2020 के बजट में टैक्स छुट को लेकर एक बहुत बड़ी अपडेट की गई है. जिससे माध्यम वर्ग के लोगो को काफी मदद मिलेगी. इस आर्टिकल में आप देखेगे की नयी टैक्स सिस्टम और पुराणी टैक्स सिस्टम में किस तरह से टैक्स लिया जा रहा है.
अगर आप न्यू टैक्स स्लैब के अनुसार इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते है, तो आपको टैक्स छुट की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा. तो आपको यह पता करना होगा की कौन सी टैक्स सिस्टम आपके लिए बेस्ट आप्शन होगा. क्योकि आप अगर रिटर्न फाइल करना चाहते है तो दोनों में से किसी भी आप्शन को चुन सकते है.
नीचे मैंने आपको कुछ उधारण के साथ समझाया है. इस उधारण से आपको यह साफ़ हो जायेगा की कौन सा टैक्स सिस्टम आपके लिए सही होगा.
Example:
अगर टैक्स पेयर की सालाना इनकम 5 लाख, 7 लाख, 10 लाख, 12 लाख और 15 लाख है तो आपको नयी और पुरानी टैक्स सिस्टम से किस तरह टैक्स छुट का दावा कर सकते है?
Table of Contents
2020 में नए बजट में टैक्स छुट किस तरह है ?
पहले आप वित्त मंत्री के द्वारा बताया गया टैक्स स्लैब देखिये. जो आपको 2020-21 के वित्त वर्ष में देना होगा.
2.5 lakh -5 lakh is 5%
5-7.5 lakh is 10%
7.5 lakh – 10 lakh is 15%
10 lakh – 12.5 Lakh is 20%
12.5 lakh – 15 lakh is 25%
Example:
अगर टैक्स पेयर की सालाना इनकम 5 लाख, 7 लाख, 10 लाख, 12 लाख और 15 लाख है तो आपको नयी और पुरानी टैक्स सिस्टम से किस तरह टैक्स छुट का दावा कर सकते है?
नई टैक्स स्लैब से कितना टैक्स देना होगा ?
यहाँ निसह 5 लाख से 15 लाख के इनकम पर टैक्स कैलकुलेट किया गया है.
अगर आपकी इनकम 5 लाख है
(कोई टैक्स नहीं)
अगर इनकम 7 लाख है
5% ऑफ़ 2.5 लाख (12,500)
10% ऑफ़ 2.5 लाख (25,000)
टोटल = 37,500 रूपए
अगर आपकी इनकम 10 लाख है ?
5% ऑफ़ 2.5 लाख (12,500)
10% ऑफ़ 2.5 लाख (25,000)
15% ऑफ़ 2.5 लाख (37,500)
टोटल = 75,000 रूपए
अगर आपकी इनकम 12 लाख है
5% ऑफ़ 2.5 लाख (12,500)
10% ऑफ़ 2.5 लाख (25000)
15% ऑफ़ 2.5 लाख (37,500)
20% ऑफ़ 2 लाख (40,000)
टोटल = 1,15,000 रुपये
अगर आपकी इनकम 15 लाख
5% ऑफ़ 2.5 लाख (12,500)
10% ऑफ़ 2.5 लाख (25000)
15% ऑफ़ 2.5 लाख (37,500)
20% ऑफ़ 2.5 लाख (50,000)
टोटल 1,87,500 रूपए
पुरानी टैक्स स्लैब विथ टैक्स रिबेट इन्वेस्टमेंट आप्शन
अगर आपकी इनकम 5 लाख है
(Nill Tax)
अगर इनकम 7 लाख है
5% ऑफ़ 2.5 लाख (12,500)
20% ऑफ़ 2 लाख (40,000)
टोटल = 52,500 रूपए
टैक्स छुट निवेश; 1.5 या 2 लाख
12,500 + 20%(50,000) = 22,500 रूपए
अगर आपकी इनकम 10 लाख है ?
5% ऑफ़ 2.5 लाख (12,500)
20% ऑफ़ 5 लाख (1 लाख )
टोटल = 1,12,500 रूपए
टैक्स छुट निवेश: 1.5 लाख या 2 लाख
12,500 + 20%(3 लाख) = 72 ,500 रूपए
अगर आपकी इनकम 12 लाख है
5% ऑफ़ 2.5 लाख (12,500)
20% ऑफ़ 5 लाख ( 1 लाख )
30% ऑफ़ 2 लाख (60,000)
टोटल = 1,72,500 रुपये
टैक्स छुट निवेश; 1.5 लाख या 2 लाख
12,500 + 1 लाख = 1,12,500 रूपए
अगर आपकी इनकम 15 लाख
5% ऑफ़ 2.5 लाख (12,500)
20% ऑफ़ 5 लाख ( 1 लाख )
30% ऑफ़ 5 लाख (1,50,000)
टोटल 2,62,500 रूपए
टैक्स छुट निवेश: 1.5 लाख या 2 लाख
12,500 + 1 लाख + 30% (3 लाख) = 2,02,500 रूपए
आपके लिए कौन सा बेस्ट आप्शन होगा?
आपके सामने सब कुछ साफ़ है. अगर आप 2020 के लिए टैक्स रिबेट लेना चाहते है तो दोनों के अपने फायदे है. अगर आप टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट कर रखे है तो पहले वाले आप्शन को चुने. और अगर आपने टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट नहीं कर रखे है तो आप के लिए न्यू टैक्स रेट्स बेस्ट आप्शन होगा.
अगर आपकी इनकम 15 लाख से ज्यादा है तो आपको न्यू टैक्स रेट्स का फायदा लेना चाहिए. अगर आपकी इनकम 10 लाख है तो आपको ओल्ड टैक्स रेट का फायदा लेना चाहिए. अगर टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट कर रखा है आपने .
अपने क्वेश्चन को निचे लिखे !
- अटल पेंशन योजना : प्रति माह 5 हजार का पेंशन का लाभ कैसे ले |नमसकर, दोस्तों आज हम आपको भारत सरकार की बेहद ही प्रचलित और अच्छी योजना के बारे मे बाताने जा रहे है| इस योजना का नाम प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना है. अगर आप अपने भविष्य को उजवल बनाना चाहते है तो आपको इस योजना मे निवेश करके लाभ ले सक्त्वे है. इस योजना का लाभ कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है. तो आइये दोस्तों हम इस पोस्ट मे आपको बतायेगे की आप कैसे इस योजना के तहद आप 5 हजार का प्रति माह लाभ कैसे ले सकते है. साथ – ही…
- एनएससी क्या है? | POST OFFICE NSE 2022 IN HINDI | ब्याज, बेनिफिट्स, टैक्स, निवेशनमस्कर, दोस्तों, आज हम बात करने वालें है नेशनल बचत पत्र के बारे मे जहा पर आप आसानी से आप अपना बचत कर सकते है. यह भारत सरकार की एक बचत योजना है, इस योजना मे 5 सालो के लिए निवेश होता है. NATIONAL SAVING CERTIFICATE 2022 के सभी महत्वपूर्ण बातो पर हम चर्चा करेगे. जितने भी इस योजना मे नियम और सर्ते है उसको हम करमवार जानने का प्रयास करेगे. जिससे आपको सारी जानकारी इस योजना के बारे मे मिल जाये. तो दोस्तों मे आशा करता हु की आपको यह…
- किसान विकास पत्र 2022 | KVP ब्याज दर, बेनिफिट्स, टैक्स इत्यादिनमस्कार, दोस्तों, आज हम बात करने वाले है की किसान विकास पत्र क्या है? आम लोगो को इससे क्या फायदा है? साथ – ही इसकी नुकसान की भी बात करेगे. किसान विकास पत्र की सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को जानने का प्रयास करेगे. KISAN VIKASH YOJNA के तहद आसानी से लोगो के पैसा डबल हो जाता है. ऐसे मे ये योजना आम लोगो के बीच बहुत प्रचलित है. मै आशा करता हु की इस पोस्ट को आप पूरा पढ़ेगे. अगर आपको पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर जरुर करे करे साथ – ही…
- फिक्स्ड डिपाजिट क्या है ? और फिक्स्ड डिपाजिट कैसे काम करता है ? फिक्स्ड डिपाजिट के बारे में सब कुछफिक्स्ड डिपाजिट क्या है ? क्या फिक्स्ड डिपाजिट से आमिर बना जा सकता है ? फिक्स्ड डिपाजिट में निवेश करने का सही तरीका है ? जाने फिक्स्ड डिपाजिट के बारे में सबकुछ
- ऑनलाइन सामान खरीदते समय की जाने वाली सबसे बड़ी गलतीक्या आप भी अमेज़न और फ्लिप्कार्ट से चल रही सेल में सामान खरीदना चाहते है तो इन बातो का रखे ध्यान वरना ये दोनों मिल कर आपको लुट लेगे
- क्या डिजिटल गोल्ड में निवेश करना सही है ? 5 बाते ध्यान रखे डिजिटल गोल्ड में निवेश से पहलेडिजिटल गोल्ड में निवेश करना आज कल लोग ज्यादा पसंद करते है क्योकि इसमें रख रखाव करने की कोई समस्या नहीं रहती पर क्या आपको डिजिटल गोल्ड में निवेश करना चाहिए? अगर आप करना चाहते है तो इन 5 बातो का जरुर ध्यान रखे
- Education Loan Vs Personal Loan | क्या एजुकेशन लोन की जगह पर्सनल लोन लेना सही होगाएजुकेशन लोन ले या पर्सनल लोन? पर्सनल लोन लेंगे तो कितनी ब्याज दरे देनी होगी ? क्या एजुकेशन लोन की जगह पर्सनल लोन लेना सही है ? किनते समय के लिए एजुकेशन लोन मिलता है ? क्या एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन में सामान समय होता है लोन को चुकाने के लिए ? इस तरफ के तमाम और प्रश्न सभी के मन में आते है | जब वह एजुकेशन लोन के लिए जाना चाहते है | एक फैक्ट की बात आपसे कहू तो कार लोन लेना एजुकेशन लोन लेने से काफी…
- जुलाई से बंद हुआ यह सब – आपके पर्सनल फाइनेंस पर पड़ेगा असरकोरोना वायरस महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने बहुत सारे अपडेट दिए थे. जिसमे गवर्नमेंट ने लोगो को बैंकिंग, योजनाये, बिमा, लोन की जा रही ई एम् आई, टैक्स से राहत जैसी कई सारी सुविधाए दी है | पर इन सब छुट की कुछ समय सीमा थी जो की अब समाप्त हो चुकी है | लेकिन कुछ चीजो में राहत अभी भी आपको दी जा रही है और कुछ में नहीं | अगर आप उनका ध्यान नहीं रखते है तो आपको पेनालिटी भी चुकानी पड़ सकती है | इसलिए आपको…
- फ्लोटिंग रेट सेविंग बांड क्या है जाने सबकुछ इसके बारे मेंफ्लोटिंग रेट सेविंग बांड रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से लांच किया गया है | इस बांड में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से फिक्स इंटरेस्ट रेट देने का वादा किया गया है | तो चलिए इसके बारे में हम पूरी जानकारी लेते है | हम इस आर्टिकल में फ्लोटिंग रेट सेविंग बांड की ब्याज दर, इसके काम करने का तरीका, इसके टैक्स देनदारी और भी बहुत कुछ जानकारी लेगे| फ्लोटिंग रेट सेविंग बांड फ्लोटिंग रेट सेविंग बांड रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से लांच की गई है…
- Excel sheet Calculator for compounding Interest Rate on EPF – EPF CalculatorHere is the full video that how it calculator work: Download From Here: How to calculate Compounding Excel Sheet Watch Here: I Hope it helps you comment below if any problem. 0 0 votes Article Rating
- किसान क्रेडिट कार्ड: कैसे बनता है किसान क्रेडिट कार्ड, 4% के ब्याज पर लोनकिसान क्रेडिट कार्ड सभी किसानो के लिए एक वरदान है| जैसा की आप सभी को पता है, किसान की वजह से ही आज हम अपने घरो में खाना देख पा रहे| इसलिए किसानो के लिए सरकार ने भी कुछ अपने तरफ से प्लान बना रखे है| उस्सी में है किसान क्रेडिट कार्ड| हम लोग इस लेख में जानेगे की किसान क्रेडिट कार्ड क्या है ? किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना ब्याज मिलता है? किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवा सकते है? किसान क्रेडिट कार्ड को क्यों लेना चाहिए? और इससे जुडे सारे…
- क्या आरोग्य सेतु ऐप सभी को डाउनलोड करना अनिवार्य है?हम सभी कोरोना वायरस से लड़ रहे है और हमारी सरकारों ने इस लोच्क्दोवं को जितना हो सके बेहतर बनाने की कोशिश की है| चाहे वो केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार | केंद्र सरकार ने हाल ही में एक एडवाइजरी जारी की है जिसमे यह कहा गया है की सभी को आरोग्य सेतु ऐप अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर के रखना है| वरना उसके खिलाफ कार्यवाही हो सकती है| आइये इस एडवाइजरी को समझते है की अगर आप आरोग्य सेतु ऐप नहीं डाउनलोड करते है तो किस तरह की…
- Reliance 53125 करोड़ के राईट इशू निवेशको के लिए खोलेगीहम सभी जानते है, रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड देश की सबसे बड़ी कंपनी है कैपिटल के लिहाज से | इस समय कंपनी ने पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने के लिए नए शेयर राईट इशू के जरीये अपने निवेशको के लिए खोलने का ऐलान किया है | इन शेयर की कीमत 53,125 करोड़ रूपए तक होगी| आइये जानते है कुछ और जानकारी इसके राईट इशू के बारे में RIL के बारे में | रिलायंस इंडस्ट्री पूरी तरीके से कर्ज मुक्त हो सकती है रिलायंस इंडस्ट्री ने कर्ज मुक्त होने की सुरुवात पहले…
- Franklin Templeton ने 6 Mutual Funds को किया बंद- Franklin Templeton India Fund QnAफ्रेंक्लिन इंडिया ने अपने 6 म्यूच्यूअल फण्ड को पूरी तरीके से बंद कर दिया है | सवाल ये आता है की इन्वेस्टर का क्या होने वाला है? वो अपने पैसे निकल पायेगे की नहीं ? फ्रेंक्लिन इंडिया आपके पैसो को कैसे लौटाएगा और यह निर्णय किस लिए लिया गया है? आइये जानते है ऐसे ही आपके सभी सवालो के जवाब फ्रंकिलिन तेम्प्लेतों इंडिया से जुड़े | फ्रेंक्लिन तेम्प्लेतों इंडिया ने इन 6 फण्ड को क्यों बंद किया? हम सभी को पता है की दुनिया कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रही…
- नरेन्द्र मोदी जी दे रहे है 15,000 रूपए सभी के खाते मेंकोरोना वायरस के चलते तरह तरह के राहत पैकेज आप सभी के लिए गवर्नमेंट ले कर आ रही है. और सेंट्रल गवर्नमेंट ने यह कहा भी है यह सारे राहत पैकेज 30 जून तक सभी के लिए लागू होंगे. चाहे वो किसान हो देश की महिला हो विकलांग हो या सरकारी या प्राइवेट नौकरी करने वाले हो. सभी के लिए इस राहत पैकेज में कुछ न कुछ है. लेकिन इसी बीच आपको ऐसे बहुत सारी खबरे देखने को मिल रही है. की केंद्र सरकार ने ये दे दिया और केंद्र सरकार…
- पोस्ट ऑफिस की सभी स्माल सेविंग स्कीम की ब्याज दरे हुई 1.4% तक कमपोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग स्कीम हमेसा से ही लोगो की पसंदीदा निवेशो में से एक रहा है. पर लगता है की इन सब पर पानी फिरने वाला है क्योकि पोस्ट ऑफिस ने अपनी स्माल सेविंग स्कीम पर ब्याज दरो में 1.4% तक कमी की है. यहाँ हम लोग पोस्ट ऑफिस की पुराणी और नयी ब्याज दरो को देखेगे और जानेगे की गवर्नमेंट कब और कैसे पोस्ट ऑफिस की ब्याज दरो को कम करती है या बदलती है? पोस्ट ऑफिस की सभी योजनावो की नयी ब्याज दरे निचे दिए गए टेबल…
- कोरोना वायरस के कहर से शेयर बाज़ार में कैसे बचे?कोरोना वायरस और बस कोरोना वायरस पूरी दुनिया इसके कहर से नहीं बच पाई है. लगभग 148 देश में इसका सीधा असर पडा है. कोरोना वायरस के कहर से शेयर बाज़ार भी नहीं बचा है. इसलिए हमे यह जानकारी होनी चाहिए की हमे किस तरह से शेयर बाज़ार में निवेश करना चाहिए? क्योकि शेयर बाज़ार में 13 मार्च 2020 को सदी सा सबसे बड़ा नेगेटिव फॉल देखना पड़ा है. जो कि 10% से ज्यादा रहा है. जिसकी वजह से शेयर बाज़ार को 45 मिनट का हाल्ट देखा गया था. फिर जब…
- Mutual Funds में 5000 रूपए कैसे निवेश करना चाहिए?म्यूच्यूअल फंड्स निवेश रेकरिंग investment के लिए एक बहुत ही बेहतरीन निवेश है. और यह बहुत जरुरी है जानना की अगर हमारे पास 5000 रूपए हर महीने निवेश करने के लिए उसे कैसे निवेश किया जाए म्यूच्यूअल फंड्स में? म्यूच्यूअल फंड्स निवेश क्या है? म्यूच्यूअल फंड्स में सिप क्या होता है? म्यूच्यूअल फण्ड का निवेश कैसे काम करता है? और म्यूच्यूअल फंड्स में 5000 रूपए की सिप किस तरह निवेश करे? इस तरह के किसी भी तरह के प्रश्न है तो यह आर्टिकल आपका सलूशन है. म्यूच्यूअल फंड्स क्या होता है?…
- Gold Investment: क्या सोना में निवेश करना अभी सही होगा?गोल्ड इन्वेस्टमेंट को लेकर हम सभी सोचते है की क्या यह सही समय है गोल्ड में निवेश करने का? गोल्ड में निवेश को धातु के निवेश में रखा गया है. और इस निवेश से पिछले एक साल में लोगो ने 20% से ज्यादा रिटर्न गेन किया है. अभी हाल ही में सोने की कीमत ने अपनी अधिकतम सीमा को छुवा है. यानी की गोल्ड की कीमत ४३,000 रूपए से ज्यादा हो चुकी है. गोल्ड का निवेश किसी भी देश के लिए एक एहम धातु है. जिस देश के पास गोल्ड का…
- LPG गैस की डीलरशीप कैसे मिलती है?एलपीजी गैस की डीलर शीप लेने से अच्छी कमाई की जा सकती है. कंपनी हर स्टेट और जिले के अनुसार डीलर शीप बाटने के लिए अखबारों और वेबसाइट पर ऐड चलाती है. आपको मै साफ़ कर दू की आप डायरेक्ट कही भी LPG गैस की डीलर शीप नहीं ले सकते है. आपको इन्तजार करना होगा की कब आपके इलाके का नाम आया है. यह आर्टिकल आपकी मदद करेगा की कैसे आप LPG गैस की डीलर शीप के लिए आवेदन कर सकते है? और क्या डॉक्यूमेंट लगेगे. और भी इससे जुडी सारी…
- पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड: 5 बाते जो कम ही लोग जानते है पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड के बारे मेंपब्लिक प्रोविडेंट फण्ड निवेश टैक्स छुट के साथ और भी बहुत सारे लाभ लेकर आता है. मै आपको उन्ही कुछ 5 बातो को बारे में बताऊंगा जो पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड में निवेश करने से पहले आपको पता होना चाहिए. आपको बता दू की पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड से जुड़े ये नियम बहुत कम ही लोगो को पता होंगे. आप भी मुझे कमेंट कर के जरुर बताइयेगा की कौन से नियम के बारे में आपको जानकारी थी और कौन से नियम के बारे में आपको इस आर्टिकल में पता चला है. पब्लिक प्रोविडेंट…
- Trading क्या होता है और ट्रेडिंग कैसे काम करता है ? शेयर बाज़ार हिंदी मेंशेयर मारकेट की सभी बेसिक जानकारी आपको यहाँ मिलेगी. आज मै आपको शेयर बाज़ार इन हिंदी में समझाऊंगा की ट्रेडिंग क्या होती है? शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग कैसे काम करता है? ट्रेडिंग करते समय किन एहम बातो का ध्यान रखना चाहिए? ट्रेडिंग करते समय प्रयोग में लाये जा रहे कुछ जरुरी शब्दों के बारे में भी जानेगे. अगर आपको किसी भी तरह की कही भी परेशानी आती है तो हमे कमेंट करके जरुर बताये. या आप हमारे सोशल मीडिया के अकाउंट पर विजिट कर डायरेक्ट सारे प्रशन हो पुछ सकते है….