ITI MUTUAL FUND ने 27 जनुअरी 2020 से न्यू फण्ड ऑफर के तेहत ITI Small Cap Mutual Fund को लांच किया है. यहाँ हम लोग ITI Small Cap Mutual Fund का रिव्यु करेगे. क्या आप लोगो को आईटीआई Small Cap Mutual Fund में निवेश करना चाहिए? ITI Small Cap Mutual Fund में फण्ड मनेजर की निवेश रणनीति कैसी होगी ? और किसी इस NFO में निवेश करना चाहिए? और साथ ही मै आपको यह भी बताऊंगा की मै इसमें निवेश करूँगा की नहीं?
ITI Small Cap Mutual Fund
ITI Small Cap Mutual Fund, का निवेश पूरी तरह से इक्विटी निवेश पर आधारित होगा. इस फण्ड में उन्ही कंपनी में निवेश किया जायेगा जिनकी मारकेट कैप रैंकिंग 251 से शुरू होती है.
ITI Small Cap Mutual Fund फण्ड में SQL निवेश रणनीति है. इसका मतलब है की आपका पैसा जहा भी निवेश होगा पूरी फंडामेंटल एनालिसिस के साथ होगा. SQL निवेश का पूरा विवरण निचे है.
“S”: Margin of Safety,
“Q”: Quality of the business
“L”: Low Leverage.
ITI Small Cap Mutual Fund में निवेश कहा होगा?
ITI Small Cap Mutual Fund पूरी तरह से इक्विटी पर आधारित होगा. और इसका निवेश 90% इक्विटी में होगा जो की अधिकतम है. मिनिमम इक्विटी निवेश 65% शामिल होगा. बाकि इसमें डेब्ट और मनी मारकेट निवेश को भी सामिल किया जायेगा, जो अधिकतम 35% तक होगा.
ITI Small Cap Mutual Fund में मिनिमम कितना निवेश करना होगा?
ITI Small Cap Mutual Fund में मिनिमम 5000 रूपए निवेश करना होगा. और उससे ज्यादा का निवेश 1 रूपए के गुणात्मक में किया जा सकता है? इसमें एडिशनल निवेश की भी सुविधा मिलती है जो की 1000 रूपए मिनिमम है.
ITI Small Cap Mutual Fund का बेंचमार्क और फण्ड मनेजर ?
ITI Small Cap Mutual Fund का बेंच मार्क NIFTY Small Cap 100 TRI रखा गया है. यानि की इस फण्ड का निवेश इसी बेंचमार्क पर आधारित होगा.
ITI Small Cap Mutual Fund को दो फण्ड मनेजर की देख रेख में रखा गया है.
- Mr George Heber Joseph
- Mr Pradeep Gokhale
इन दोनों की फण्ड मनेजर को फण्ड को मैनेज करना का अच्हा अनुभव है. इस फण्ड का डिटेल रिव्यु यहाँ जरुर देखे. जहा मैंने इस फण्ड के बारे में पूरी जानकारी साझा की है.
- Mutual Funds में 5000 रूपए कैसे निवेश करना चाहिए?
- पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड Vs म्यूच्यूअल फंड्स
- Mutual Funds Vs Fixed Deposit in Hindi
- अपने पैसे को दोगुना कैसे करे ?
- Share Market vs Mutual Fund कहा से शुरू करे निवेश