नमस्कार दोस्तों आज हम सभी जानेगे की ELSS(Equity Linked Saving Scheme) क्या है? और साथ ही ELSS के साथ जाते है तो किस तरह से आपको फायदा हो सकते है| और साथ ही यह भी जानेगे की आपको ELSS(Equity Linked Saving Scheme) में निवेश करना चाहिए की नहीं | इस लेख को शुरू करने से पहले आपको बताते चले की यह निवेश आप सभी को इनकम टैक्स की धरा 80C के तहत कर छुट में मदद करती है| हम यह सारी बातो को बिस्तार में जानेगे इस लेख में|
ELSS क्या है?
ELSS(Equity Linked Saving Scheme) म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करने का एक तरीका है| जैसा की नाम से ही प्रतीत होता है की यह एक ऐसी निवेश योजना है जो equity बाज़ार से सीधे तौर पर जुड़ी होती है और हमे उसमे निवेश करने का मौका देती है|
आप ELSS(Equity Linked Saving Scheme) को एक तरह से और समझ सकते है की यह एक ऐसी निवेश योजना है जो आपका अधिकतर पैसा equity बाज़ार में निवेश करती है और आप सभी को एक बेहतर निवेश का मौका देती है|
अगर दोस्तों हम ELSS(Equity Linked Saving Scheme) की बात करते है निवेश के बिनाह पर तो यह आपको डाइवर्सिफाइड निवेश करने का मौका देता है equity बाज़ार में| जिससे की आपको निवेश पर बेहतर परिणाम देखने को मिलता है, डाइवर्सिफाइड के फायदों को हम आगे थोडा बिस्तार में समझेगे| तो चलिए अब हम समझते है की ELSS में निवेश करते है तो फायदा क्या हा?
ELSS(Equity Linked Saving Scheme) के फायदे?
निवेश में फायदा:
ELSS(Equity Linked Saving Scheme) में जैसा की मैने आप सभी को बताया था की ELSS आपको equity बाज़ार में डाइवर्सिफाइड निवेश करने का मौका देता है, तो यह डाइवर्सिफाइड निवेश आपको क्या फायदा हो सकता है? आपके मन में यह प्रशन जरुर आया होगा| तो दोस्तों डाइवर्सिफाइड निवेश आपको अलग-अलग उद्योगों और आकार की कंपनियों के शेयरों में निवेश करने का मौका देती है जिससे कि फण्ड में विविधिता बनी रहे और यह किसी भी निवेश से अच्छे परिणाम निकालने के लिए जरुरी होता है | यहाँ यह भी समझना आवश्यक है कि निवेश में जीतनी अधिक विविधिता होगी उतना ही जोखिम कम होगा |
कर(Tax) में फायदा:
अगर दोस्तों कोई भी निवेश हमे बेहतर Return दे और साथ ही टैक्स से भी हमारे पूंजी को बचा सके तो वो निवेश हमे काफी आकर्षित करता है, इस्सी तरह के निवेश में ELSS की भी गिनती की जाती है और यह बहुत से निवेशको का पसंदीदा निवेश है, क्यूकी निवेशको को यह बेहतर Return के साथ कर बचत में भी लाभ पहुचता है|
म्यूच्यूअल फंड्स के ELSS निवेश को सरकार ने करमुक्त कर रखा है पर इसके लिए कुछ सीमा भी तय की जो 1,50,000 रुपए तक है यानी की अगर आप बेहतर return के साथ 1,50,000 रूपए तक कर छुट चाहते है तो ELSS आपको यह मौका देता है| आपको बताते चले की यह निवेश इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत आता है और जो भी निवेश इनकम टैक्स की धारा 80C के अंतर्गत आती है वह निवेश 1,50,000 रूपए तक करमुक्त मानी जाती है| आपको बता दे की निवेशको के लिए और भी विकल्प है जहा पेय कर छुट मिलती है, जैसे की NSC, PPF इत्यादी |
ELSS(Equity Linked Saving Scheme) लॉक इन समयसीमा:
ELSS में अन्य योजनावो से काफी कम लॉक इन पीरियड मिलता है अगर हम ELSS की बात करते है तो यहाँ पर आपको 3 साल तक का लॉक इन पीरियड मिलता है जिसका मतलब है की आप अपने निवेश में सारे पैसे को 3 साल बाद पूरा निकाल सकते है, जो की अन्य करमुक्त योजनावो से काफी कम है|
ELSS(Equity Linked Saving Scheme) में निवेश के लिए सुझाव:
तो दोस्तों ये है इस लेख का पूरा निचोड़ जो की आप सभी को मदद करेगा की ELSS में निवेश करना चाहिए की नहीं|
जैसा की मैने आप सभी को शुरू में ही बताया था की ELSS में निवेश आपको म्यूच्यूअल फंड्स के equity बाज़ार में निवेश करने का मौका देता है, तो जहा बाज़ार की बात आती है वहा आपके रिस्क की भी बात आती है| निवेश करने से पहले आपको अपने ELSS निवेश को बारीकी से समझना होगा| बारीकी से कहने का मतलब है की आपको अपने fund के चुनाव के समय यह देखना चाहिए की आपका fund मनजेर equity के किस बाज़ार में पैसा लगा रहा है और वह बाज़ार का क्या ग्रोथ है|
अगर दोस्तों आपके मन में आ आरहा है, की यहाँ निवेश करने में आपके निवेश किये हुए पैसो पर जोखिम है तो आप लोग बिलकुल सही सोच रहे है, पर जोखिम की बात करे तो यहाँ पर आप सभी को अन्य म्यूच्यूअल फंड्स के निवेश से कम जोखिम है| ELSS में निवेश से देखा गया है की यहाँ से लोग लम्भी अवधी में बेहतर return का लाभ ले पाते है| अगर आप यहाँ निवेश करना चाहते है तो अपने सलाहकार से जरुर इसके बारे में सलाह ले और ELSS(Equity Linked Saving Scheme) में निवेश कर के कर छुट के साथ बेहतर return पाने का अपने पैसे को मौका दे|
बाकि दोस्तों इस लेख में इतना ही हम आपको म्यूच्यूअल फंड्स से जुडे सारे पहेलु के बारे में बतायेगे और आपको निवेश करने में निपुण बनाने की पूरी कोशिश करेगे बस आप हमारे साथ बने रहिये|
अगर आपका किसी भी तरह का प्रशन है तो कमेंट बॉक्स में छोड़े और इस लेख को दुसरो के साथ शेयर करे और सभी को म्यूच्यूअल फंड्स के बारे में सिखाये |
नीचे इस विडियो को देखे अगर आप सभी को विडियो के माध्यम से समझना है की ELSS(Equity Linked Saving Scheme) क्या है?