नमस्कर,
दोस्तों, आज हम बात करने वालें है नेशनल बचत पत्र के बारे मे जहा पर आप आसानी से आप अपना बचत कर सकते है. यह भारत सरकार की एक बचत योजना है, इस योजना मे 5 सालो के लिए निवेश होता है. NATIONAL SAVING CERTIFICATE 2022 के सभी महत्वपूर्ण बातो पर हम चर्चा करेगे. जितने भी इस योजना मे नियम और सर्ते है उसको हम करमवार जानने का प्रयास करेगे. जिससे आपको सारी जानकारी इस योजना के बारे मे मिल जाये.
तो दोस्तों मे आशा करता हु की आपको यह पोस्ट बहुत ज्यादा निवेश करने मे सहायता करेगा. तो दोस्तों आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर और कमेंट जरुर करे.
Table of Contents
1.एनएससी (NATIONAL SAVING CERTIFICATE) क्या है?
एनएससी (NATIONAL SAVING CERTIFICATE) एक भारत सरकार कि एक योजना है. जिसको हम बचत स्कीम के नाम से भी जानते है. जहा पर 5 सालो के लिए निवेश होता है. इस अकाउंट को आप पोस्ट ऑफिस या बैंक मे खोल सकते है और आप सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है.
2. एनएससी (NSC) ब्याज दर क्या है?
दोस्तों आपको NSE मे निवेश करने पर 6.8 % का ब्याज दर मिलेगा, जिसमे आपको 5 सालो के लिए आपको निवेश करना होगा.
3. NATIONAL SAVING CERTIFICATE कौन – कौन ले सकता है?
एनएससी आप ब्याक्तिगत रूप से या अधिकतम तीन लोगो के साथ मे ले सकते है. साथ ही अगर कोई नाबालिक है तो उसके अभिभावक के आधार पर उसको इस योजना का लाभ मिल सकता है.
4. एनएससी मे निवेश की सीमा
इस योजना मे न्यूनतम 1000 या 100 के गुणाक मे निवेश कर सकते है और अधिकतम की बात करे तो, इस योजना मे अधिकतम की कोई सीमा नही है.
5. इस योजना मे समय सीमा
एनएससी मे अधिकतम निवेश की समय सीमा 5 साल है, आप अपनी आवश्यकता के अनुसार इसे पहले भी ब्रेक कर सकते है. ब्रेक करने के लिए आपके पास कोई valid कारण होना चाहिए.
6. नोमोनी बनाने की सुविधा | Nomination Facility
रास्ट्रीय बचत पत्र मे आपको नोमानी बनाने का सुविधा मिलती है . निवेश के किसी कारण वश कुछ अनहोनी हो जाये तो उसका पैसा जो भी लीगल उतराधिकारी को मिल जाति है है.
7. स्थान्तर की सुविधा
Transfer of NSE account
रास्ट्रीय बचत पत्र निवेशक के मरजी से किसी के भी नाम पर स्थान्तर किया जा सकता है. इसके आलावा निवेशक के नही रहने पर जो भी लीगल उतराधिकारी होगा उसके नाम पर स्थान्तर कर दिया जाता है. अगर कोर्ट का ऑडर के आधार पर भी स्थान्तर किया जाता है.
8. रास्ट्रीय बचत पत्र अप्लाई कैसे करे.
रास्ट्रीय बचत पत्र अगर आप लेना चाहते है तो आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक जाना होगा और वहा पर आपको फॉर्म फिल करके समिट करना होगा. उस फॉर्म मे जो भी बेसिक जानकारी हो उसको भरना होगा जिसके आधार पर आपको रास्ट्रीय बचत पत्र मिल जायेगा.
आप इसे भी जरुर पढ़े