड से इस आईपीओ के लिए अप्लाई करते है तो आपको 14040 से लेकर 14940 रुपए तक की बिडिंग देनी होगी. साथ ही यह भी ध्यान रखना होगा कि आप जब बिडिंग कर रहे है तो आपके खाते से ये पैसे लॉक कर दिये जायगे. फिर तय समय सीमा के बाद आपको आपके ब्रोकर की तरफ़ से जानकारी दी जायेगी कि IPO आपको मिला है कि नहीं? अगर आपको IPO मिल गया होगा तो आपके जो लॉक पैसे थे वो कंपनी में निवेश हो जायेगे और आपको आपका ब्रोकर आपके डिमैट अकाउंट में वो शेयर दिखाने लगेगा. बाक़ी अगर आपको आईपीओ एलोट नहीं हुआ है तो वो सारे पैसे जो LOCK थे वो दोबारा से फ्री हो जायेगे.
अलाट्मन्ट के बारे में कुछ जरूरी date :
- IPO बंद होने के बाद, 10 सितंबर 2024 को शेयर अलाट्मन्ट होगा |
- अलाट्मन्ट के बाद, 11 सितंबर को निवेशकों के डीमेट अकाउंट में शेयर क्रेडिट हो जाएंगे |
- 12 सितंबर को. श्री तिरूपति बालाजी शेयर BSE और NSE पर सूची होने की संभावना है
IPO में निवेश करने से पहले कुछ जरूरी बातें ध्यान रखें
- कंपनी के पुराने रिकॉर्ड पर ध्यान दे।
- आईपीओ की वैल्यू और प्रस्तावित कीमत ब्रांड की तुलना करें।
- पुराने रिकॉर्ड कंपनी मैनजमेंट शेयर होलडर की जांच करें।
- IPO अपनी मर्जी से चुनें, अपने जोखिम पर