हेलो इन्वेस्टर आप भी परेशान है मेरी तरह की अपने इमरजेंसी फंड्स को म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करना सही होगा ? तो चलिए जानते है की क्या सच में म्यूच्यूअल फण्ड, इमरजेंसी फंड्स के लिए सही आप्शन है ? और साथ ही मै आपको यह भी बताऊंगा की आप इमरजेंसी फंड्स के लिए कहा पर निवेश कर सकते है ? जो पर्सनली मै अपने पैसो को निवेश करने के लिए उसे करता हु |
Table of Contents
इमरजेंसी फंड्स क्या है?
सभी इन्वेस्टर को पता होगा की इमरजेंसी फंड्स क्या है ? और सभी के पास टेक्निकल परिभाषा होगी ! मै आपको सबसे आसान एक्सप्लेन करता हु : इमरजेंसी फंड्स का मतलब होता पैसा जिसकी मुझे और आपको भी कभी भी जरुरत पड़ सकती है , जिसे हम तुरंत उसे में ला सके |बाकि मै आपको बहुत कुछ बता के बोर नहीं करना चाहता |
इमरजेंसी फंड्स की जरुरत क्यों पड़ती है ?
देखिये इन्वेस्टर अगर आप इमरजेंसी फंड्स की जरुरत को नहीं समझेगे तब तक तो यह आपको क्लियर ही नहीं होगा की अपने इमरजेंसी फंड्स को मुतुअल्फ़ फंड्स में इन्वेस्ट करना चाहिए की नहीं ? इमरजेंसी फंड्स की जरुरत तब पद सकती है आपको जब आपकी नौकरी चली गई हो और आपको नयी नौकरी पाने में समय लगेगा और यहाँ समय 3 से 4 महीने हो सकते है | इमरजेंसी फंड्स की जरुरत तब पड़ती है जब हमे कोई हेल्थ इमरजेंसी पड़ जाए, जैसे की एक्सीडेंट हो गया घर का कोई सदस्य बीमार हो गया ऐसी बहुत सारी हेल्थ इमरजेंसी आ सकती है | मेरे ख्याल से आपको समझ में आया होगा की इमरजेंसी फण्ड क्यों जरुरी है और इसकी क्या जरुरत है ? निचे दी गई एक मेरी विडियो देखिये इससे आपको यह और बेहतरीन तरीके से समझ आ जायेगा |
लोग क्यों म्यूच्यूअल फण्ड को चुनते है इमरजेंसी फण्ड के लिए
इमरजेंसी फण्ड हम लाखो रूपए में रखते है और यह अधिकतर हमारे सेविंग अकाउंट में रहता है और हम सेविंग अकाउंट से मिलने वाले इंटरेस्ट रेट से संतुस्ट नही होते है | या ऐसे इन्स्तुर्मेंट जहा पर हम निवेश करते है बहुत ही कम ब्याज मिलता है | और हम सोचते है यहाँ तक की मै भी यहाँ सोचता था की क्यों ना आचे ब्याज एअर्ण किया जाए अपने इमरजेंसी फंड्स पर | इन सभी के लिए एक बेस्ट आप्शन निकलकर आता है हमारे पास इक्विटी या म्यूच्यूअल फंड्स |म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश कर के हम 10% से ज्यादा के ब्याज कमा सकते है |
क्या इमरजेंसी फण्ड के लिए म्यूच्यूअल फंड्स सही है?
फाइनली आप टॉपिक पर आ ही गए तो देखिये मै तो अपने पैसो को इमरजेंसी फण्ड के लिए म्यूच्यूअल फंड्स में इन्वेस्ट नहीं करूँगा | यह एक लाइन का आंसर है आप सभी के लिए “नहीं आपको नहीं करना चाहिए निवेश इमरजेंसी फण्ड के लिए म्यूच्यूअल फंड्स में” |
आइये जानते है की ऐसा मै क्यू कह रहा हु ? अगर आप इमरजेंसी फण्ड के कलेक्ट कर रहे है तो आपको मैने इसकी जरुरत ऊपर बताई है , एक बार मै आपको और याद दिलाना चाहूँगा | इमरजेंसी फण्ड आपकी इंस्टेंट जरुरत के लिए है | आपकी आपातकालीन स्तिथि में काम आने के लिए है |
इमरजेंसी फंड्स म्यूच्यूअल फंड्स के लिए मै इसलिए सुग्गेस्ट नहीं कर रहा क्योकि म्यूच्यूअल फंड्स इक्विटी लिंक्ड इन्वेस्टमेंट है | जिसमे आपका पैसा शेयर बाज़ार के उतार-चदाव पर निर्भर करता है | और आपका इमरजेंसी फण्ड पूरी प्लानिंग के साथ आपके आने वाली इमरजेंसी जरूरतों को पूरा करने के लिए होता है | और अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड में अपना पैसा रखते है और इमरजेंसी में उन पैसो की जरुरत पड़ती है तो आपको तीन दिन का समय लग सकता है | और अगर उस समय मार्किट डाउन होगा तो आपको अपने पूरे कैपिटल पर भी नुकसान सहना पद सकता है | और म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश हमेसा लम्बी अवधी का होना चाहिए ना की 5-6 महीने या किसी भी इमरजेंसी अवस्था के लिए | उम्मीद करता हु की आपको यह समझ आया होगा की क्या करना है आपको और मै क्यों नहीं म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करता हु और दुसरो को भी क्यों सलाह देता हु की इमरजेंसी फण्ड के लिए म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए |
इमरजेंसी फण्ड के लिए कहा निवेश करना चाहिए?
देखिये इमरजेंसी फण्ड की जरुरत आप सभी क्लियर हो ही गई है बार- बार एक ही बात नहीं करना चाहूँगा | आपको मै सलाह दूंगा की आप अपने सेविंग अकाउंट में रखे अपना कुछ हिस्सा इमरजेंसी फण्ड का और कुछ हिस्सा अपने बैंक के डिपाजिट स्कीम में रखिये | आपको डिसेंट इंटरेस्ट रेट से संतुस्ट रहना चाहिए जो की 3 से 7% तक ब्याज दे सकता है | बैंक के सेविंग और डिपाजिट स्कीम में आपको अपने डिपाजिट पैसो पर गारंटी भी मिलती है, 1 लाख रूपए तक | और आपकी इंस्टेंट जरूरतों को पूरा करने के लिए ये बेस्ट आप्शन हो सकते है | और मै आपको सलाह दूंगा की आप ऑनलाइन बैंकिंग करा ले जिससे की आप ऑनलाइन ही अपने डिपाजिट स्कीम से पैसा तुरंत निकल सके |