PM Young Achievers Scholarship Scheme जिसे यशस्वी (YASASVI) के नाम से भी जाना जाता है। यशस्वी योजना मिनिसिटरी ऑफ़ सोशल जस्टिस एंड इम्पोवरमेंट के द्वारा पूरी तरीक़े से फाइनेंस की जाएगी। आप इस अरिटकल में यशस्वी स्कीम के बारे में सब कुछ जनेगे। जैसे की ये योजना किनके लिए बनायी गई है? कौन लोग यशस्वी योजना के लिए अप्लाई कर सकते है? साथ ही जो लोग भी यशस्वी स्कीम के लिए अप्लाई करना चाहते है वो कहाँ से अप्लाई कर सकते है?
Table of Contents
क्या है PM Young Achievers Scholarship Scheme?
PM Young Achievers Scholarship Scheme या यशस्वी योजना एक स्कालरशिप स्कीम है। जिसे 100% फाइनेंस मिनिस्ट्री ऑफ़ सोशल जस्टिस एंड इम्पोवरमेंट के द्वारा की जाएगी, जो की सेंट्रल गवर्नमेंट का ही एक हिस्सा है।
इस योजना में पिछड़ी जाति के छात्रों के इंटरमीडिएट यानी की 12वी के बाद की शिक्षा के लिए स्कालरशिप प्रोवाइड कराई जाएगी। इसमें अदर बैकवर्ड क्लास (OBC), इकोनॉमिकली बैकवर्ड क्लास (EBC), और डेनोटिफाइड, नोमादिक ट्राइब्स (DNT) को सीधा फ़ायदा देनी की कोशिश की गई है।
यशस्वी योजना का Objective क्या है?
यशस्वी योजना में सीधे तौर पर उन सभी छात्रो को स्कालरशिप देना या उनके उच्च स्तरीय शिक्षा को 100% फाइनेंस करना है। इसमें छात्रो की वर्ग के आधार पर स्कालरशिप देने की व्यवस्था बनाई गई है, जो अपने उच्च शिक्षा को आगे नहीं बड़ा सकते है या जिनका परिवार फ़ाइनेंशियली मज़बूत ना हो। इसमें OBC, EBC और DNT वर्ग के छात्रो को शामिल किया गया है और उनको उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्शाहन मिल सके।
यशस्वी योजना का लाभ किन कॉलेज को कवर करेगी?
यशस्वी योजना या PM Young Achievers Scholarship Scheme उन सभी इंस्टिट्यूट के छात्रो को इसका लाभ देगी जो मिनिस्ट्री ऑफ़ सोशल जस्टिस एंड इम्पोवरमेंट से अप्रूव होंगे। क्योकि यह योजना फाइनेंसियल ईयर 2021-22 से कार्यरत है, इसलिए उसके आगे के साल में जो भी छात्र यशस्वी योजना के लिए आवेदन देंगे उनको लाभ मिलेगा।
यशस्वी स्कालरशिप योजना में अगर आपने एक बार अपनी योग्यता साबित कर दी तो आपके पूरे कोर्स ख़त्म होने तक स्कालरशिप मिलती रहेगी। जिसमे छात्रो की फ़ीस की पूरी फंडिंग मिनिस्ट्री ऑफ़ सोशल जस्टिस एंड व्यूपोवर्मेंट करेगी। साथ ही छात्रों को यह भी ध्यान रखना होगा कि वह हर साल इसके लिए आवेदन करते है, रिन्यू करने की कंडीशन में भी।
यशस्वी योजना में कितनी स्कालरशिप मिलेगी? YASASVI Benefits:
PM Young Achivers Scholarship scheme केवल छात्रो को स्कालरशिप देकर उनकी उच्च शिक्षा को पूरा करवाने का है। इसलिए वो सभी स्टूडेंट जो OBC/EBC/DNT वर्ग से आते है वो सभी इसका लाभ ले सकते है उन कॉलेज में एडमिशन लेकर जिनको मिनिस्ट्री ऑफ़ सोशल जस्टिस एंड इम्पोवरमेंट ने नोटिफाई किया हो। आइये यशस्वी योजना से मिलने वाले स्कालरशिप के लाभ को समझे और यह कितना मिलेगा?
- अगर कोई छात्र किस प्राइवेट सेक्टर के कॉलेज में एडमिशन लेता है तो उस छात्र को 2 लाख रुपए तक कॉलेज की ट्यूशन फ़ीस और साथ में अगर कोई non – refundable चार्ज शामिल होंगे। इसके अलावा 3.72 लाख तक उन छतरो को स्कालरशिप प्रोवाइड कराई जाएगी, जो किसी प्राइवेट सेक्टर फ्लाइंग क्लब में कमेरिशियल पायलट ट्रेनिंग ले रहे हो।
- यशस्वी योजना में जिस भी छात्र को स्कालरशिप मिलेगी उस छात्र को महीने के 3000 रुपये दिये जायेगी उनके खर्च के लिए।
- यशस्वी (YASASVI Scheme) योजना आपको किताबें और स्टेशनरी के लिए 5000 रुपए अलग से उपलब्ध कराएगी। और यह सालाना होगा।
- यशस्वी योजना में हर छात्र को 45000 रुपए तक कोई भी लेटेस्ट कंप्यूटर या लैपटॉप उसका UPS ये सब कुछ दिया जाएगा। लेकिन यह पूरे कोर्स में केवल एक बार ही दिया जाएगा।
ध्यान देने वाली ज़रूरी बाते:
- यशस्वी योजना के तहत स्कालरशिप छात्रो को एडमिशन के तुरंत बाद मिल जाएगी और यह भी ध्यान रखा जाएगा कि छात्र ने क्लास लेना शुरू कर दिया है।
- वो सारे पेमेंट जो इंस्टिट्यूट को करने है वो भारत सरकार के द्वारा डायरेक्टली कर दिया जाएगा। जिसमें मुख्यत: ट्यूशन फ़ीस और वो सभी non-refundable चार्ज जुड़े होंगे।
- PM Young Achivers Scholarship Scheme में मिलने वाले अदर बेनिफिट जैसे की महीने का खर्च, बुक एंड स्टेशनरी, यह सभी के पैसे स्टूडेंट के खाते में डायरेक्ट डाल दिये जायेगे।
Eligibility क्या होगी यशस्वी योजना (YASASVI Scheme) के लिए?
यशस्वी योजना में अप्लाई करने के लिए कुछ नियम दिये गये है, जो भी छात्र इन नियमों के अंदर आता होगा उसको इस योजना से सारे लाभ मिलेगे :
छत्रो की योग्यता:
- यह योजना केवल OBC/EBC/DNT वर्ग के छात्रो के लिये बनाई गई है।
- यशस्वी योजना केवल उच्च शिक्षा की पड़ाई के लिए अप्लाई किया जा सकता है। यानी की 12वि या इंटरमीडिएट के बाद।
- कोई भी छात्र जो OBC/EBC/DNT/ वर्ग से आते है, YASASVI Scheme में अप्लाई कर रहे है तो ध्यान रहे कि उस छात्र के पूरे परिवार की सालाना इनकम 2.50 लाख से ज़्यादा ना हो। तब ही वो इस योजना का लाभ ले सकता है। इसके साथ ही यह भी ज़रूरी है कि छात्र किस की रिकमेंडेशन पर नहीं पूरी एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करके उस इंस्टिट्यूट में दाख़िला ले रहा है। अगर वह यह कंडीशन पूरा करता है तो आने वाले जो भी साल या सेमेस्टर बचे है उन सभी के लिए उसकी स्कालरशिप जारी कर दी जाएगी।
- यशस्वी योजना में एक बात और ध्यान देने वाली बात है कि अगर आपके 2 से ज़्यादा बच्चे है तो तीसरे बच्चे को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। अगर इस कंडीशन में आपके बच्चे या आप आते है तो जिस ही बच्चे के लिए यशस्वी योजना के द्वारा आवेदन दिया जा रहा है। उस बच्चे को इंस्टिट्यूट को एक ऑफ़िडेविट के द्वारा बताना होगा कि वह तीसरा बच्चा नहीं है।
सीट के आधार पर यशस्वी योजना का लाभ कैसे मिलेगा?
हर इंस्टीटूशन को कुछ स्लॉट दिये जयेगे यशस्वी स्कीम के तहत और उन स्लॉट के अनुसार भी जिन्होंने एडमिशन ले लिया है उनको इस योजना के तहत लाभ दिये जयेगे।और यह लाभ स्टूडेंट के नंबर और मेरिट के आधार पर होगा। आइये समझते है इसको:
- मान लीजिए कि किसी कॉलेज में 100% स्लॉट में केवल 40% स्लॉट ही भर पाया है। फर्स्ट ईयर के छात्रो में। इस अवस्था में बाक़ी के 40% स्लॉट आगे के ईयर वाले छात्रो में बाटा जाएगा। शर्त ये रहेगी की वह यशस्वी योजना के लिए योग्य हो। और दूसरे साल के छात्र में भी कुछ स्लॉट बच जाते है तो वह तीसरे साल के छात्रो को मिल जाएगा।
- हर कॉलेज में कोर्स के लिए 30% सीट लड़कियों के लिए रिज़र्व रखी गई है। अगर कोई भी सीट ख़ाली होती है तो उस साल की सीट लड़कों को आलोट कर दी जाएगी। और यह सब कुछ मेरिट के आधार पर होगा।
- साथ ही अगर कोई भी स्टूडेंट अपने करंट ईयर में फेल हो जाता है या किसी कारण से उसको अगले साल के लिए प्रमोशन नहीं मिलता है तो YASASVI Scheme टर्मिनेट कर दी जाएगी।
- ध्यान रखने वाली बात ये है कि इस योजना को OBC वर्ग के छात्रो के लिए प्रेफ़्रेंस पर बनाया गया है तो उनको प्रायोरिटी पर रखा जाएगा। तब जाकर सीट दूसरे वर्ग के छात्रों में बाटेगी।
- अगर किसी कॉलेज में 100% सीट आलोट हो जाती है और कुछ स्टूडेंट फिर भी बच जाते है तो उस कंडीशन में उन छात्रों की यशस्वी योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- 100% सीट भरने पर अगर किसी छात्र का नंबर सेम होता है तो उस अवस्था में उस छात्र को प्रेफ़्रेंस दी जाएगी जो छात्र की फ़ैमिली इनकम कम होगी।
- अगर कोई भी OBC/EBC/DNT स्टूडेंट सीट भरने की वजह से इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहा है तो वह दूसरी योजनावो में आवेदन कर सकता है। जिएसए Post – Matric Scholarship (PMS) जो की स्टेट गवर्नमेंट की तरफ़ से चलाई जाती है।
YASASVI योजना के लिए Online कैसे अप्लाई करे?
यशस्वी या फिर PM Young Achievers Scholarship Scheme के लिए हर स्टेप को बताया गया है आप उसको फॉलो कीजिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए:
- सभी छात्रों को उनका एप्लीकेशन नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर सबमिट करना होगा (NSP)। Click LINK
- ऑफिसियल वेबसाइट खोलने के बाद आपको New Registration पर क्लिक करना होगा।
- सभी नियम और शर्तों को मानने के बाद आपको क्लिक कर आगे प्रोसीड करना होगा।
- फिर आपको अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस स्टार्ट करना होगा YASASVI स्कीम के लिए।
ध्यान देने वाली ज़रूरी बाते :
सबसे ज़रूरी यह है कि आप ऑनलाइन तब ही अप्लाई कर पायेगे जब आपको कॉलेज allow करेगा:
- स्टूडेंट को सबसे पहले कॉलेज की तरफ़ से एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होगा। अगर वो फर्स्ट ईयर से यशस्वी स्कीम के लिए अप्लाई कर रहा है।
- एंट्रेंस एग्जाम हर कोर्स के लिए अलग अलग बनाये गये है। जिसको आप इस लिंक से चेक कर सकते है। Annexure-1 ।
- एग्जाम पास करने के बाद सभी छात्रों को नेशनल स्कालरशिप पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन देना होगा।
Scholarship Renewal की कंडीशन में
- अगर कोई भी स्टूडेंट अगले साल के लिए प्रमोट होता है या फिर वह अपना स्कालरशिप रिन्यू करना चाहता है। इस अवस्था में छात्र को कॉलेज से वेरिफ़्केशन करना होगा और यह डॉक्यूमेंट जारी करना होगा कि स्टूडेंट अगले साल के लिए प्रमोट हो चुका है।
Scholarship के दूसरे बेनिफिट:
- यशस्वी स्कालरशिप योजना में छात्र को 45000 रुपए तक लैपटॉप या कंप्यूटर ख़रीदने के लिए दिया जाता है। स्टूडेंट को यह पर्चसिंग पहले साल में ही करना होता है।
- ध्यान रखने वाली बात यह है कि आपको लैपटॉप या कंप्यूटर का बिल अपने स्कालरशिप एप्लीकेशन के साथ सबमिट करना होगा।
- इंस्टीटूशन में बिल सबमिट करने के बाद आप कॉलेज NSP को यह जानकारी दे देगा कि आपका बिल कितना है? और वह बिल आपके यशस्वी स्कालरशिप योजना में ऐड हो जाएगा।
YASASVI योजना के लिए Document:
अगर आप यशस्वी योजना के लिए अप्लाई करने जा रहे है तो इन सारे डॉक्यूमेंट को ज़रूर अपने पास रखे। वरना आपका स्कालरशिप एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकता है:
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- एजुकेशनल क्वालिफिकेशन मार्कशीट/सेटिफ़िकेट।
- इनकम सर्टिफिकेट जो की 6 महीने पुराना ना हो।
- निवश प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- अगर किसी तरह की डिसब्लिटी है तो उसका सर्टिफ़िफ़िकेट।
- बैंक अकाउंट की डेटेल्स
- एडमिशन के लिए एग्जाम की रैंक की फ़ोटोकॉपी
- कॉलेज की फ़ीस की सारी डिटेल। जो की कॉलेज वेरीफाई करता हो।
- बाक़ी कुछ डॉक्यूमेंट कॉलेज माँग सकता है तो उसके लिए भी तैयार रहिए।
इन सभी डॉक्यूमेंट को अगर आप रखते है तो आपको यशस्वी स्कीम के लिए आप्ली करने में दिक़्क़त नहीं आएगी।