कोरोना वायरस के चलते तरह तरह के राहत पैकेज आप सभी के लिए गवर्नमेंट ले कर आ रही है. और सेंट्रल गवर्नमेंट ने यह कहा भी है यह सारे राहत पैकेज 30 जून तक सभी के लिए लागू होंगे. चाहे वो किसान हो देश की महिला हो विकलांग हो या सरकारी या प्राइवेट नौकरी करने वाले हो. सभी के लिए इस राहत पैकेज में कुछ न कुछ है.
लेकिन इसी बीच आपको ऐसे बहुत सारी खबरे देखने को मिल रही है. की केंद्र सरकार ने ये दे दिया और केंद्र सरकार ने इस तरह की योजना लाँच की है. इस तरह की खबरे और चर्चा आम बात हो गई है.
एक न्यूज़ और चर्चा काफी जोरो से इस समय चलन में है की मोदी जी सभी नागरिको को 15,000 रूपए देने का ऐलान किया है. इस बात को लेकर काफी लोगो में उत्साह और इस तरह की योजना से होना भी चाहिए क्योकि रोज काम पर जाकर कमाई करने वालो के लिए यह काफी मुश्किल भरा समय है. अगर उनको इस तरह की योजना का लाभ मिल जाए तो उनके लिए बहुत मदद हो जाएगी.
पर क्या यह योजना सही है? यानि की नरेन्द्र मोदी जी ने क्या सच में इस तरह की योजना लोगो के लिए लांच की जिसमे वह सभी भारतीय नागरिको को 15,000 रूपए दे रहे है?
मै आपको बता दू की यह पूरी तरह से फेक न्यूज़ है और केंद्र सरकार या राज्य सरकार ने इस तरह की किसी भी योजना को लागु नहीं किया है.
यह फेक खबर इतनी चर्चा में है की सरकारी प्रेस को इसके बारे में एडवाइजरी जारी करना पड़ा. की सरकार इस तरह की किसी भी तरह की योजना का समर्थन नहीं करती है.
PIB Fact Check नाम से एक ट्विटर अकाउंट है जो की इस तरह की फ़ैल रही अफवाहों को अपनी तरफ से जाच करती है और लोगो को सही जानकारी देती है. आपको इस पेज को जरुर फॉलो करना चाहिए. निचे ट्वीट दिखाया गया है.
अगर आपको दिख रहा है तो इस PIB Fact Check पेज पर कुछ नंबर और ईमेल आई डी दी गई है अगर आपको किसी भी योजना को लेकर लगता है की यह फेक हो सकती है तो आप इस पेज पर दिए गए नंबर और ईमेल आई डी पर मेसेज छोड़कर इसकी जानकारी ले सकते है.
Whatsapp Number: 8799711259
Email ID: [email protected]
आप हमारे पेज को बुकमार्क भी कर सकते है, जिससे आपको इस तरह की अपडेट इस वेबसाइट पर मिल जाएगी.