गोल्ड इन्वेस्टमेंट को लेकर हम सभी सोचते है की क्या यह सही समय है गोल्ड में निवेश करने का? गोल्ड में निवेश को धातु के निवेश में रखा गया है. और इस निवेश से पिछले एक साल में लोगो ने 20% से ज्यादा रिटर्न गेन किया है. अभी हाल ही में सोने की कीमत ने अपनी अधिकतम सीमा को छुवा है. यानी की गोल्ड की कीमत ४३,000 रूपए से ज्यादा हो चुकी है.
गोल्ड का निवेश किसी भी देश के लिए एक एहम धातु है. जिस देश के पास गोल्ड का अधिकतम भंडार होगा, उस देश की इकॉनमी तेजी से बडती है. गोल्ड investment रिटेल इन्वेस्टर के लिए भी बहुत जरुरी निवेश है. और मुझे लगता है की गोल्ड में निवेश इस समय करना निवेशको के लिए फायदे का निवेश हो सकता है. ऐसा मै क्यों कह रहा आपको आगे समझ आएगा.
गोल्ड की अभी कीमत 25-02-2020 को 42,446 रूपए के करीब है. और जैसा की आप देख रहे है यह करीब 800 रूपए तक कम होगा है. और अगर आप इसकी अधिकतम कीमत से तुलना करते है तो यह करीब १२०० रूपए तक कम हुआ है. क्योकि गोल्ड की कीमत ने लगभग 43,500 रूपए का आकड़ा छुआ था.
गोल्ड में निवेश करने से आपको आने वाले कुछ महीने में अच्हा मुनाफा हो सकता है. गोल्ड के निवेश को ग्लोबल मारकेट का बादशाह माना जाता है. और इस समय इसकी डिमांड बड़ने वाली है. चीन के कोरोना वायरस को लेकर ग्लोबल मारकेट भी परेशान है. और इसका असर आप एशिया के शेयर बाज़ार से अंदाज़ा लगा सकते है और US स्टॉक एक्सचेंज से भी तुलना कर सकते है. जिससे यह साफ़ हो जाता है की ग्लोबल मारकेट में सोने के निवेश की मांग बड़ने वाली है. और मुझे लगता है की गोल्ड की कीमत आने वाले दिनों में 45,000 रूपए को छु सकती है. कई सारे विश्ग्यो का मानना है की गोल्ड में निवेश अभी के बाज़ार के हिसाब से सही है.
जरुरी बाते जो ध्यान रखियेगा सोने में निवेश से पहले
गोल्ड का निवेश हमेसा से लॉन्ग टर्म में अच्हा फायदा दिलाया है लोगो और अच्हे रिटर्न निकाल कर दिए है. ध्यान देने वाली बात यह है की अगर आप इस आर्टिकल को कुछ दिनों बाद पड़ रहे है और गोल्ड की कीमत में बदलाव है तो आप अपने एडवाइजर से बात कर निवेश करे. साथ है अगर गोल्ड की कीमत और कम हुई तो भी निवेश का मौका है हर तरह के बाज़ार में .
गोल्ड की कीमत बड़ने और घटने पर गौर करेगे तो आपको पता चलेगा की निवेशक गोल्ड के निवेश को तभी पसंद करते है जब बाज़ार की स्थिथि सही ना हो. यानी की बाज़ार की गिरावट के साथ गोल्ड की कीमत में बढोतरी होती है. और बाज़ार अगर सही चल्र रहा है तो गोल्ड की कीमत में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलता है.
मुझे उम्मीद है की गोल्ड investment को आप समझे होंगे अगर आपका कोई भी प्रश्न है तो कमेंट कर जरुर बताये.