पब्लिक प्रोविडेंट का निवेश भारत देश में टैक्स लाभ के लिए ही जाना जाता है. क्या हो अगर पब्लिक प्रोविडेंट का निवेश बिना टैक्स छुट के कर दिया जाए? इसका सीधा जवाब है, पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड के निवेश को लोग पसंद ही नहीं करेगे.
बजट 2020 के आने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही बना है. पब्लिक प्रोविडेंट में कैसे टैक्स लाभ मिलेगा? क्या अब PPF टैक्स फ्री नहीं रहा ? क्या अब PPF में निवेश करना चाहिए ? आइये जानते है.
पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड में अभी भी टैक्स लाभ मिल रहा है. जैसा की पहले टैक्स लाभ मिलता आया है. पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड में निवेश, निवेश पर ब्याज और निवेश के परिपक्वा होने के बाद के अमाउंट पर किसी तरह का ब्याज नहीं है.
पब्लिक प्रोविडेंट में एक कंडीशन दाल दिया गया है. अगर आप उसे फॉलो करेगे तब ही आपको टैक्स लाभ मिलेगा. मैंने वह कंडीशन आपको इस विडियो में समझाया है पूरा देखिये और जानिये कि कैसे आपको प्प्फ़ में टैक्स लाभ मिलेगा? पहले की तरह.
आपको इन आर्टिकल को भी पड़ना चाहिए अगर आप पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड में निवेश करने जा रहे है. साथ ही अगर किसी भी तरह का प्रश्न हो तो कमेंट कर अपने सवाल को पूछे.
- पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड: 5 बाते जो कम ही लोग जानते है पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड के बारे में
- पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड Vs म्यूच्यूअल फंड्स
- क्या पब्लिक प्रोविडेंट में अब टैक्स लाब नहीं मिलेगा ? PPF टैक्स
- पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड से करोड़ रूपए का रिटायरमेंट प्लान
- पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड में कब निवेश करना चाहिए | पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड हिंदी में