PPF का नया नियम 1 अक्तूबर से लागू होगा: Post office Scheme (Minors, NRI, Multiple Account Rule)

पोस्ट ऑफिस अपने सभी स्मॉल सेविंग स्कीम पर हर तीन महीने पर ब्याज को अपडेट करती है। लेकिन इस बार पोस्ट ऑफिस की PPF स्कीम में ब्याज नहीं उसके कुछ नियमों में बदलाव किया गया है। यह अपडेट अगस्त में दी गई थी जिसे अक्तूबर लागू करना था।

पिछले महीने फाइनेंस मिनिस्ट्री के डिपार्टमेंट ऑफ़ इकोनॉमिक अफ़ेयर्स ने नये बदलाव माइनर्स यानी की नाबालिग के नाम पर खोले गया पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड या PPF एकाउंट्स, एक से ज़्यादा PPF खाते और साथ ही पोस्ट ऑफिस के ज़रिय नेशनल सेविंग स्कीम के तहत नोन रेसिडेंट इंडियंस (NRI) के पीपीएफ एकाउंट्स के एक्सटेंशन यानी की PPF की मैच्युरिटी को और आगे तक बड़ाने से जुड़े अपडेट दिये है, आइये समझते है इनको।

PPF Account New Rule

माइनर्स के नाम पर खोले गये PFF Accounts पर new Update

माइनर्स के लिये उनकी मैच्युरिटी को लेकर बड़ा फ़ैसला लिया गया है।

  • माइनर्स के PPF अकाउंट पर तब तक ब्याज मिलता रहेगा जब तक वो एडल्ट नहीं हो जाते यानी की 18 साल की उम्र तक। इस अकाउंट में उनको पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम पर जो भी ब्याज मिलता है वही ब्याज मिलेगा।
  • माइनर्स के लिये PPF अकाउंट पर PPF का ब्याज जो अभी फ़िलहाल 7.1% है वो उनकी 18 साल की उम्र पूरी होने यानी की जब तक वो एडल्ट नहीं हो जाते है तब तक नहीं मिलेगा।
  • माइनर्स के लिये PPF अकाउंट की मैच्युरिटी भी 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद ही मानी जायेगी। यानी की अगर आप 18 साल के हो जाते है तो उसके 15 साल के बाद आपका PPF खाता मेचुर होगा और आपके माइनर्स को पैसा मिलेगा।

अब मेरा सवाल आप लोगो से है कि क्या अब PPF माइनर्स के लिये सही होगा? या आप दूसरे ऑप्शन के साथ ज़्यादा पसंद करोगे।

Multiple Account New Rule

मल्टीपल अकाउंट को लेकर भी नियम थोड़े सख़्त हो गये है:

  • एक से ज़्यादा खाते खोलने पर आपको केवल तय सीमा तक ही उसमे निवेश करने की अनुमति मिलेगी। यानी की PPF खाते में केवल अब आपको 1.5 लाख से ज़्यादा निवेश करने की अनुमति नहीं है एक फाइनेंसियल ईयर में।
  • अगर पीपीएफ में आपके सरप्लस अमाउंट होते है तो आपको उसपर कोई भी ब्याज नहीं दिया जाएगा। और यह नियम आपके PPF खाते खोलने से लागू रहेगा।
  • अगर आपने पीपीएफ अकाउंट एक से ज़्यादा खोला है और तय सीमा से कम निवेश कर रहे है तो वो एक अकाउंट में हो जाएगा। यानी की अगर आपने दो अकाउंट खोले है पीपीएफ के तो वह सिंगल खाते में बदल जाएगा और जो अभी सरप्लस अमाउंट होगा वह आपको लौटा दिया जाएगा बिना ब्याज के।

NRI के PPF खाते पर नये नियम

NRI के PPF पर भी नये नियम लागू होने जा रहे है इसलिए इस नए नियम को थोड़ा ध्यान से समझिए वरना आपको PPF से कुछ भी नहीं मिलेगा:

  • PPF खाता 1968 से चला आ रहा है और इस खाते में Form H के थ्रू आपसे आपकी डिटेल ली जाती है तो और इसमें आपके रेसिडेंट की डिटेल मेंशन नहीं होती थी ।
  • इसलिए POSA की नयी गाइडलाइन के अनुसार 30 Sep 2024 के बाद इस तरह के खाते यानी की जिनमे NRI स्टेटस मेंशन नहीं किया गया है उनपर किसी भी तरह का ब्याज नहीं मिलेगा। इसका मतलब है कि आपको इससे पहले तक ब्याज काउंट होकर आपके खाते में रहेगा पर उसके बाद उसमे किसी भी तरह का कंपाउंडिंग बेनिफिट देखने को नहीं मिलेगा।

PPF Account क्या है?

पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड यानी की PPF account, यह एक गवर्नमेंट स्कीम है जो पोस्ट ऑफिस के द्वारा चलाई जाती है जिसे बैंको में भी खोला जा सकता है। इस योजना में आपको सरकार की तरफ़ से फिक्स ब्याज दिया जाता है जो की हर तीन महीने में अपडेट करती है। इस योजना में टैक्स बेनिफिट के साथ साथ कंपाउंडिंग का भी लाभ मिलता है यानी की आप इस योजना की मदद से लंबे समय में बड़ा फण्ड बना सकते है।

नीचे दी गई वीडियो को भी ज़रूर देखे जहां पर PPF से जुड़ी सारी जानकारी दी गई है और यह आपको काफ़ी मदद करेगी।

1 thought on “PPF का नया नियम 1 अक्तूबर से लागू होगा: Post office Scheme (Minors, NRI, Multiple Account Rule)”

Leave a Comment