लाइफ इन्सुरांस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया 31 जनुअरी 2020 से अपने 19 से ज्यादा प्लान या पालिसी को बंद कर रही है. इन पालिसी में नॉन लिंक्ड प्लान्स और लिंक्ड प्लान्स सामिल है. आइये देखते है की कौन – कौन से प्लान बंद हो रहे है? और इन प्लान्स को लीक क्यों बंद कर रही है?
31 जनुअरी से बंद होने वाले LIC के प्लान्स और उनके टेबल नंबर.
जैसा की मैंने आपको बताया की LIC नॉन लिंक्ड और लिंक्ड दोनों ही प्लान्स को बंद कर रही है.
नॉन लिंक्ड LIC प्लान जो बंद हो रहे है:
प्लान नंबर 814: न्यू एंडोमेंट प्लान
प्लान नंबर 815: न्यू जीवन आनंद
प्लान नंबर 817: सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान
प्लान नंबर 820: नई मनी बैक योजना
प्लान नंबर 822: अनमोल जीवन 2
प्लान नंबर 830: लिमिटेड प्रीमियम एंडोमेंट प्लान
प्लान नंबर 832: न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान
प्लान नंबर 833: जीवन लक्ष्य
प्लान नंबर 834: जीवन तरुण
प्लान नंबर 836: जीवन लाभ
प्लान नंबर 839: भाग्य लक्ष्मी
प्लान नंबर 840: न्यू जीवन मंगल
प्लान नंबर 843: आधार स्तंभ
प्लान नंबर 844: आधार शिल्प
प्लान नंबर 845: जीवन उमंग
प्लान नंबर 847: जीवन शिरोमणि
प्लान नंबर 848: बीमा श्री
प्लान नंबर 851: माइक्रो बचत
LIC के यूनिट लिंक्ड प्लान जो 31 जनुअरी से बंद हो रहे है.
प्लान नंबर 835: न्यू एंडोमेंट प्लस
यह सारे प्लान है जो LIC 31 जनुअरी 2020 को बंद कर देगा.
इन प्लान्स के बंद होने के बाद LIC इससे दोबारा से लांच करेगा. इसलिए आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है. अगर आपने इनमे से किसी प्लान को ले लिया है या लेना चाहते है.
यूनिट लिंक्ड प्लान्स क्या होते है?
मुझे लगता है की आपको यह पता होना चहिये की यूनिट लिंक्ड प्लान्स क्या होते है? LIC अपने इन्सुरांस पालिसी के कुछ निवेश को शेयर बाज़ार में भी निवेश करती है. यानी वह LIC पालिसी जो आपका प्रीमियम लेती है और शेयर बाज़ार में भी निवेश करती है. इस तरह की हर पालिसी के नाम के साथ LIC यूनिट लिंक्ड लगाकर बेचता है. जिससे हर बिमा खरीदने वाले व्यक्ति को पता चल पाए की यह इन्सुरांस प्लान शेयर बाज़ार से लिंक्ड है.
Non-Linked Insurance पालिसी क्या होते है?
जैसा की मैने आपको यूनिट लिंक्ड LIC प्लान्स के बारे में बताया. ठीक उस्सी के विपरीत कोई भी LIC प्लान्स जो शेयर बाज़ार में आपका पैसा निवेश ना करता हो. वह LIC प्लान्स नॉन-यूनिट लिंक्ड प्लान्स होंते है.
Read More about LIC Plans and POlicy below.
- LIC के द्वारा बंद की जाने वाली पालिसी और उनके प्लान नंबर
- अपनी जीवन बिमा पालिसी को दुसरे पालिसी में कैसे पोर्ट करे जाने हिंदी में
- LIC ने शुरू किया पेंशन प्लान जीवन शांती आजीवन मिलेगी 1,92,000 रूपए सालाना इनकम