एलपीजी गैस की डीलर शीप लेने से अच्छी कमाई की जा सकती है. कंपनी हर स्टेट और जिले के अनुसार डीलर शीप बाटने के लिए अखबारों और वेबसाइट पर ऐड चलाती है. आपको मै साफ़ कर दू की आप डायरेक्ट कही भी LPG गैस की डीलर शीप नहीं ले सकते है. आपको इन्तजार करना होगा की कब आपके इलाके का नाम आया है. यह आर्टिकल आपकी मदद करेगा की कैसे आप LPG गैस की डीलर शीप के लिए आवेदन कर सकते है? और क्या डॉक्यूमेंट लगेगे. और भी इससे जुडी सारी जानकारी. आपको जो भी विडियो दिया जाए वह आप पूरा देखे उन विडियो में आपको सब कुछ स्टेप से बताया गया है.
Table of Contents
कैसे और कहा मिलेगी LPG गैस की डीलर शीप ?
गैस की डीलर शीप लेने के लिए आपको धैर्य रखना होगा. जैसा की मैंने आपको ऊपर ही बताया की आपके छेत्र में कोई भी LPG कम्पनी अपने डीलर शीप बाटना चाहती है तो वह ऐड के माध्यम से उस एरिया के लोगो को बताती है. इसलिए आपको एक ऐसा माध्यम चाहिए जहा से आप सभी जगह की डीलर शीप को देख सके. इसलिए मैंने आपको अपनी एक विडियो दी है जिसमे आपको सारी जानकारी मिल जाएगी. कैसे और कहा आवेदन करना है LPG गैस की डीलर शीप लेने के लिए.
LPG गैस की डीलरशीप लेने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट देने पड़ते है?
यह बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी है. और आप इसको ध्यान से देखिये और समझिएगा. और मै आपको सलाह दूंगा की आपको यह सारे डॉक्यूमेंट अभी ही बनवा के रख लेने चाहिए. क्योकि आपको 7 दिनों के अन्दर यह सारे डॉक्यूमेंट कंपनी को भेजने होते है. आपको कौन – कौन से डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी, इसकी सारी जानकारी विडियो में दी है मैंने. इसलिए आप विडियो को पूरा देखिएगा. और जो भी जरुरी फॉर्म की लिंक है वो मैंने निचे दी है आप वह से सारे फॉर्म को डाउनलोड कर ले.
फॉर्म डाउनलोड करे
यह फॉर्म आपको सारे जरुरी फॉर्म देगा जो आपको जरुरत पड़ेगे अपनी LPG गैस की डीलर शीप लेने में. LINK