नमसकर,
दोस्तों आज हम आपको भारत सरकार की बेहद ही प्रचलित और अच्छी योजना के बारे मे बाताने जा रहे है| इस योजना का नाम प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना है. अगर आप अपने भविष्य को उजवल बनाना चाहते है तो आपको इस योजना मे निवेश करके लाभ ले सक्त्वे है. इस योजना का लाभ कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है. तो आइये दोस्तों हम इस पोस्ट मे आपको बतायेगे की आप कैसे इस योजना के तहद आप 5 हजार का प्रति माह लाभ कैसे ले सकते है. साथ – ही इस योजना की सभी तरह कि जानकरी इस पोस्ट मे आपको पढने को मिल जाएगी. तो दोस्तों मे आशा करता हु की आप इस पोस्ट को पूरा पढ़गे और इस योजना का लाभ लेगे.
Video Link:-
Atal Pension Yojna : के तहद आप 1000, 2000, 3000, 4000 और 5000 हजार तक पेंशन का लाभ ले सकते है. इस योजना मे आपको अपने छमता के हिसाब से निवेश करके आप लाभ ले सकते है. इस योजना का लाभ किसी भी सरकारी या निजी कार्य करने वाले लाभ ले सकते है.

इस योजना के तहद आप 60 के वर्ष मे पेंशन का लाभ ले सकते है.साथ ही आप मित्यु हो जाने पर आपको अपने नोमानी को 8 लाख की राशी मिल जाती है.
अटल पेंशन योजना मे निवेश करने का चार्ट उपर देख सकते है आप इसमे अपनी उम्र हिसाब से निवेश कर सकते है. इस योजना मे पेंशन को अपनी आवाश्यकता के अनुसार घटाया बढया जा सकता है.